(Date : 29/March/2424)

(Date : 29/March/2424)

के.एम.वी. का सुप्रसिद्ध तथा बेहद प्रतीक्षित बहुरंगी फैशन फिएस्टा सुकृति-24 31-03-2024 को होगा आयोजित | के.एम.वी. की छात्राओं ने भारत में साइकोलॉजी के क्षेत्र में रोजगार की अवसरों के बारे में जाना | वरुनिधि कोचिंग अकादमी में किया गया एनुअल अवॉर्ड सेरेमनी 2023–2024 का आयोजन | संस्कृति केएमवी स्कूल मे वार्षिक परीक्षा परिणाम सत्र 2023-24 | डीएवी कॉलेज जालंधर में रोजगार कौशल पर चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन |

शिक्षा

डिप्स कॉलेज में विद्यार्थियों को पौष्टिक आहार के लिए किया गया प्रेरित

जालंधर (तरुण) :- पढ़ाई के साथ विद्यार्थियों को सेहतमंद जीवन के लिए प्रोत्साहित करते हुए डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन रड़ा मोड़ में पौष्टिक आहार दिवस मनाया गया। इस दौरान कॉलेज में विद्यार्थियो के लिए सेलेड मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, भाषण गतिविधियों का आयोजन किया गया। बच्चों ने पोस्टर, भाषण द्वारा हमारे में पाए जाने वाले जरूरी तत्वों के बारे में बताया। भारत में सेहत को लेकर जागरूकता की कमी होने के कारण सेहत संबंधी सुविधायों से ज्यादा रोगियों की संख्या है। बीमारियों के बढ़ने का मुख्य कारण गलत जीवनशैली और खानपान है। इसलिए हमें अपने जीवन में हेल्दी फूड को पहल देनी चाहिए और योग करना चाहिए। फीजिकल एजुकेशन के टीचर्स ने छात्राओं को बताया कि हमें रोज किन मात्राओं में विटामिन, प्रोटीन आदि का सेवन करना चाहिए ताकि वह स्वास्थ्य जीवन जी सके। उन्होंने बताया कि हर रोज फल और सब्जियों का सेवन करना चाहिए और पानी का सेवन भरपूर मात्रा में करना चाहिए।  इसके साथ ही उन्होंने कुछ योग और हेल्दी ड्रिंक्स की जानकारी दी जिनका सेवन करके हम आज की स्ट्रेस भरी जिदंगी में खुद को ऊर्जावान बना सकते है। प्रिंसिपल डॉ. ज्योति गुप्ता ने कहा कि बढ़ती हुई उम्र के कारण हमारे शरीर में कई तरह के बदलाव हो रहे है ऐसे में हमें उनको नजरअंदाज न करके अपने भोजन में पाए जाने वाले पौषक तत्वों पर ध्यान देना चाहिए। इससे आप जीवन को स्वास्थ्य और खुशी के साथ व्यतीत कर सकते हो।

एचएमवी की छात्रा ने एशियन गेम्स 2023 में जीता सिल्वर मैडल

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय की छात्रा हरमिलन बैंस ने चीन में आयोजित हो रही एशियन गेम्स में 1500 मीटर प्रतिस्पर्धा में सिल्वर मैडल जीतकर कालेज का नाम रोशन किया है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि हरमिलन बैंस कालेज में एम.ए. इंग्लिश प्रथम वर्ष की छात्रा है। उसकी इस उपलब्धि से न केवल कालेज बल्कि पूरा एचएमवी परिवार गद्गद् है। प्रतिस्पर्धा पूरी करने में उसने 4 : 12 : 74 का समय लिया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को हरमिलन 800 मीटर रेस में भाग लेगी। उन्होंने उसके कोच सुनील कम्बोज को भी बधाई दी। डीएवी प्रबन्धकत्र्री समिति के प्रधान पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी ने भी हरमिलन को बधाई दी तथा अगली दौड़ के लिए शुभकामनाएं दी। एचएमवी परिवार उसकी इस सफलता से बहुत खुश व गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इस अवसर पर स्पोट्र्स विभाग की फैकल्टी डॉ. नवनीत, रमनदीप कौर व प्रगति भी उपस्थित थे।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर के विधार्थियों ने परीक्षाओं में शीर्ष स्थान हासिल किया

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर के विधार्थी अपने व्यक्तित्व का समग्र विकास करते हुए ऊंचाइयों को छूने का प्रयास करते हैं। बी. कॉम सेमेस्टर 4 के विधार्थी रजत ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित अंतिम परीक्षा में 549/700 अंक प्राप्त करके 16वां स्थान, ड्युमना अग्रवाल ने 545 अंक प्राप्त करके 17वां स्थान, दीक्षा भूटानी ने 541 अंक प्राप्त करके 22वां, युक्ति गांधी ने 531 अंक प्राप्त कर 43वां स्थान प्राप्त किया। प्रिंसीपल डॉ. नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं और कामना की कि वे जीवन पथ पर आगे बढ़ते हुए इसी प्रकार कॉलेज और उनके माता-पिता का नाम रोशन करते रहें। उन्होंने पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कामर्स एवं मेनेजमेंट के सभी शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि वे भविष्य में भी विधार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहें।

सेंट सोल्जर में 12वीं आर.सी. चोपड़ा मेमोरियल नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता की शुरुयात

25 राज्यों और यूनियन टेरिटरीज की 64 टीमों ने लिया भाग

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज में 2 दिवसीय 12वीं आर.सी. चोपड़ा मेमोरियल नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता का शुरुयात हुई, जिसके आज पहले दिन का आगाज छात्रों में भारी उत्शाह के हुआ। इस मूट कोर्ट में 25 राज्यों और यूनियन टेरिटरीज का प्रतिनिधित्व करने वाली 64 टीमों ने भाग लिया। जिनमें प्रत्येक टीम में दो मूटर्स होते हैं।

प्रतियोगिता के पहले दिन माननीय जस्टिस एम.एस चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो.मनहर अरोड़ा, कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. एस.सी. शर्मा ने मुख्य अतिथियों, भाग लेने वाली टीमों और सेंट सोल्जर कॉलेजों के प्रिंसिपल्स का स्वागत किया। जस्टिस एम. एस चौहान ने अपने उद्घाटन भाषण में सेंट सोल्जर ग्रुप की मैनेजमेंट के प्रयास की सराहना करते हुए उन्होंने स्व. आर.सी. चोपड़ा को श्रद्धांजलि दी और उभरते वकीलों के लिए मूट कोर्ट के महत्व को रेखांकित किया।

जस्टिस चौहान ने भाग लेने वाली टीमों को शुभकामनाएं दीं। पहले राउंड में 2 नॉकआउट राउंड्स हुए जिसमें पहली बार 64 टीमें अपने सामने आयी दूसरी बार 32 टीमें। दूसरे राउंड में 8 कोर्ट रूम में 16 टीमों ने भाग लिया और 8 विजेता टीमों ने क्वार्टर फाइनल (तीसरे) राउंड में भाग लिया। सेमीफाइनल और ओपन कोर्ट का फाइनल दूसरे दिन किया जायेगा। जिसमें जस्टिस एम.एस. चौहान फाइनल राउंड की जजमेंट करेंगे।

विजेता टीम को ट्रॉफी और 11000/- रुपये का नकद पुरस्कार, उपविजेता टीम को 5100/- रुपये और ट्रॉफी और दो सर्वश्रेष्ठ मूटर्स (सर्वश्रेष्ठ छात्र एडवोकेट-एक पुरुष और एक महिला) प्रत्येक को एक ट्रॉफी मिलेगी और 2100 रुपये का नकद पुरस्कार और सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र दिया जाएगा। सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने समाज के लिए बेहतरीन एडवोकेट देने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

के.एम.वी. द्वारा फाइनेंशियल एजुकेशन एंड करियर अवेयरनेस विषय पर दो दिवसीय वर्कशाप आयोजित

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था,कन्या महा विद्यालय, जालंधर हमेशा अपनी छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास के लिए प्रयास करता रहा है. इसी श्रृंखला में विद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के द्वारा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज़ मार्केट्स (एन.आई.एस.एम.) के सहयोग से फाइनेंशियल एजुकेशन एंड करियर अवेयरनेस विषय पर दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन करवाया गया. बी.कॉम (ऑनर्स) सेमेस्टर  पांचवा, बी.कॉम (पास और ऑनर्स) सेमेस्टर पांचवा, बी.बी.ए. सेमेस्टर पांचवा और एम.कॉम सेमेस्टर पहला एवं तीसरा की छात्राओं के लिए आयोजित की गई इस वर्कशाप के पहले दिन पहले दिन भारतीय बीमा संस्थान से लाइसेंस प्राप्त श्रीमती अनिता सैनी ने बतौर स्रोत वक्ता शिरकत की. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने छात्राओं को वित्तीय निवेश के अवसरों जैसी विभिन्न अवधारणाओं एवं इसके और वित्तीय शिक्षा के महत्व से परिचित करवाया. उन्होंने म्यूचुअल फंड, व्यवस्थित निवेश योजना और सिक्योरिटीज़ मार्केट में निवेश करने की प्रक्रिया के बारे में चर्चा की. इसके अलावा उन्होंने निवेश और एक्सपेंस बजटिंग के महत्व एवं सिक्योरिटीज़ मार्केट में  रजिस्ट्रेशन के लिए ज़रूरी दस्तावेजों पर भी प्रकाश डाला.  आगे बात करते हुए उन्होंने वित्तीय लक्ष्यों, फंड निवेश के विविधीकरण और मुद्रास्फीति के प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए निवेश के तीन स्तंभों, परिसंपत्ति वर्गों के प्रकार और पूंजी जारी करने के तरीकों के बारे में भी विस्तार से बताया.  इसके साथ ही अनिता सैनी ने वर्कशॉप के पहले दिन  के अंत में सभी प्रतिभागियों के प्रश्नों का बहुत ही सरल ढंग से जवाब भी दिया. वर्कशॉप के दूसरे दिन नागेश कुमार ने स्रोत वक्त के रूप में शिरकत की. अपनी संबोधन के दौरान उन्होंने छात्राओं को सेकेंडरी मार्केटस में निवेश, सेबी की भूमिका और शेयर बाजार के कार्यों के बारे में उचित जानकारी प्रदान की. सेकेंडरी मार्केटस के माध्यम से निवेश करने की प्रक्रिया पर भी चर्चा करने के साथ-साथ उन्होंने सिक्योरिटीज़ में वास्तविक समय व्यापार प्रक्रिया पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने म्यूचुअल फंड में लेनदेन की प्रक्रिया के व्यावहारिक पहलू पर चर्चा करने के अलावा समूह प्रतिभागियों के द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब भी बेहद सरल ढंग से दिए. विद्यालय प्रिंसिपल प्रोफेसर प्रतिमा शर्मा द्विवेदी ने छात्राओं को विषय से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए दोनों स्रोत वक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और साथ ही इस सफल आयोजन के लिए डॉ. नीरज मेनी, अध्यक्षा, कॉमर्स विभाग तथा समूह स्टाफ सदस्यों के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।

दोआबा कॉलेज में स्वच्छता दिवस मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कॉलेज के एनएसएस, एनसीसी, ईको क्लब व स्टूडैंट काऊँसल द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छता दिवस मनाया गया जिसमें प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रो. सोनिया कालड़ा, प्रो. सुरजीत कौर, डा. अर्शदीप सिंह, डा. अश्वनी कुमार, प्रो. राहुल भारद्ववाज और विद्यार्थियों ने किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने महात्मा गांधी जी को सर्मपित इस स्वच्छता दिवस की महत्त्ता के बारे में बताते हुए कहा कि आज के दिन सभी नागरिकों को अपने आस पास के इलाके को स्वच्छ रखने व बनाने के लिए भरकस प्रयास करना चाहिए क्योंकि स्वच्छता ही महात्मा गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजली होगी। उन्होंने कहा कि दोआबा कॉलेज में हम विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेवारी की भावना प्रोत्साहित करते हैं जिससे कि वह हर क्षेत्र में अपना योगदान दें। प्रो. राकेश कुमार ने उपस्थिति को पिछले कुछ दिनों से स्वच्छता से संबंधित कॉलेज में करवाए जाने वाली विभिन्न कार्यों की प्रेजेंटेशन दिखाई जिसमें कॉलेज के प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने विभिन्न एनजीओका के साथ मिलकर गो-गरीन व स्वच्छता अभियान सफलतापूर्वक चलाया। डा. अश्वनी कुमार ने ईको क्लब की समय समय पर करवाई गई विभिन्न गतिविधियों के बारे में प्रकाश डाला। डा. अर्शदीप सिंह ने एनएसएस विभाग द्वारा कॉलेज में करवाए गए विभिन्न साफ सफाई एवं स्वच्छता अभियानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डा. नरिंदर कुमार ने वातावरण की सफाई से संबंधित क्विका करवाया जिसमें विद्यार्थियों और प्राध्यापकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर कॉलेज के कैम्पस से दोआबा कॉलेज चौंक तक प्राध्यापकों और विद्यार्थियों की विशेष स्वच्छता वॉक का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी ह्यूमन चैन बनाकर आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखने का प्रण लिया। कॉलेज के सभी विभागों में शिक्षक, गैर शिक्षक व विद्यार्थियों ने मिलकर कक्षाओं एवं लैबोरेटरीका की साफ सफाई के अभियान में बढ़ चढ़ के भाग लेकर स्वच्छता दिवस में अपनी भागीदारी की।

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग के विद्यार्थियों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में शानदार जीत हासिल की

जालंधर (अरोड़ा) :- 3 अक्टूबर 2023 को जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा रेड क्रॉस भवन जालंधर में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें एपीजे स्कूल महावीर मार्ग के चार विद्यार्थियों ने भाग लिया। दसवीं कक्षा की रिद्धि खट्टर ने इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में पहला स्थान हासिल किया और वह राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित हुई। चौथी कक्षा की मायरा भाटिया ने इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा ने तथा विद्यालय के पेंटिंग विभाग के अध्यापक पवन कुमार ने विजेताओं को बधाई दी।

सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस और ईपीएफओ जालंधर में गांधी जयंती के अवसर पर सफाई अभियान का किया आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के अवसर पर, सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस शाहपुर, जालंधर ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) जालंधर के सहयोग से 'स्वच्छता ही सेवा' आंदोलन के तहत एक बड़ा सफाई अभियान चलाया। राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू हुआ और एक घंटे तक चला। इस आयोजन में ई.पी.एफ.ओ जालंधर के क्षेत्रीय पी.एफ कमिश्नर सूरज शर्मा, असिस्टेंट कमिश्नर जश्नदीप कौर, सीटी ग्रुप के वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर डाॅ. अर्जन सिंह, सीटी यूनिवर्सिटी के छात्र कल्याण विभाग के उपनिदेशक दविंदर सिंह सहित विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों की सक्रिय भागीदारी देखी गई।

'स्वच्छता ही सेवा अभियान का मुख्य उद्देश्य, कचरा मुक्त भारत' था जो भारत को कचरे की समस्या से मुक्त बनाने के मिशन को रेखांकित करता है। इस अवसर पर ई.पी.एफ.ओ जालंधर के क्षेत्रीय पी.एफ आयुक्त सूरज शर्मा ने इस तरह की पहल के महत्व पर अपने विचार साझा किए और कहा कि महात्मा गांधी के सिद्धांत हमें प्रेरित करते रहते हैं, और 'स्वच्छता ही सेवा' स्वच्छ और स्वस्थ भारत के लिए उनके दृष्टिकोण को दर्शाता है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में महात्मा गांधी के जीवन को सच्ची श्रद्धांजलि

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर ने महात्मा गांधी के जीवन और विचारधारा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए छात्रों और समाज को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने के लिए 15 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2023 तक स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) अभियान में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। स्वच्छता ही सेवा, पेयजल और स्वच्छता विभाग (डीडीडब्ल्यूएस) और आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (एमओएचयूए) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक राष्ट्रव्यापी अभियान है जिसका उद्देश्य सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना और स्वच्छता के लिए एक जन आंदोलन को प्रज्वलित करना है एसएचएस -2023 का केंद्रीय विषय 'कचरा मुक्त भारत' रखा गया है, जो हमारे समुदायों में अपशिष्ट प्रबंधन और स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालता है। इसके मद्देनजर कॉलेज के विभिन्न विभाग जैसे एनसीसी, एनएसएस, यूथ क्लब, हरित और पर्यावरण ऑडिट सेल, फाइन आर्ट और म्यूजिक ने अभियान को बढ़ावा देने और इसमें भाग लेने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। इसके अलावा एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता ही सेवा पर स्वच्छता को बढ़ावा देते हुए एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्यों और प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने सभी प्रतिभागियों, कैडेटों और विभागों जिनके योगदान ने स्वच्छता ही सेवा 2023 को शानदार सफलता दिलाई की सराहना की। प्राचार्य ने यह भी कहा कि कॉलेज हमेशा स्वच्छता के लिए प्रतिबद्ध है और सभी के लिए स्वच्छ और हरित वातावरण को बढ़ावा देना जारी रखेगा।

पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया ने किया खून दान का शुभारभ

जालंधर (मक्कड़) :- सतगुर दर्शन एकेडमी की कोट सदीक ब्रांच में खून दान कैम्प का उद्घाटन पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया द्वारा किया गया जिसमे स्कूल स्टाफ एवम छात्रौ द्धारा 52 यूनिट खून दिया भाटिया जी द्वारा इस कैम्प को लोक हित में अति महत्वपूर्ण बताया वही खून दान करने वालो को रिफ्रेशमैंट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर स्कूल के मुख्य अध्यापक दिनेश कुमार ठाकुर ने कमलजीत सिंह भाटिया का धन्यवाद किया इस अवसर पर गौरव जोड़ा,अमृतपाल सिंह भाटिया, अश्वनी अरोड़ा टिम्मी शामिल थे |

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar