(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

शिक्षा

डेविएट के 08 विध्यार्थियों का मल्टीनेशनल कंपनी ग्रेबी रिसर्च लिमिटिड में 7.00 लाख के वार्षिक पैकेज पे चयन

डिग्री पूर्ण होने से एक  वर्ष पहले हि कंपनी ने प्लेसमेंट ड्राइव  कर किया चयन

जालंधर (अरोड़ा) :- डेविएट के विभिन्न विभागों के 08 विध्यार्थियों को 7.00 लाख के पैकेज में मल्टीनेशनल कम्पनी ग्रेबी रिसर्च लिमिटिड के लिए चुना गया। ग्रेबी प्रमुख रूप से दूरसंचार, सेमीकंडक्टर, ऑटोमोबाइल, सॉफ्टवेयर, रसायन, जैव प्रौद्योगिकी, नेटवर्किंग, सामग्री विज्ञान और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्रों में काम करती है। चयनित विध्यार्थियों ने बताया कि कंपनी में उनका पद सॉफ्टवेयर डेवलपर और रीसर्च एनालिस्ट का होगा।उनका कार्य होगा कि उच्च  टेक्नोलॉजीज पर सर्च और इंवेंटर्स के साथ कंसल्ट करके पेटेंट्स फाइल करना। चुने गए छात्रों में नेहा, स्नेहा साक्षी, जागृति पराशर, जीनस प्रीत कौर, ध्रुव गुप्ता, गुरमनजीत कौर, दीक्षा और करण भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने प्लेसमेंट ड्राइव की तैयारी पहले से ही शुरू कर ली थी और उनके द्वारा कंपनी की जरूरतों के मुताबिक टेक्निकल और एनालिटिकल स्किल्स सीखने के लिए विशेष प्रयास किया गया था। कंपनी ने कठिन ऑनलाइन टेस्ट, कोडिंग टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, टेक्निकल और एचआर इंटरव्यू के बाद छात्रों को चुना है। डेविएट के प्राचार्य डॉ. संजीव नवल ने चुने गए विद्यार्थियों  को उनकी सफलता पर बधाई  दी और भविष्य के सभी प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।' उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि वह हमेशा प्लेसमेंट को लेकर जुनूनी रहे हैं और उन्हें उद्योग के लिए तैयार करने के लिए विशेष प्रयास किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि चयनित विद्यार्थियों की सफलता डीएवी प्रशासन की कड़ी मेहनत और अपने छात्रों को सर्वोत्तम संभव एक्सपोजर प्रदान करने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है, ताकि वे अपनी पहचान बना सकें। उन्होंने ट्रेनिंग और प्लेसमेंट विभाग के प्रमुख विश्व कपूर, रतीश भारद्वाज और फैकल्टी को भी बधाई दी, जिन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और उनसे अच्छा काम जारी रखने का आग्रह किया।

एपीजे स्कूल, महांवीर मार्ग, जालंधर ने हाल ही में ऐमयूऐन 2.0 में बेस्ट स्कूल अवार्ड जीता

जालंधर (अरोड़ा) :- पिछले दिनों में विद्यार्थियों को शिक्षा, पब्लिक स्पीकिंग, डिबेट, आलोचनात्मक विचार, टीम काम, भाषण देने कौशल, और नेतृत्व जैसे गुणों का विकास करने के लिए ऐमयूऐन 2.0 सम्मेलन में कैमब्रिज इंटरनेशनल स्कूल (कौ-ऐड) न्यू बरांडरी, जालंधर में भाग लेने का मौका मिला। इस सम्मेलन में लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया। एमयूऐन एक ऐसा मंच है जो छात्रों में पब्लिक स्पीकिंग, वाद-विवाद, साहित्य, टीम काम, भाषण देने की कला, और नेतृत्व जैसे गुणों का विकास करता है। एपीजे स्कूल, महांवीर मार्ग, जालंधर के 21 छात्रों ने अध्यापक मनीष मल्होत्रा के मार्गदर्शन में उत्साहपूर्वक भाग लिया। मनीष मल्होत्रा को कैमब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य मेंटर ऑफ ऐमयूऐन नियुक्त किया गया। छात्रों ने कैमब्रिज ऐमयूऐन 2.0 में स्कूल के लिए 'बेस्ट स्कूल अवार्ड' जीता। छात्रों ने अध्यापक मनीष मल्होत्रा के मार्गदर्शन में निम्नलिखित पुरस्कार प्राप्त किए:

हुनर प्रसरीचा को यूनाइटेड नेशन इकॉनॉमिक और सोशल कौंसिल के लिए 'बेस्ट डिलीगेट' का पुरस्कार।

प्रीअंबिका बेरी को इंटरनेशनल प्रेस के तहत 'बेस्ट रिपोर्टर' का पुरस्कार।

ओम झांझी को G20 के लिए 'बेस्ट डिलीगेट' का पुरस्कार।

आदित्य एंग्रीश  को इंटरनेशनल प्रेस से 'स्पेशल मेंशन' का सम्मान।

इनाया जलोवा ने इंटरनेशनल प्रेस से 'ऑनरेबल मेंशन' करके सम्मानित किया गया।

आदित्य  कोचर, उर्वशी राठौर, और श्रेया गर्ग को यूएन सिक्योरिटी कौंसिल द्वारा 'स्पेशल रिसीव' मेंशन करके सम्मानित किया गया। एपीजे स्कूल महावीर मार्ग की प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा ने छात्रों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि एपीजे के छात्र हर मंच पर अपने आप को काबिल साबित करते हैं और शानदार जीत हासिल करते हैं।

दर्शन अकादमी में करवाया गया गजलों का काव्य सम्मेलन

जालंधर (कूलविन्दर) :- प्रधानाचार्य दिनेश सिंह की अध्यक्षता में दर्शन अकादमी जालंधर में दयाल पुरुष संत दर्शन सिंह जी की लिखी गई गजलों और कविताओं का वाचन कराया गया। प्रतियोगिता को कई श्रेणियों में कराया गया, जिसमें नर्सरी से लेकर बारहवीं कक्षा के वि‌द्यार्थियों ने भाग लिया। प्री० प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों ने नैतिक मूल्यों व अन्य शीर्षक की छोटी कविताएं सुनाई, जबकि पहली कक्षा से लेकर बारहवीं तक के बच्चों ने संत दर्शन सिंह जी महाराज की लिखी गजल सुनाई। विद्यार्थियों के अलावा इस प्रतियोगिता में विद्यालय के शिक्षक, तथा अभिभावकों ने भी भाग लिया। सभी प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार चुने गए। पुरस्कारों को चुनने तथा निर्णय देने के लिए विशेष रूप से प्रो. रजनीश खन्ना मन्जू शर्मा तथा शशिबाला को आमंत्रित किया गया। सभी प्रतिभागियों ने बड़े ही सुंदर ढंग से गजलों को गाकर पुरस्कार जीता। विजेताओं को शील्ड तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य दिनेश सिंह ने आए हुए अतिथियों (जजों) को स्मृति-चिह्न देकर उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर एल. एम. सी० सदस्य दीपक जौड़ा भी उपस्थित रहे।

एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल का वैदिक प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन

जालंधर (अरोड़ा) :- एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं द्वारा प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के प्रोत्साहनात्मक दिशा-निर्देशन में गुरु विरजानन्द गुरुकुल महाविद्यालय, करतारपुर द्वारा आयोजित 53वें वार्षिक महोत्सव में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे - संस्कृत सुलेख लेखन, संस्कृत समूह गीत गायन, वैदिक भजन एवं वैदिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक प्रतिभाािगता करते हुए उल्लेखनीय स्थान हासिल किया जो कि कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के अन्तर्गत आयोजित की गई, जिसमें हमारी संस्था की छात्राओं ने पूरी कर्मठता व परिश्रम के साथ प्रदर्शन किया। वैदिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में गुनप्रीत व हरमन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं वैदिक भजन गायन प्रतियोगिता जो कि देश भक्ति, आर्य समाज एवं स्वामी दयानंद से संबंधित विषयों पर हमारी संस्था की छात्राओं सुकृति मिगलानी, महक बैंस, हरगुण, मधु, रिया और कशिश ने सर्वजनों  के मन को मोह लेने वाला भजन गायन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विजित छात्राओं को संस्था की समृद्ध विरासत को कायम रखने हेतु बधाई दी एवं भविष्य में भी इसी तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। डॉ. सीमा मरवाहा, डीन अकादमिक एवं स्कूल कोआर्डिनेटर ने विजित छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की वैदिक प्रतियोगिताएं छात्राओं को उनकी परंपराओं, मूल्यों एवं संस्कृत से जोड़ती है और उनमें आर्यव्रत की भावनाओं का संचार करती है। उन्होंने छात्राओं को बढ़-चढक़र वैदिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां द्वारा नवरात्रि भोजन व मल्टीमीडिया पर कार्यशालाओं आयोजन

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां ने  इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी विभाग के विद्यार्थियों के लिए 'मल्टी मीडिया' पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। रिसोर्स पर्सन प्रेम प्रकाश (वीडियो एडिटर तथा वीएफएक्स आर्टिस्ट, टेॅक कैड कंप्यूटर एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड) थे। इस सत्र में मुख्य रूप से ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग, 3डी एनिमेशन व वीडियो एडिटिंग शामिल थी। सत्र ने प्रतिभागियों को मल्टीमीडिया की दुनिया में गहराई से उतरने और इसकी रचनात्मक क्षमता का पता लगाने के लिए एक व्यापक मंच प्रदान किया। विद्यार्थियों ने मल्टीमीडिया टूल्स और सॉफ्टवेयर के बारे में भी सीखा। सत्र में राहुल जैन (डिप्टी डायरेक्टर स्कूल्स एंड कॉलेजिज़), पुनीत कुमारी (एचओडी आईटी) तथा शिक्षण संकाय के सदस्यों ने भी भाग लिया। इसके अतिरिक्त नवरात्रि उत्सव मनाने के लिए, स्कूल ऑफ़ होटल मैनेजमेंट ने अपने विद्यार्थियों के लिए 'नवरात्रि फूड' पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। शिक्षण संकाय के सदस्यों में से एक, शेफ माणिक बसरा ने विद्यार्थियों को भुनी हुई मूंगफली चाट, मसाला मखाना, केले के चिप्स के साथ कटलेट, आलू पनीर की सब्जी, व्रत की पूरी और साबूदाना खीर बनाने के लिए प्रेरित किया। शेफ ने नवरात्रि भोजन के सांस्कृतिक महत्व और इस व्यंजन में उपयोग किए जा सकने वाले विभिन्न मसालों, जड़ी-बूटियों और सामग्रियों के बारे में बताया। विद्यार्थियों को व्रत के दौरान बनाए जा सकने वाले असंख्य और नए-नए व्यंजनों का अनुभव मिला। पर्यवेक्षित मार्गदर्शन के तहत अपना हाथ आजमाने वाले विद्यार्थियों के लिए इंटरैक्टिव सत्र एक दिलचस्प अनुभव लेकर आया। होटल मैनेजमेंट के एचओडी गगनदीप हंपल ने शेफ मेंटर और विद्यार्थियों के संयुक्त प्रयासों की सराहना की और बधाई दी। राहुल जैन (डिप्टी डायरेक्टर स्कूल्स एंड कॉलेजिज़) ने योग्य उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र दिए। यह कार्यशाला पूरी तरह सफल रही।

पी.सी.एम.एस. डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर जीएनडीयू सी-जोन यूथ फेस्टिवल में डिवीजन बी में प्रथम स्थान के साथ चैंपियन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर ने शैक्षणिक और पाठ्येतर गतिविधियों में उत्कृष्टता के उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर, 2023 तक अमृतसर के जीएनडीयू परिसर में जीएनडीयू द्वारा आयोजित जीएनडीयू सी-जोन यूथ फेस्टिवल के बी डिवीजन में लगातार तीसरी बार समग्र ट्रॉफी जीती। कठिन प्रतिस्पर्धा को पार करते हुए और क्षेत्र में अनुभवी दावेदारों को पछाड़ते हुए, पीसीएम एस.डी. कॉलेज के छात्रों ने विभिन्न आयोजनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके खुद को प्रतिष्ठित किया है। यह उपलब्धि न केवल शैक्षणिक कौशल बल्कि आंतरिक और रचनात्मक प्रतिभाओं के पोषण के लिए कॉलेज की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो व्यक्तित्व के समग्र विकास पर जोर देती है। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, और प्रबंध समिति के अन्य सम्मानित सदस्य और प्राचार्य प्रो. डॉ. पूजा पराशर ने उपलब्धि हासिल करने वालों को उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने विश्वविद्यालय के युवा महोत्सव कार्यक्रमों में छात्रों को उत्साही भागीदारी के लिए तैयार करने में उनके समर्पण के लिए कॉलेज में विभिन्न युवा महोत्सव टीमों के प्रभारियों की भी सराहना की।

के.एम.वी. में जनरल मोहन सिंह की पुस्तक 'दि हिस्ट्री ऑफ दि इंडियन नेशनल आर्मी सोल्जरस कंट्रीब्यूशन टू इंडियन इंडिपेंडेंस' हुई रिलीज़

सुलझे अंदाज में लिखी गई यह पुस्तक युवाओं के लिए देशभक्ति का एक महत्वपूर्ण स्रोत: श्री चंद्र मोहन, प्रधान, आर्य शिक्षा मंडल

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा आयोजित हुए एक विशेष सेमिनार के दौरान जनरल मोहन सिंह की पुस्तक 'दि हिस्ट्री ऑफ दि इंडियन नेशनल आर्मी सोल्जरस कंट्रीब्यूशन टू इंडियन इंडिपेंडेंस पुस्तक को रिलीज़ किया गया. इस अवसर पर श्री चंद्र मोहन, प्रधान, आर्य शिक्षा मंडल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. डॉ.रौनकी राम, शहीद भगत सिंह चेयर प्रोफेसर ऑफ़ पोलिटिकल साइंस, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ ने कीनोट स्पीकर के रूप में शिरकत की जबकि प्रोग्राम की अध्यक्षता प्रो. चमन लाल के द्वारा की गई. इसके साथ ही इस अवसर पर डॉ. सतपाल गुप्ता, मेंबर, के.एम.वी. मैनेजिंग कमेटी के अलावा सुरेंद्र कुमारी कोचर, चिरंजी लाल, देशभगत यादगार हॉल इत्यादि भी मौजूद रहे. सभी अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने अपने संबोधन में पुस्तकों को ज्ञान,बदलाव एवं मनुष्य को आगे बढ़ने के लिए दिशा प्रदान करने का एक मजबूत आधार बताया. जनरल मोहन सिंह की पुस्तक के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह भारत के स्वतंत्रता संग्राम में इंडियन नेशनल आर्मी के सैनिकों द्वारा किए गए अमूल्य योगदान का गहन और व्यापक शोध को प्रस्तुत करती है तथा भारत की स्वतंत्रता की राह से जुड़ी ऐतिहासिक कहानियों में एक महत्वपूर्ण योगदान होने के साथ-साथ आई.एन.ए. सैनिकों के साहस और समर्पण के बारे में जानकारी का एक महत्वपूर्ण स्रोत है. मुख्य अतिथि चंद्र मोहन ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जनरल मोहन सिंह के द्वारा स्थापित की गई इंडियन नेशनल आर्मी के बारे में बात करते हुए उनकी इस पुस्तक में दी गई जानकारी को इतिहास का एक अनिवार्य हिस्सा बताया. उन्होंने कहा कि बेहद सुलझे हुए अंदाज़ में लिखी गई इस पुस्तक में इंडियन नेशनल आर्मी के सिपाहियों की समझदारी एवं देशभक्ति युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है. कीनोट स्पीकर डॉ. रौनकी राम ने पुस्तक और आज के संदर्भ में इसकी प्रासंगिकता पर विद्वत्तापूर्ण दृष्टिकोण प्रदान किया. उनके ज्ञानवर्धक संबोधन ने देश की नियति और उनकी स्थायी विरासत को आकार देने में आई.एन.ए. सैनिकों की भूमिका पर प्रकाश डाला और कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के संपूर्ण आकार में इंडियन नेशनल आर्मी की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है.  प्रोग्राम के अध्यक्ष प्रो. चमन लाल ने अपने संबोधन के दौरान भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के कम ज्ञात पहलुओं पर प्रकाश डालने के लिए इस पुस्तक के रूप में जनरल मोहन सिंह के प्रयासों की सराहना की और साथ ही कहा कि कन्या महा विद्यालय जैसी राष्ट्रवादी संस्था में ऐसी महत्वपूर्ण पुस्तक का विमोचन भारत की समृद्ध ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित  करने एवं इसके प्रचार और प्रसार के लिए बेहद कारगर साबित होगा. मैडम प्रिंसिपल ने इस प्रोग्राम की सफल आयोजन पर समूह आयोजक मंडल के द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की।

डीएवी कॉलेज जालन्धर ज़ोनल यूथ फेस्टिवल-2023 में सेकंड रनर अप रहा

जालंधर (अरोड़ा) :- गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ज़ोनल यूथ फेस्टिवल-2023 सी-ज़ोन में डीएवी कॉलेज जालन्धर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सेकंड रनर अप रहा। इस ज़ोनल यूथ फेस्टिवल में 36 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें डीएवी कॉलेज ने 27 प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए कविशरी व वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, भांगडा, कोलाज, भाषण, कविता उच्चारण, स्किट, मिमिक्री में द्वितीय स्थान तथा तबला वादन, क्ले मोडलिंग, माइम, ग्रुप सॉन्ग, फोक सॉन्ग, वेस्टरेन इंस्ट्रूमेंटल सोलो में तृतीय स्थान हासिल करके 46 अंकों के साथ सेकंड रनर अप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने इस शानदार उपलब्धि पर टीम ईएमए और छात्रों को बधाई प्रेषित की।

इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. सलिल कुमार उप्पल ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सांकृतिक गतिविधियों में विद्यार्थियों की प्रतिभागिता उनके सर्वपक्षीय विकास में सहायक है। उन्होंने इस उपलब्धि को टीम वर्क बताते हुए कहा कि टीम ईएमए की दृढ़ता, लग्न, निष्ठा तथा विद्यार्थियों की प्रतिभा, कड़ी मेहनत, समर्पण भावना के कारण ही यह मुकाम हासिल हो पाया है। उन्होंने भविष्य में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया और डीन, ईएमए डॉ. राजन शर्मा व उनकी पूरी टीम के सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा की। डीन, ईएमए डॉ. राजन शर्मा ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि डीएवी कॉलेज हमेशा ही विद्यार्थियों को बेहतरीन मंच प्रदान करता है ताकि विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार आ सके। यही प्रतिभाशाली विद्यार्थी सफलता के शिखर पर पहुँच कर संस्था का नाम रोशन करते है। यह सफलता विभिन्न संकाय सदस्यों ईएमए समन्वयक डॉ. मानव अग्रवाल, ईएमए समन्वयक डॉ. कवलजीत सिंह, ईएमए समन्वयक प्रो. निधि, ईएमए समन्वयक डॉ. विनोद बिश्नोई, डांस टीम प्रभारी प्रो. सुखदेव सिंह रंधावा, साहित्यिक टीम के प्रभारी डॉ. दिनेश अरोड़ा, संगीत टीम के प्रभारी डॉ. राजन शर्मा, ललित कला टीम के प्रभारी प्रो. पूजा शर्मा, थिएटर टीम के प्रभारी डॉ. साहिब सिंह, प्रो. बलविंदर सिंह, डॉ. किरणदीप कौर, प्रो. गीतिका, डॉ. कपिला, डॉ. अभिनय ठाकुर, डॉ. ऋचा नांगला, डॉ. मनप्रीत कौर, प्रो. गुरजीत सिंह, डॉ. गुरजीत कौर, डॉ. अमनदीप कौर, प्रो. हीना अरोड़ा, प्रो. पंकज बग्गा, डॉ. सुभम कपिल, प्रो. रीना, प्रो. मोनिका गुप्ता, प्रो. अनीशा, प्रो. साहिल व छात्र-छात्राओं के सहयोगात्मक प्रयासों से हासिल हुई।

सेंट सोल्जर स्कूल भोगपुर ने जीती इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट की ओवरआल ट्रॉफी

3 दिवसीय स्पोर्ट्स मीट में छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा करवाई गई तीन दिवसीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट सफलतापूर्व सम्पन्न हुई। जिसमें बास्केटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, खो-खो के टूर्नामेंट करवाए गए जिनमें सेंट सोल्जर के 19 स्कूलों जैसे मास्टर गुरबंता सिंह मार्ग, मान नगर, मॉडल हाउस, करतारपुर, फगवाड़ा, टांडा, भोगपुर, लद्देवाली, अर्जुन नगर, नया नांगल, न्यू डिफेन्स कॉलोनी, गीता कॉलोनी, जालंधर-अमृतसर बाईपास के पास, सिल्वर कुंज लुधियाना, लक्ष्मी एन्क्लेव, ऊना रोड होशियारपुर, गढ़दीवाल, चब्बेवाल, नकोदर, माहिलपुर आदि स्कूलों के खिलाडियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। स्पोर्ट्स मीट के परिणाम निकाले गए जिसमें छात्रों को सम्मानित करने के लिए ग्रुप की वाईस चेयरपर्सन चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई जिनका स्वागत मैनेजिंग डायरेक्टर करनल आर.के खन्ना, प्रिंसिपल रीना अग्निहोत्री द्वारा किया गया।

परिणामों में सेंट सोल्जर की ब्रांचों जिनमें बैडमिंटन (लड़कों में) गढ़दीवाला ने पहला, ऊना रोड होशियारपुर ने दूसरा, जालंधर-अमृतसर बाईपास स्थित ब्रांच ने तीसरा, (लड़कियों में) टांडा ने पहला, भोगपुर ने दूसरा, लक्ष्मी एन्क्लेव (होशियारपुर) ने तीसरा, बास्केटबॉल में जालंधर-अमृतसर बाईपास स्थित ब्रांच ने पहला, न्यू डिफेन्स कॉलोनी ने दूसरा, माहिलपुर ने तीसरा, खो-खो में भोगपुर ने पहला, टांडा ने दूसरा, जालंधर-अमृतसर बाईपास स्थित ब्रांच ने तीसरा, वॉलीबॉल में भोगपुर ने पहला, मान नगर ने दूसरा, टांडा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया और भोगपुर स्कूल ने ओवरआल जीती साथ ही टांडा और जालंधर-अमृतसर बाईपास स्थित ब्रांच ने ओवरआल में दूसरा स्थान प्राप्त किया। वाईस चेयरपर्सन चोपड़ा ने विजय रही टीमों को सम्मानित करते हुए सभी खिलाडियों की सराहना की और उन्हें ज्यादा से ज्यादा खेलों में भाग लेने के लिए कहा। उन्होंने खिलाडियों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर उनके लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में यूनाइटेड इंडिया 2023 के साथ भारत की विविध संस्कृतियों का मनाया गया जश्न

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने एक अंतर-विभागीय सांस्कृतिक उत्सव "यूनाइटेड इंडिया 2023" का आयोजन किया। भारत के विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले 11 संगठनों ने इस भव्य उत्सव में भाग लिया, जिसमें भारत की समृद्ध और विविध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन किया गया। सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्चर ने केरल का क्ल्चर प्रस्तुत किया, सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ने मॉडलों, वास्तविक जीवन की प्रतिकृतियों, नृत्य, वेशभूषा और स्वादिष्ट व्यंजनों का उपयोग करके महाराष्ट्र का शानदार ढंग से प्रतिनिधित्व किया।

इस सांस्कृतिक उत्सव का मुख्य फोकस छात्रों की उत्साही भागीदारी थी जिन्होंने उत्साहपूर्वक अपने चुने हुए राज्यों के अनूठे पहलुओं को प्रस्तुत किया। उनकी कड़ी मेहनत, रचनात्मकता और समर्पण वास्तव में सराहनीय था। कार्यक्रम का समापन विजेताओं की घोषणा के साथ हुआ, फैशन डिजाइन विभाग ने उत्तर प्रदेश के चित्रण के लिए पहला स्थान जीता, होटल और पर्यटन प्रबंधन विभाग ने ओडिशा के प्रतिनिधित्व के लिए दूसरा स्थान हासिल किया। सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ने महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हुए सफलतापूर्वक तीसरा स्थान हासिल किया।

इस अवसर पर सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी, को-चेयरपर्सन परमिंदर कौर; प्रबंध निदेशक डा. मनबीर सिंह, वाइसचल चेयरमैन हरप्रीत सिंह; कोर टीम सदस्य तनिका चन्नी, अनुसंधान एवं नियोजन निदेशक डॉ. धामी,  संकाय सदस्य और उत्साही छात्र उपस्थित थे। सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यूनाइटेड इंडिया 2023 ने हमारे देश की संस्कृति को प्रदर्शित किया। वह भारत को अद्वितीय बनाने वाली और विविधता में एकता का उदाहरण पेश करने वाली विविध संस्कृतियों का जश्न मनाने में छात्रों के उत्साह और समर्पण देख के ख़ुशी ज़ाहिर की।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar