(Date : 28/March/2424)

(Date : 28/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

शिक्षा

इनोसेंट हार्टस स्कूल के इनोकिड्स के नन्हे बच्चों ने गतिविधियों के माध्यम से ली ब्रह्माण्ड व अंतरिक्ष की जानकारी

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्टस के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड) के इनोकिड्स में कक्षा डिस्कवरर्स व स्कॉलर्स के नन्हे बच्चों से 'फ्लाइट टू यूनीवर्स' तथा लर्नर्स व एक्सप्लोरर्स से 'सौर टू स्पेस' एक्टीविटीज़ करवाई गईं, जिसमें बच्चों ने रुचि लेते हुए बड़े उत्साह से भाग लिया।

कक्षा डिस्कवरर्स व स्कॉलर्स के बच्चों को 'फ्लाइट टू यूनीवर्स' एक्टीविटी में ब्रह्माण्ड के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें उन्हें सौर मंडल के सभी ग्रहों, उपग्रहों व धूमकेतु के बारे में बताया गया। इस गतिविधि में मॉडल की सहायता से बच्चों ने जाना कि सभी ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं। अध्यापिकाओं ने बच्चों को बताया कि सौर मंडल में पृथ्वी ही एकमात्र ऐसा ग्रह है, जिस पर जीवन है। इसलिए इसका संरक्षण,इसकी सुरक्षा हम सबकी ज़िम्मेदारी है। कक्षा लर्नर्स व एक्सप्लोरर्स के बच्चों को 'सौर टू स्पेस' एक्टीविटी द्वारा अंतरिक्ष की जानकारी दी गई, जिसमें बच्चों को सूर्य, चंद्रमा, तारों, पृथ्वी आदि के बारे में बताया गया कि किस तरह चंद्रमा पृथ्वी के चारों ओर तथा पृथ्वी सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाती है। बच्चों को चंद्रमा की कलाओं से भी परिचित करवाया गया। इस तरह की एक्टीविटीज़ का उद्देश्य बच्चों को सौर मंडल व अंतरिक्ष की जानकारी देकर  उनके ज्ञान में वृद्धि करना है।

एच.एम.वी. में कैमरा हैंडलिंग तकनीक पर दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग मॉस कम्यूनिकेशन एवं वीडियो प्रोडक्शन की ओर से 12-13 अक्तूबर 2023 को कैमरा हैंडलिंग तकनीक पर दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध फोटोग्राफर एवं सिनेमाटोग्राफर सूरज राज डोगरा बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित थे। विभागाध्यक्षा रमा शर्मा, प्रियंका जैन व प्रिया ने उनका स्वागत किया। उनके साथ उनकी टीम के सदस्य विशाल सभ्रवाल तथा साहिल भी उपस्थित थे। सूरज राज डोगरा ने छात्राओं को बताया कि फोटोग्राफ वह है जो कैमरा की मदद से हमारे दिमाग से निकलती है। उन्होंने कहा कि अच्छे परिणाम के लिए फोटोग्राफर का नकारिया साफ होना चाहिए।

एक अच्छी फोटोग्राफ अच्छे कैमरा लाइट्स, एंगल व विषय का सुमेल होता है। उन्होंने कहा कि कई प्रकार की फोटोग्राफी में हर वस्तु की डिटेल होती है। सूरज राज डोगरा ने अपनी खींची हुई कुछ बेहतरीन तस्वीरें व वीडियो भी दिखाई। वर्कशाप के दूसरे दिन डोगरा ने प्रैक्टिकल सेशन किया। छात्राओं को टापिक देकर उन्हें तस्वीरें खींचने के लिए समय दिया गया। विभागाध्यक्षा रमा शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभाग के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि फोटोग्राफी सिर्फ शौक तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह एक प्रोफैशन बन चुका है। तस्वीरें हमें जिंदगी भर के लिए यादें देती हैं। मंच संचालन छात्राओं मल्लिका व साक्षी बडोला ने किया।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में करवायी गयी फिल्म की समीक्षा

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर निरंतर विद्यार्थियों को न केवल पाठ्यक्रम में निर्धारित शिक्षा का ज्ञान देता है बल्कि उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए निरंतर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है जिससे विद्यार्थियों के कौशल का और भी ज्यादा विकास संभव हो सके। पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ इंग्लिश द्वारा जेन ऑस्टिन द्वारा रचित उपन्यास 'प्राइड और प्रेज्यूडिस' पर आधारित फिल्म विद्यार्थियों को दिखाई गई और उसके बाद विद्यार्थियों को उसे फिल्म की समीक्षा करने के लिए कहा गया इंग्लिश विभाग के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ उपन्यास एवं फिल्म के अंतर को स्पष्ट करते हुए उसके मुख्य पात्रों, कथ्य एवं घटनाओं का विश्लेषण करते हुए अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये ।प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की फिल्म की समीक्षा के जरिए साहित्य के विद्यार्थी उसके आलोचनात्मक पहलू को न केवल स्पष्टता से समझ लेते हैं बल्कि इसके माध्यम से वे उपन्यास की बारीकियों को भी गहराई से जान लेते हैं। फ़िल्म समीक्षा को श्रेष्ठ रूप में प्रस्तुत करने के लिए मिशिका को प्रथम पुरस्कार, विशाखा को द्वितीय,गुरकीरत को तृतीय एवं नमीषा को सांत्वना पुरस्कार मिला। फ़िल्म समीक्षा की सफलतापूर्वक आयोजन के लिए डॉ ढींगरा ने अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष डॉ सुनीत कौर एवं मैडम चेतना के प्रयासों की सराहना की तथा भविष्य में भी इसी तरह की विभिन्न गतिविधियों को करवाते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

डिप्स स्कूलो ने पंजाब स्कूल खेल जोनल लेवल में जीते गोल्ड मैडल

जालंधर (प्रवीण) :- पंजाब स्कूल खेल जोनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए डिप्स स्कल की टीम ने 13 गोल्ड, 9 सिल्वर और 19 ब्रांज मैडल जीते। डिप्स स्कूल सुरानुस्सी से शॉटपुट में गुरशरन सिंह, प्रीतपाल सिंह, जेवलिन थ्रो में नीतिका, हंसिका, रिले रेस में प्रीतपाल सिंह, हरमनजोत सिंह, रिषभ, जपमन सिंह, फुटबाल में लड़को की टीम ने पहला, 3000 में नीतिका, 100 मीटर, लांग जंप में कृष , जेवलिन थ्रो में रवनीत कौर, गरिमा ने दूसरा, 3000 मीटर में पीयूष, अमन, 600 मीटर में हरसिमरत, 100 मीटर में हरमनजोत सिंह, ईशिका, प्रभजोत कौर, शॉटपुट में अजयवीर सिंह, नीतिका, हंसिका, गरिमा, महक ने तीसरा स्थान हासिल किया।

डिप्स स्कूल उग्गी से 100 मीटर में जैसमीन कौर, 3000 मे जैसमीन, ट्रिपल जंप में नवनीत कौर, डिस्कस थ्रो में कृष्णा ने पहला, शॉटपुट में किरनवीर कौर, गुरजोत सिंह, ट्रिपल जंप में गुरलीन कौर, 400 मीटर में रमनजोत कौर, 200 मीटर में मनवीर सिंह ने दूसरा, 100 मीटर में शरनदीप कौर, जैवलीन थ्रो में गुरलीन कौर, शॉटपुट में अकालनूर सिंह, लांग जोप में हेमंत कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। डिप्स स्कूल करोल बाग से लांग जंप में चुनाल, शॉटपुट में समर, 100 मीटर रेस में करन ने तीसरा स्थान हासिल किया। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अगली जिला स्तर में होने वाली प्रतियोगिता में भी इसी तरह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल, स्टाफ और स्पोर्ट्स टीचर्स को उनकी मेहनत के लिए धन्यावाद करते हुए इसी तरह हमेशा विद्यार्थियों को सही रास्ते दिखाते हुए मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।

के.एम.वी. में मेरी माटी-मेरा देश अभियान के उपलक्ष्य में अमृत कलश यात्रा का आयोजन

लेक्चर सीरीज़, सेमिनार तथा अन्य कई गतिविधियों के आयोजन से राष्ट्र को किया नमन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था,कन्या महा विद्यालय, जालंधर में मेरी माटी-मेरा देश अभियान के उपलक्ष्य में अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत माता और समृद्ध भारतीय संस्कृति को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ उन सभी को श्रद्धांजलि देना था जिन्होंने राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने में अपना विशेष योगदान दिया है। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में सांस्कृतिक एवं राष्ट्रवादी चेतना जागृत करने हेतु  लेक्चर्स की श्रृंखला का आयोजन भी किया गया। इसके साथ ही सेमिनार भी आयोजित किया गया ताकि छात्राओं में देश प्रेम की भावना को प्रफुलित किया जा सके।

इसके अलावा एन.एस.एस.वॉलिंटियर्स ने कॉलेज के कलश में मिट्टी और चावल डाले और फिर भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाने में योगदान देने वाले वीरों (शहीदों और सैनिकों) और कड़ी मेहनत करने वालों के सम्मान में एक रैली भी निकाली। प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां हमारे सांस्कृतिक संबंधों को मज़बूत करने के लिए महत्वपूर्ण हैं और भारत के लोगों को भारत की सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने की ज़रूरत है। कलश प्राचार्या  प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी को सौंपा गया। अंत में मैडम प्रिंसिपल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, डॉ. गुरजोत, आशिमा साहनी, आनंद प्रभा और डॉ. इकबाल सिंह के प्रयासों की सराहना की।

सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, सीटी ग्रुप ने नशे के खिलाफ जागरूकता सेमिनार का किया आयोजन

सीजेएम डाॅ. गगनदीप कौर रहीं मुख मेहमान

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ ने नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए 'पंजाब अगेंस्ट ड्रग एडिक्शन' अभियान के तहत एक प्रभावी सेमिनार का आयोजन किया। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के खतरों और इसके हानिकारक प्रभावों के बारे में शिक्षित करना था। सेमिनार में विशेष अतिथि जालंधर में जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण के सचिव डॉ. सीजेएम गगनदीप कौर ने भाग लिया। इसके अलावा सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के प्रिंसिपल डाॅ. युगदीप, स्टाफ और उत्साही छात्र उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान, छात्रों ने नशे की लत के मूल कारणों को संबोधित एक नुक्कड़ नाटक भी पेश किया। इसके अलावा छात्रों ने भाषणों के माध्यम से इस गंभीर मुद्दे के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। अतिथि ने जागरूकता के साथ-साथ इस मुद्दे को संबोधित करने में जिला कानूनी सेवा प्राधिकरणों की आवश्यक भूमिका पर अमूल्य मार्गदर्शन भी दिया।

जालंधर में जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण के सचिव और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) गगनदीप कौर ने कहा कि ऐसे सेमिनार युवाओं को नशे की दलदल से निकालने के लिए जागरूकता लाने में मदद करते हैं। उन्होंने हानिकारक परिणामों के बारे में जागरूकता की सख्त जरूरत पर बल दिया। सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ ने की इस अभियान में भाग लेने के लिए सराहना की।

डीएवी यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल आर्ट वर्कशॉप में पहुंचे रशियन आर्टिस्ट

जालंधर (अरोड़ा) :- इक्कीस विदेशी और भारतीय कलाकार इंटरनेशनल सोशिओ-कल्चरल आर्ट प्रोजेक्ट "आर्टईको" के लिए डीएवी यूनिवर्सिटी में एकत्रित हुए हैं। कार्यशाला और प्रदर्शनी से युक्त यह छह दिवसीय प्रयास, वैश्विक मंच पर भारतीय संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देने के उद्देश्य को सँजोये है। आर्ट वर्कशॉप के दौरान ये प्रतिभाशाली कलाकार अपने काम का लाइव प्रदर्शन करेंगे। वर्कशॉप के पश्चात 17 अक्टूबर को इन कला कृतियों की प्रदर्शनी आयोजित होगी। कलाकारों की प्रतिष्ठित सूची में रूस के छह कलाकार: इरीना बारानोवा, बाउटिना अनास्तासिया, पुष्केरेवा निकोल, गैलाखोवा मिलाना, ओल्गा लेवचेंको और अक्सेंटिव सर्गेई शामिल हैं। भारत से हरीश वर्मा, पंकज, ग़ज़ल प्रताप और सुनील कपूर जैसे उल्लेखनीय कलाकार हैं।

डीएवी यूनिवर्सिटी के वाइस चान्सलर डॉ. मनोज कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पर्यावरण और विरासत संरक्षण के प्रति समर्पण के लिए कलाकारों की सराहना की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि "आर्टईको" न केवल कलात्मक अभिव्यक्ति के लिए एक मंच के रूप में बल्कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए उत्प्रेरक के रूप में भी कार्य करता है।

श्रेयांसी इंटरनेशनल आर्ट एंड कल्चर ऑर्गनाइजेशन की प्रबंध निदेशक श्रेयांसी सिंह मनु ने छात्रों और युवाओं को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और कला के प्रति संवेदनशील बनाने पर बल दिया श्र्यान्सी इंटरनेशनल आर्ट एंड कल्चर ऑर्गनाइजेशन भारत में इस कार्यक्रम का सह-आयोजक है। कार्यशाला के पहले दिन, कलाकारों ने आने वाले दिनों में ऐतिहासिक स्मारकों पर प्लेन-एयर अभ्यास आयोजित करने की योजना के साथ, फ्रीहैंड लाइव पेंटिंग की प्रतिबद्धता जताई। केलिग्राफी आर्टिस्ट और कार्यक्रम के स्थानीय समन्वयक हरीश वर्मा का मानना है कि "आर्टईको" में इस क्षेत्र में एक ऐतिहासिक सांस्कृतिक कार्यक्रम बनने की क्षमता है, जो जीवन के सभी क्षेत्रों से कला प्रेमियों और पारखी लोगों को आकर्षित करेगा।

डीएवी कॉलेज जालंधर के जूलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो पुनित पुरी ने भारत सरकार से अपना पहला पेटेंट पंजीकरण प्राप्त किया

जालंधर (परवीन) - डीएवी कॉलेज के जूलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. पुनीत पुरी ने कॉपीराइट कार्यालय, जनरल ऑफ़ पेटेंट्स, डिज़ाइन्स एंड ट्रेड मार्क्स (CGPDTM), मुंबई द्वारा कॉपीराइट और पेटेंट अधिनियम के तहत फेफड़ों की बीमारी का पता लगाने के लिए सीओपीडी डिवाइस के लिए अपने हाल ही में विकसित डिज़ाइन को पंजीकृत करके गुणवत्ता अनुसंधान और इसके कार्यान्वयन के क्षेत्र में एक मील का पत्थर हासिल किया है। सीजीपीडीटीएम का कार्यालय भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के तहत एक अधीनस्थ कार्यालय है।

प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने प्रो पुनित पुरी को संस्थान का नाम रोशन करने वाली इस शानदार उपलब्धि के लिए सम्मानित करते हुए कहा कि प्रो. पुरी एक सक्षम शिक्षक होने के साथ-साथ एक प्रगतिशील शिक्षार्थी और शोधकर्ता भी हैं। उन्होंने बताया कि यह कॉलेज के लिए एक अनोखी उपलब्धि है और उन्होंने सभी संकाय सदस्यों को अपने शोध कार्यों को पेटेंट और कॉपीराइट कराने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रो. पुरी अपना शोध कार्य जारी रखेंगे और अन्य शोधकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे। अपने शोध और पेटेंट किए गए डिवाइस डिज़ाइन के बारे में जानकारी देते हुए, प्रो पुरी ने कहा कि उनका डिज़ाइन किया गया उपकरण चिकित्सा प्रयोगशालाओं में अत्यधिक उपयोग होगा क्योंकि यह क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव लंग डिजीज, वातस्फीति, टीबी, सामान्य फेफड़ों के संक्रमण और निमोनिया का पता लगाने में मदद करेगा। इसका उद्देश्य फेफड़ों की बीमारी का पता लगाने और सहसंबंध के लिए मौजूदा स्वचालित उपकरणों की दक्षता में सुधार करना है। डिवाइस का डिज़ाइन ऐसा है कि यह फेफड़े के फिजियोलॉजी के सभी मापदंडों को कवर करता है जिसमें वायरल, बैक्टीरियल या फंगल संक्रमण के प्रकार की सटीक मात्रा और महत्वपूर्ण क्षमता की जांच भी शामिल है।

इस अवसर पर डॉ. आशु बहल डीन, अनुसंधान एवं विकास भी ने प्रो. पुरी को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी।

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर की छात्रा मायरा शर्मा ने जोनल स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्राप्त किया स्वर्ण पदक

जालंधर (अरोड़ा) - एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर की सातवीं कक्षा की छात्रा मायरा शर्मा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चिट्टी में आयोजित जोनल स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप (अंडर-14) के दौरान शॉट पुट स्पर्धा में पहला स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया। मायरा के प्रदर्शन ने न केवल उसके स्कूल को गौरवान्वित किया बल्कि उसे आगामी स्कूल जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जोन 3 का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान भी दिलाया। यह उपलब्धि एथलेटिक्स के क्षेत्र में उनके समर्पण, कड़ी मेहनत और असाधारण प्रतिभा को दर्शाती है। स्कूल समन्वयक सुश्री दीप्ति कौशल ने मायरा के खेल कौशल की सराहना करते हुए उसे उसकी अविश्वसनीय सफलता के लिए बधाई दी।

एच.एम.वी. में शक्ति उत्सव का आयोजन

जालंधर (मोहित) - हंसराज महिला महाविद्यालय में एनसीसी इकाई की ओर से 12, अक्तूबर, 2023 को सीआरपीएफ की सहभागिता से यशस्विनी ऑल वुमैन मोटरसाइकिल एक्सपीडिशन-2023 के सम्मान में शक्ति उत्सव ञ्च एचएमवी का आयोजन किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने मिलिट्री बैंड के साथ रागिनी ऑडिटोरियम के बाहर सीआरपीएफ महिला मोटरसाइकिल अभियान का स्वागत किया। ऑडिटोरियम में दीप प्रज्ज्वलन के बाद डीएवी गान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।  इस मोटरसाइकल अभियान में 15 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 75 बाइकें शामिल थी जिन्होंने श्रीनगर, शिलांग और कन्याकुमारी से होते हुए एकता नगर गुजरात तक 10000 किलोमीटर की दूरी तय करनी है जिसका समापन गुजरात के केवडिय़ा स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर होगा।

इस दल में सीआरपीएफ, जालंधर के डीआइजीपी गुरशक्ति सिंह सोढी, डीआईजी ऑप्स/इंटरनेशनल नीतू डी. भट्टाचार्या, ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ श्रीनगर, कमांडेंट आफसर जतिंदर पाल सिंह, ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ जालंधर, एनसीसी की 2 पंजाब गल्र्स बटालियन के कर्नल सहदेव, एनसीसी एअर विंग के विंग कमांडर मनीश कुमार, यशस्विनी दल की नेता तेजस्विनी शामिल थे।

प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने मेहमानों का ग्रीन प्लांटर भेंट कर स्वागत किया। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने इन शक्ति पुंज नारियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा प्रदर्शन समाज के कई मानसिक अवरोधों को भी ललकारने वाला कहा जहां नारी को हीन समझा जाता है। डीआईजी नीतू भट्टाचार्य ने स्वयं से प्रतियोगिता करते हुए स्वयं को बेहतर से बेहतरीन बनाने की बात की। कर्नल सहदेव ने यशस्विनी दल को समाज की प्रेरणास्रोत कहा। विंग कमांडर मनीष ने इन नारियों के शोर्य की सराहना की। छात्राओं ने देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक नृत्य, नुक्कड़ नाटक और भांगड़ा जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। यशस्विनी दल की निशा ने मोटरसाइकिल अभियान मे अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि मैंने यहीं आकर बाइक चलाना सीखा जबकि उन्हें साइकिल चलाना भी नहीं आता था। सीआरपीएफ यूनिट की ओर से मुख्य मेहमान व प्राचार्या डॉ. अजय सरीन को नारी सशक्तिकरण के चिन्ह के रूप में सम्मानित भी किया गया। दर्शकों को सीआरपीएफ पर एक दस्तावेजी फिल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम के अंत में एएनओ आर्मी विंग लैफ्टिनेंट सोनिया महेेंद्रू ने सभी का आभार व्यक्त किया।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar