(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज, जालंधर के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा दसवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोश | मेहर चन्द पॉलीटैक्निक के विद्यार्थियों का रामकृष्ण आश्रम चंडीगढ़ में एक दिवसीय आध्यात्मिक शिविर | बैसाखी मौके बाबा भटोआ साहिब जी दरबार गांव कालरा में सर्व हितकारी के लिए सुखमनी साहिब का पाठ एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन हुआ | रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आज ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया | इरेडा का गिफ्ट सिटी कार्यालय हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं को बढ़ावा देगा |

शिक्षा

सेंट सोल्जर स्कूल की छात्रा ने एथलेटिक्स में जीता रजत पदक

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स की छात्रा ने पंजाब सरकार की ओर से खेडां वतन पंजाब दीयां-2023 तहत जालंधर में करवाए गए स्टेट लेवल एथलेटिक्स मुकाबले में भाग लेते हुए अपने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया है। सेंट सोल्जर ग्रुप के वाइस चेयरपरसन संगीता चोपड़ा ओर डायरेक्टर यशपाल कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़कियों के 3 किलोमीटर रेस में 9वीं कक्षा की छात्रा दिया राणा पुत्री रणधीर राणा ने दूसरे स्थान पर रहते हुए रजत पदक जीत कर संस्था के साथ-साथ अपना ओर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। इस प्राप्ती के लिए छात्रा दिया को सम्मानित करते हुए वाईस चेयरपर्सन चोपड़ा ने बधाई दी ओर भविष्य के लिए शुभकानाएं दी। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल और अपने कोच को दिया। इसके साथ अन्य बहुत से छात्र खेडां वतन पंजाब दीयां-2023 में मैडल जीतकर संस्था का नाम चमका चुके हैं।

के.एम.वी. की कराटे टीम का इंटर-कॉलेज कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन

ढेरों मेडल जीत कर विद्यालय को किया गौरवान्वित

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर की कराटे टीम ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर के द्वारा आयोजित इंटर-कॉलेज कराटे चैंपियनशिप में ढेरों मेडल जीत कर विद्यालय को गौरवान्वित किया. इस चैंपियनशिप के अंतर्गत व्यक्तिगत मुकाबलों में 54 किलोग्राम वज़न की श्रेणी में से शगुन ठाकुर ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया. 68 किलोग्राम तथा 68+ किलोग्राम वज़न की श्रेणी में से ज्वाला एवं कलदीप कौर ने ब्रोंज मेडल हासिल किया.  इसके साथ ही काटा ग्रुप प्रतियोगिता में में से हर्षिता, शगुन ठाकुर एवं मनप्रीत कौर भी सिल्वर मेडल की हकदार बनी. इसके अलावा कुमाइट ग्रुप फाइट प्रतियोगिता में से शगुन ठाकुर, हर्षिता, मनप्रीत कौर तथा अमनदीप कौर ने ब्रोंज़ मेडल अपने नाम करवाया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस सफलता पर सभी खिलाड़ी छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी सफलता के पथ पर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया और साथ ही बताया कि कन्या महा विद्यालय के द्वारा शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी सदा महत्व दिया जाता है. संस्था के द्वारा खिलाड़ी छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा, रहन-सहन, खान-पान, ट्रांसपोर्टेशन, खुले प्लेग्राउंडज़, हेल्थ क्लब, स्टेट- ऑफ़-दि-आर्ट जिम्नेज़ियम आदि जैसी सुविधाएं उनकी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में मददगार साबित होती हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस उपलब्धि के लिए डॉ. दविंदर सिंह, अध्यक्ष, फिज़िकल एजुकेशन विभाग, मनप्रीत कौर तथा कोच सुनील कुमार के द्वारा  खिलाड़ियों को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में 7 दिवसीय शिविर का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर की महिला सशक्तिकरण सेल और महिला हेल्पर्स ऑर्गनाइजेशन ने महिलाओं की आत्मरक्षा से संबंधित एक शिविर का आयोजन किया। यह शिविर 16 अक्टूबर 2023 से 21 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया गया था। जिसमें कॉलेज की सभी कक्षाओं की 100 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया।इस शिविर में कोबरा कराटे सेंटर द्वारा छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण दिया गया। इस शिविर का उद्देश्य लड़कियों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के माध्यम से आपदा के समय अपनी रक्षा करने के लिए मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनना सिखाना है। विनोद दादा, प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य और प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ के ऐसे प्रयासों के लिए कवलजीत कौर (प्रभारी, महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ), अकविंदर कौर, मेंबर डॉ सुगंधी भंडारी, शिखा पुरी एवम मिस दिनाक्षी की सराहना की।

मेहर चंद पॉलिटेक्निक जालंधर ने इंटर पॉलिटेक्निक स्पोर्ट्स मीट में तीन स्वर्ण पदक जीते

जालंधर (अरोड़ा) - पीटीआईएस द्वारा आयोजित पंजाब स्तरीय अंतर-पॉलिटेक्निक खेल प्रतियोगिताओं में मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज जालंधर ने बैडमिंटन, क्रिकेट और बैडमिंटन (स्टाफ) में तीन स्वर्ण पदक और मॉडल बास्केट बॉल और खो-खो में दो रजत पदक जीते। प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज बठिंडा में हुई और मेहर चंद पॉलिटेक्निक ने सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज बठिंडा को हराकर पहला स्थान हासिल किया। इसी प्रकार, बैडमिंटन (स्टाफ इंटर-पॉलिटेक्निक प्रतियोगिता) गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, अमृतसर में आयोजित की गई, जिसमें मेहर चंद पॉलिटेक्निक ने गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, अमृतसर के स्टाफ को हराकर दूसरी बार पहला स्थान हासिल किया और अंकुश शर्मा लेक्चरर ने द्वितीय वर्ष भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता। इसी तरह, मेहर चंद पॉलिटेक्निक, जालंधर में इंटर-पॉलिटेक्निक क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें मेहर चंद पॉलिटेक्निक ने सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज फिरोजपुर को हराकर पहला स्थान हासिल किया।

प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया और टीम और स्टाफ व खेल की सराहना की। इस अवसर पर खेल अध्यक्ष डीएस राणा, उप स्पोर्ट्स अध्यक्ष कश्मीर कुमार, दुर्गेश जंडी बैडमिंटन प्रभारी, अंकुश और साहिल, क्रिकेट प्रभारी मोहित और गगन, बिकरजीत सिंह, प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि ये छात्र आगामी प्लेटिनम जुबली समारोह में सम्मानित किये जाएंगे।

मेयर वर्ल्ड स्कूल में नवरात्रि के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) - मेयर वर्ल्ड स्कूल में नवरात्रि के उपलक्ष्य में कक्षा तीसरी के छात्रों द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। छात्रों द्वारा नवरात्रि के सुअवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया समारोह का शुभारंभ विद्यालय की उपाध्यक्षा नीरज़ा मेयर, निदेशिका सरिता मधोक, डिप्टी उप-प्रधानाचार्या चारू त्रेहण की उपस्थिति में ज्योति प्रज्ज्वलन से हुआ। डिप्टी उपप्रधानाचार्या त्रेहण ने अभिभावकगण का स्वागत किया।

सर्वप्रथम छात्रों द्वारा सरस्वती-वंदना प्रस्तुत की गई। सभी अभिभावकगण रंग-बिरंगें परिधानों में उपस्थित थे और उनमें नवरात्रि उत्सव को लेकर बहुत उत्साह था। नौ दिनों को समर्पित नव दुर्गा पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसे देखकर सभी गद्गद् हो उठे। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए प्रमाण-पत्र दिए गए। कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित अतिथियों के लिए डांडिया नृत्य का भी आयोजन किया गया था जिसमें संगीत की मधुर धुन पर सबने खूब आनन्द उठाया। इस प्रकार प्रार्थना सभा ने सभी को हर्षित किया। तत्पश्चात तीसरी कक्षा की कोऑर्डिनेटर सुपरीत कौर ने उपस्थितजन का धन्यवाद किया। और अंत मे प्रबंधक कमेंटी के सदस्यों ने उपस्थित अभिभावकगण को नवरात्रि और विजयादशमी की बधाई देते हुए विद्याथियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
    

सेंट सोल्जर में कंजक पूजन, छात्रों ने खेला डांडिया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर कंजक पूजन किया गया और डांडिया खेला गया। सबसे पहले नवरात्रों की पूजा की गई। स्कूल में  नन्ही बच्चियों के पैर धोए, उनकी पूजा की और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त डांडिया का आयोजन किया गया डांडिया उत्सव की विशेषता यह रही कि बच्चों के अभिभावक खूब सज धज कर आए।

जिसमें छात्रों ने हिंदी, पंजाबी भजनों, गीतों पर डांडिया करते हुए भरपूर आनंद उठाया। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कहा कि सभी को नवरात्रों की बधाई देते हुए सभी की उन्नति की कामना की और सभी को लड़का-लड़की को एक बराबर समझना का सन्देश दिया।

के.एम.वी. की वॉलीबॉल टीम का इंटर कॉलेज वॉलीबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन

सात खिलाड़ी छात्राएं इंटर यूनिवर्सिटी कैंप के लिए हुई चयनित

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर की वॉलीबॉल टीम ने इंटर-कॉलेज वालीबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया. उल्लेखनीय है कि के.एम.वी. की वॉलीबॉल टीम की 7 खिलाड़ी छात्राएं किरण बेदी, कमलजीत कौर, सिमरन कौर, खुशप्रीत कौर, रणजीत कौर, रमनदीप कौर एवं हरप्रीत कौर इंटर- यूनिवर्सिटी कैंप के लिए भी चयनित हुई. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस शानदार उपलब्धि पर अपनी खेल भावना का शानदार प्रदर्शन करने वाली समूह वॉलीबॉल टीम को मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी सफलता के पथ पर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया और साथ ही बताया कि कन्या महा विद्यालय के द्वारा शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी सदा महत्व दिया जाता है. संस्था के द्वारा खिलाड़ी छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा, रहन-सहन, खान-पान, ट्रांसपोर्टेशन, खुले प्लेग्राउंडज़, हेल्थ क्लब, स्टेट- ऑफ़-दि-आर्ट जिम्नेज़ियम आदि जैसी सुविधाएं उनकी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में मददगार साबित होती हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस उपलब्धि के लिए डॉ. दविंदर सिंह, अध्यक्ष, फिज़िकल एजुकेशन विभाग, मनप्रीत कौर तथा कोच तेजिंदर सिंह के द्वारा खिलाड़ियों को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की।

एम. जी. एन. पब्लिक स्कूल आदर्श नगर जालंधर में वार्षिक एथलेटिक मीट का समापन

जालंधर (अरोड़ा) :- एम. जी. एन. पब्लिक स्कूल आदर्श नगर में 49वीं वार्षिक एथलेटिक मीट का आज समापन हुआ। आज के मुख्य अतिथि द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित एवं भारतीय महिला हॉकी के राष्ट्रीय चयनकर्ता, ओलंपियन सरदार राजेंद्र सिंह जी रहे। सबसे पहले उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया।उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों के महत्व बारे में बताया और पढ़ाई के साथ-साथ खेलो में भी बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए  प्रेरित किया।

आज के समापन समारोह में विद्यार्थियों द्वारा योगा और भांगड़ा का शानदार प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा विभिन्न प्रकार की दौड़ प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में एम. जी. एन. स्कूल अड्डा होशियारपुर, एम. जी. एन. स्कूल कपूरथला तथा एम.जी.एन. स्कूल अर्बन एस्टेट की टीमों ने भी भाग लिया।

विजेता सदन के खिलाड़ियों को पुरस्कार व ट्रॉफी दी गई। अंत में मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट किए गए। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल स• के.एस. रंधावा, हेडमिस्ट्रेस संगीता भाटिया, के.जी.विंग इंचार्ज सुखम तथा सभी कॉर्डिनेटर भी उपस्थित थे।

दर्शन अकादमी सी. सै. स्कूल जालंधर में रावण दहन कर मनाया गया दशहरा का पावन पर्व

जालंधर (कुलविन्दर) :- दर्शन अकादमी सी. सै. स्कूल जालंधर में असत्य पर सत्य, बुराई पर अच्छाई तथा अन्याय पर न्याय की जीत का प्रतीक दशहरा बड़े धूम- धाम से मनाया गया। इस अवसर पर वि‌द्यालय के हिंदी अध्यापक ने विद्यार्थियों को दशहरा पर्व के धार्मिक एवं सामाजिक महत्व को भाषण के माध्यम से बताया। उन्होंने अपने अंदर मौजूद बुराइयों जैसे- घमंड, लालच ईर्ष्या, हिंसा तथा अमर्यादा रूपी रावण को जलाकर राम के गुणों को अपनाने का संदेश दिया, उसके बाद विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के साथ प्रधानाचार्य दिनेश सिंह ने रावण के पुतले को आग लगाकर उसका दहन किया तथा ' जय श्री राम' का उद्घोष किया। इस पर्व को मनाने के लिए प्री० प्राइमरी कक्षाओं के नन्हें-मुन्ने बच्चे राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान तथा रावण की वेशभूषा तथा रूप धारण कर आए, इस रूप में वे सभी बहुत सुंदर लग रहे थे। प्रधानाचार्य दिनेश सिंह ने वि‌द्यार्थियों तथा समूह स्टाफ को दशहरे की बधाई दी।

बीबीके डीएवी काॅलेज फाॅर वुमेन की एन.एस.एस. इकाई ने स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया

अमृतसर (प्रतीक) :- बीबीके डीएवी काॅलेज फाॅर वुमेन, अमृतसर की एन.एस.एस. इकाई ने 15 सितंबर से 2 अक्तूबर, 2023 तक प्रिंसिपल डाॅ. पुष्पिंदर वालिया के कुशल मार्गदर्शन में ष्स्वच्छता ही सेवाष् अभियान का आयोजन किया। स्वच्छ भारत मिशन के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता का उदाहरण देते हुए अभियान के पखवाड़े के दौरान, स्वच्छता रैली, शपथ-ग्रहण समारोह, वृक्षारोपण अभियान और स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में लगभग 100 एन.एस.एस. स्वयंसेवकों और एन.एस.एस. टीम के सदस्यों ने भाग लिया।

स्वच्छता रैली नगर निगम, अमृतसर के सहयोग से आयोजित की गई थी, जिसमें अनगिनत व्यक्तियों की भागीदारी देखी गई और ष्कचरा मुक्त भारतष् के महत्व को दर्शाया गया।  शपथ ग्रहण समारोह एक स्वच्छ, हरित और टिकाऊ भविष्य बनाने की दिशा में हमारी ज़िम्मेदारी की एक सशक्त स्मृति के रुप में कार्य करता है। वृक्षारोपण अभियान में काॅलेज परिसर में तेज पत्ता, हल्दी, लौंग और कपूर जैसे विभिन्न औषधीय पौधों का रोपण शामिल था। स्वच्छता अभियान विभिन्न विभागों के साथ-साथ काॅलेज छात्रावास के माध्यम से चलाया गया, इस प्रकार ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया गया। इसके अतिरिक्त, ष्स्वच्छ भारतष् विषय पर एक पोस्टर-मेकिंग प्रतियोगिता और ष्बैन ऑफ़ सिंगल यूज़ प्लास्टिक एंड सस्टेनेबल डवैलपमैंट गोलज़ष् पर एक व्याख्यान भी आयोजित किया गया। कोरा काग़ज़ क्लब के सदस्यों ने वंचित छात्रों को बेकार पड़ी नोटबुक्स को रीसाइक्लिंग और वितरित करके भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। अपने संबोधन में, पिं्रसिपल डाॅ. पुष्पिंदर वालिया ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन भारत के स्वच्छता परिदृश्य को बदलने में एक आदर्श बदलाव का प्रतीक है और उन्होंने एन.एस.एस. स्वयंसेवकों के उद्देश्य के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी सुरभि सेठी और डाॅ. निधि अग्रवाल ने स्वयंसेवकों को स्वच्छता अभियान की भावना को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar