(Date : 20/April/2424)

(Date : 20/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

शिक्षा

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग के विद्यार्थियों ने टेबल टेनिस मुकाबले में शानदार जीत हासिल की

जालंधर (अरोड़ा) :- 18 नवंबर से 19 नवंबर 2023 तकहंस राज स्टेडियम में आयोजित जालंधर जिला टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2023 में अंडर -15  एकल वर्ग में एपीजे स्कूल महावीर मार्ग की आठवीं कक्षा के नमिष मल्होत्रा ने पहला स्थान हासिल किया। विद्यालय की  तीसरी कक्षा की कानिष पुरी ने इसी प्रतियोगिता में अंडर -11 एकल मुकाबले में दूसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा जी ने विजेताओं को बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

सेंट सोल्जर मैनेजमेंट के छात्रों की मुथूट फाइनेंस में हुआ चयन

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीच्यूट कपूरथला रोड में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों का चयन करने के लिए मुथूट फाइनेंस लिमिटेड आई। जिसमें कंपनी से रीजनल मैनेजर हरजीत सिंह और एच.आर काजल विशेष रूप से छात्रों के इंटरव्यू के लिए पहुँचे जिनका स्वागत डॉ.रोहन शर्मा द्वारा किया गया।

संस्थान के प्रिंसिपल डॉ.रोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्लेसमेंट में एमबीऐ के दीपक कुमार, निशांत कुमार, अमिता, ओनिक उनिक, सिमरनप्रीत, एकता, एमसीऐ के जेसिका, गौरव की रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, इन्शुरन्स एग्जीक्यूटिव, फोरेक्स एग्जीक्यूटिव के रूप में आकर्षक पैकेज पर चयन हुआ हैl उन्होंने ने कंपनी का धन्यवाद करते हुए बताया कि छात्रों को कंपनी द्वारा ट्रेनिंग भी मुहैया करवाई जाएगी। छात्रों ने कॉलेज मैनेजमेंट और अध्यापकों का धन्यवाद किया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने छात्रों को शुभ कामनाऐं देते हुए कड़ी मेहनत कर संस्था और अभिभावकों का नाम चमकाने को कहा।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में अलंकरण समारोह का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में सेंट्रल एसोसिएशन और  कल्चरल एनलाइटमेंट सेल द्वारा छात्रों में नेतृत्व के गुण विकसित करने और उन्हें प्रशासनिक निकाय की कार्यप्रणाली का एहसास कराने के लिए एक अलंकरण समारोह का आयोजन किया। यह आयोजन सुबह की सभा में आयोजित किया गया था जिसमें विभिन्न छात्रों को विभिन्न प्रशंसित कार्यालयों का प्रतिनिधित्व करने वाले बैज से अलंकृत किया गया था। यह समारोह छात्रों में जिम्मेदारी और कर्तव्य की भावना पैदा करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। प्रतिष्ठित बैज ने उन्हें अपने दैनिक जीवन में अनुशासन को शामिल करने और अपने नेतृत्व कौशल को सामने लाने और निखारने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्रों की पोशाकों पर बैज लगाए। सेंट्रल एसोसिएशन में एमबीईआईटी सेमेस्टर तृतीय की अर्पणजोत कौर को पोस्ट ग्रेजुएशन विभाग की हेड गर्ल, बी.ए.बी.एड. सेमेस्टर पांच की दीपू राणा शर्मा को ग्रेजुएट विभाग की हेड गर्ल और बीसीए सेमेस्टर पांच की हरमनदीप कौर को आईटी विभाग की हेड गर्ल नियुक्त किया गया। एम.कॉम सेमेस्टर प्रथम की मुस्कान कालिया, बी. कॉम (एफएस)  सेमेस्टर तृतीय की सिल्वी प्रभाकर और बीसीए सेमेस्टर पांचवां की भावना को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। बी.कॉम सेमेस्टर पांचवा की साची और एम.कॉम सेमेस्टर प्रथम की हिमांशी को सचिव बनाया गया, जबकि बीएससी (अर्थशास्त्र) सेमेस्टर प्रथम की अंशिका को संयुक्त सचिव चुना गया। बीएससी (अर्थशास्त्र) सेमेस्टर पांचवां की दिव्या को एसोसिएशन का कोषाध्यक्ष बनाया गया। इनके अलावा पांच और छात्रों को एसोसिएशन का अनुशासन प्रभारी नियुक्त किया गया। कल्चरल एनलाइटमेंट सेल में एमबीईआईटी सेमेस्टर प्रथम की पूजा को अध्यक्ष और बीकॉम सेमेस्टर पांच की जसप्रीत को उपाध्यक्ष चुना गया। एम.कॉम सेमेस्टर प्रथम की नैन्सी को सचिव, बी.कॉम सेमेस्टर तृतीय की वैष्णवी को संयुक्त सचिव और बी.कॉम सेमेस्टर तृतीय की नेहा को कोषाध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य सम्माननीय सदस्यों और प्राचार्य ने नई भूमिकाएँ प्राप्त करने पर छात्रों की सराहना की और उन्हें इन कार्यालयों से जुड़े कर्तव्यों को अपनी सर्वोत्तम क्षमताओं से निभाने के लिए प्रेरित किया।

दोआबा कॉलेज में ट्रांसलेशन पर ऐड-ऑन-कोर्स आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट अंग्रेजी विभाग द्वारा बीएजेएमसी के विद्यार्थियों के लिए ट्रांसलेशन- ऐड-ऑन-कोर्स- 30 दिनों का स्किल डिवैल्पमेंट सर्टीफिकेट कोर्स का आयोजन किया गया जिसमें प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रो. ईरा शर्मा- विभागअध्यक्षा, प्रो. संदीप चाहल-संयोजक और विद्यार्थियों ने किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि जर्नलिज़्म के विद्यार्थियों के लिए यह विशेष ट्रांसलेशन का वेल्यू एडिड स्किल डिवैल्पमेंट ऐड-ऑन-कोर्स अंग्रेजी विभाग द्वारा करवाया गया है जिसके अंतर्गत विभाग के प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों को अंग्रेजी से हिन्दी व पंजाबी भाषा में ट्रांसलेशन के गुर के बारे में बताया जिससे कि वह मीडिया उद्योग में बखूबी इस्तेमाल कर आगे बढ़ सकते हैं। प्रो. संदीप चाहल व डा. नमरता निस्तांदर ने इस कोर्स के दौरान विद्यार्थियों को  ट्रांसलेशन के अंतर्गत बेसिक ग्रामर, ट्रांसलेशन माड्यूलस, मुहावरे, फ्रेकाल वर्बस, ईडियमस, वर्ड पावर, सन्टैंस कन्सट्रक्शनस आदि के  बारे में विस्तृत जानकारी दी।

हेल्थकेयर और एकोलोजी के मुद्दों पर चर्चा के लिए डीएवी यूनिवर्सिटी में जुटे अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक

जालंधर (अरोड़ा) :- हेल्थकेयर और पर्यावरण संयोजन को एकीकृत करने की आवश्यकता के मुद्दे पर चर्चा करने हेतु दुनिया भर के वैज्ञानिक डीएवी यूनिवर्सिटी में एकत्र हुए। उन्होने कहा कि मौजूदा वैश्विक परिदृश्य में सस्ती लेकिन टिकाऊ स्वास्थ्य देखभाल प्रौद्योगिकियों की ओर रणनैतिक बदलाव की आवश्यकता है। डीएवी यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय सम्मेलन पंजाब राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (पीएससीएसटी), पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीपीसीबी) और भारतीय विज्ञान कांग्रेस एसोसिएशन (चंडीगढ़ चैप्टर) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। वैज्ञानिकों ने कोविड के प्रकोप के बाद युवाओं में दिल की बीमारियों और दिल के दौरे में वृद्धि की जांच की तात्कालिकता पर जोर दिया। सम्मेलन का उद्घाटन सम्मानित शिक्षाविद् एवं पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ और बीबीए यूनिवर्सिटी, लखनऊ के पूर्व कुलपति प्रोफेसर आर सी सोबती, डीएवी यूनिवर्सिटी के वाइस चान्सलर प्रो मनोज कुमार, भारतीय विज्ञान कांग्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अरविंद सक्सेना, मैनिटोबा यूनिवर्सिटी, कनाडा से डॉ. एन.एस. ढल्ला, पंजाब एकेडमी ऑफ साइंसेज के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. आईजेएस बंसल, ओटावा यूनिवर्सिटी, कनाडा में एडजंक्ट प्रोफेसर डॉ. एचएस बुट्टर, रजिस्ट्रार डॉ. एस के अरोड़ा और डीएवी यूनिवर्सिटी में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के डीन डॉ. आर के सेठ ने किया। कॉन्फ्रेंस में पहले दिन लगभग एक दर्जन अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों की भागीदारी रही। असाधारण योगदान को मान्यता देते हुए, पंजाब फोरम फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन ने चार प्रतिष्ठित हस्तियों को आजीवन उपलब्धि पुरस्कार प्रदान किए। पुरस्कार पाने वालों में शिक्षा और वैज्ञानिक अनुसंधान में उत्कृष्ट योगदान के लिए डीएवी विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. पूनम सूरी, कनाडा के मैनिटोबा विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित प्रोफेसर डॉ. एन.एस. ढल्ला, पंजाब एकेडमी ऑफ साइंसेज के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. आई.जे.एस. बंसल और डॉ. वी.पी. कंबोज (मरणोपरांत) शामिल हैं। इस फॉरम के मानद अध्यक्ष प्रोफेसर आर सी सोबती हैं। फोरम ने डीएवी विश्वविद्यालय में अपना नोडल केंद्र भी स्थापित किया।

आयोजन के हिस्से के रूप में, डीएवी विश्वविद्यालय ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी की एक अंतरराष्ट्रीय पत्रिका, "प्रत्यक्षम विज्ञानम" लॉन्च की, और सम्मेलन स्मारिका का अनावरण किया। अपने उद्घाटन भाषण में, भारतीय विज्ञान कांग्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अरविंद सक्सेना ने टिकाऊ भविष्य के लिए विज्ञान की सभी शाखाओं में अनुसंधान को एकीकृत करने के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रोफेसर एन एस ढल्ला ने हृदय रोगों के उभरते कारणों पर प्रकाश डाला, जिसमें चिंता या अत्यधिक खुशी जैसे मनोवैज्ञानिक कारक भी शामिल हैं। डॉ. एचएस बुट्टर ने विभिन्न चिकित्सीय स्थितियों को ठीक करने में गोजातीय कोलोस्ट्रम की अपार क्षमता पर प्रकाश डाला, जबकि वेस्टर्न यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, कैलिफोर्निया, यूएसए के डॉ. डीके अग्रवाल ने कोरोनरी धमनी रोग को रोकने में विटामिन डी की भूमिका पर चर्चा की। ओएसयू सेंटर फॉर हेल्थ साइंसेज ओक्लाहोमा, यूएसए से डॉ. रश्मी कौल ने इंट्रासेल्युलर संक्रमण में नैनो-हीरे के अनुप्रयोग का पता लगाया।

मेयर वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने लाॅन-टैनिस ओपन प्रतियोगिता में विजय हासिल की

जालंधर (अरोड़ा) :- मेयर वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने 8 से 10 नवंबर,2023 तक आयोजित ओपन टेनिस मास्टर चैंपियनशिप में बढ़-चढ़कर भाग लिया। उनके द्वारा मारे गए मास्टरस्टोक ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। यह प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों के मध्य थी। इसके अधीन लड़कियों के वर्ग में अंडर-10 आयु वर्ग में गनीव कौर (कक्षा पांचवी) ने पहला स्थान और अहाना चौधरी (कक्षा पांचवी) ने दूसरा स्थान हासिल। लड़कों के वर्ग (अंडर -14) में नमन सचदेव (कक्षा-सातवीं) ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय की उपाध्यक्षा नीरजा मेयर व निदेशिका सरिता मधोक ने सभी विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाते हुए उनकी प्रशंसा की। उन्होंने विजेताओं और विशेषज्ञ- के प्रशिक्षक गौरव कुमार को भी हार्दिक बधाई दी और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में सभी विद्यार्थियों को बढ़- चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

सेंट सोल्जर ग्रुप का बाल मेला कम वार्षिक फेट कल

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा चिल्ड्रन-डेय को समर्पित बाल मेला कम वार्षिक चैरिटी फेट कल 25 नवंबर को सेंट सोल्जर कैंपस आर.ई.सी के पास करवाई जा रही है जिसमें 35 स्कूल्ज और 22 कॉलेजों के छात्र हिस्सा लेंगे। फेट का उद्घाटन जालंधर के मेंबर ऑफ पार्लियामेंट सुशील रिंकू,  एसएसपी रूरल मुखविंदर सिंह भुल्लर, सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा द्वारा किया जाएगा। चाचा नेहरू बने छोटे छात्रों की चिल्ड्रन डे को समर्पित खास कोरियोग्राफी पेश करेंगे। छात्रों द्वारा साइंस, सोशल साइंस के वर्किंग और नॉन वर्किंग मॉडल्ज जहाँ छात्रों की काबलीयत को दिर्शायेगे वहीँ भिन्न-भिन्न थीम पर आधारित आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहेगी। नन्हें बच्चों के लिए हैल्थी बेबी शो भी करवाया जाऐगा। फैंसी ड्रेस, मॉडलिंग, गिद्धा, डांस आदि द्वारा छात्रों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जाएगा। कॉलेज छात्र गिद्धा, माईम, कोरियोग्राफी, भंगड़ा, गिद्धा आदि पेश करेंगे। 100 के आस पास फ़ूड स्टाल्स, गेम्स स्टाल्स और छोटे बड़े झूले इस वार्षिक फेट की शान बढ़ाऐगे। शाम को फेट का लकी ड्रा निकाला जाऐगा जिसमें "मेले दा बादशाह" बनने वाले को कार के साथ सन्मानित किया जाऐगा। इस के अतिरिक्त 150 से अधिक बढ़े ईनाम जैसे एक्टिवा, ऐ.सी, वाशिंग मशीन, वाशिंग मशीन, कंप्यूटर, माइक्रोवेव ओवन, मोबाइल, एलसीडी आदि निकाले जाऐगें। चेयरमैन चोपड़ा कहा कि फेट को लेकर सारे प्रबंध पूरे कर लिए गए है।

एच.एम.वी. की छात्राएं केबीसी की दर्शक दीर्घा में पहुंची

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय की टूर एंड एक्सकर्शन कमेटी की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अगुवाई में मुम्बई ट्रिप का आयोजन किया गया। एचएमवी की 15 छात्राएं इंचार्ज डॉ. वीना अरोड़ा, उनके सहयोगी अध्यापक सोनाली, हिना धीर व डॉ. गगनदीप के साथ ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो की दर्शक दीर्घा में पहुंचे। ग्रुप ने केबीसी की दर्शक दीर्घा में बैठकर शो का लुत्फ उठाया तथा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ मुलाकात की। उन्होंने अमिताभ बच्चन को कॉलेज के फाइन आट्र्स विभाग द्वारा बनाया गया पेन्सिल स्कैच भी भेंट किया जिसे उन्होंने बहुत पसंद किया व केबीसी की प्रोडक्शन टीम को उसी वक्त कहा कि यह स्कैच उनके घर भिजवा दिया जाए। छात्राओं ने महानायक बच्चन के साथ बिताए गए पलों का खूब आनंद लिया। केबीसी के अतिरिक्त ग्रुप की छात्राएं सिद्धिविनायक मंदिर, हाजी अली दरगाह व जुहू बीच भी गईं। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अपने रूटीन में से इस प्रकार के ट्रिप के लिए समय निकालना जरूरी है ताकि स्वयं को तरोताजा किया जा सके।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में प्रेरणादायक सत्र आयोजित किया गया

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में युवा छात्रों के बीच नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए, 'मेरी कहानी - सफल इनोवेटर्स द्वारा प्रेरक सत्र' का आयोजन किया गया। इंस्टीट्यूशन की इनोवेटिव काउंसिल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य भविष्य के उभरते इनोवेटर्स को प्रेरित करना और उनका पोषण करना है। सत्र का मुख्य आकर्षण प्रतिष्ठित संसाधन व्यक्ति, बीस्टाइलिश सैलून और अकादमी, जालंधर की कुशल मालिक रंजू चोपड़ा द्वारा दिया गया ज्ञानवर्धक भाषण था। चोपड़ा भी इस कॉलेज की पूर्व छात्रा हैं। एक सफल अन्वेषक के रूप में उनकी यात्रा छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के सम्माननीय सदस्य और  प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए इनोवेटिव काउंसिल के प्रयासों की सराहना की। यह सत्र एक समृद्ध और उपयोगी अनुभव साबित हुआ।

के.एम.वी. की छात्राओं का ओपन हाउस-2023 में शानदार प्रदर्शन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ केमिस्ट्री की छात्राओं ने क्यूरी ग्रांट के अंतर्गत इंटर यूनिवर्सिटी/ इंटर-कॉलेज/ इंटर-कॉलेजिएट ओपन हाउस- 2023 प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय को को गौरवान्वित किया. गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर के केमिस्ट्री विभाग के अंतर्गत केमिकल सोसायटी की ओर से अमेरिकन केमिकल सोसायटी तथा ज़िला शिक्षा अफसर, अमृतसर के सहयोग से आयोजित हुए इस प्रोग्राम में केमेस्ट्री फॉर बेटर लिविंग विषय के अंतर्गत के.एम.वी. कि छात्राओं ने क्विज़, पेपर रीडिंग, रंगोली आदि जैसी प्रतियोगिताओं में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इन प्रतियोगिताओं में से बबनप्रीत कौर, मानसी, रूपिंदर कौर तथा तन्वी की टीम ने इंटर कॉलेज रंगोली प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया. इसके साथ ही क्विज़ प्रतियोगिता में भी मनवीन, आकृति तथा बीनु कुमारी की टीम पहले स्थान पर रही. इसके अलावा के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राएं सुचित्रा, भानु सारदा तथा मनप्रीत ने भी इंटर स्कूल रंगोली प्रतियोगिता में से पहला स्थान अपने नाम करवाया. उल्लेखनीय है कि के.एम.वी. के केमिस्ट्री विभाग की 18 छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के केमिस्ट्री विभाग तथा लैबोरेट्रीज़ का भी दौरा किया जहां उन्होंने एन.एम.आर.,एक्स रे, क्रिस्टलोग्राफी इत्यादि के बारे में जानकारी हासिल की. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने छात्राओं की इस शानदार उपलब्धि पर उन्हें मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी सफलता के नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया और साथ ही केमिस्ट्री विभागाध्यक्षा डॉ. मंजू साहनी एवं समूह अध्यापकों के द्वारा छात्राओं को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar