(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

शिक्षा

सेंट सोल्जर ने मनाया श्री गुरू तेग बहादर जी का शहीदी पर्व

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के सभी स्कूलों में आज श्री गुरू तेग बहादर जी का शहीदी पर्व मनाया गया। इस संबंध में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान स्टाफ तथा छात्रों की ओर से श्री गुरू तेग बहादर जी की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए और छात्रों ने अरदास करते हुए गुरु साहिब को नमन किया। इस के इलावा छात्रों की ओर से शब्द-कीर्तन के द्वारा समूह संगत को निहाल किया गया। इस अवसर पर वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को गुरू साहिब के जीवन के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि गुरू तेग बहादर जी सिंखों के नौवें गुरू थे। उनका बचपन का नाम त्याग मल था। वह बहुत बहादुर ओर तलवार चलाने में बहुत माहिर थे। करतारपुर की जंग में वह मुगल सेना के विरुद्ध बहुत बहादुरी से लड़े, जिस के बाद उनका नाम तेग बहादर पड़ा। उन्होंने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान दे दिया। उस समय के मुगल शासक औरंगजेब के आदेश पर 24 नवंबर 1675 में दिल्ली के चांदनी चौक में उन्हें शहीद कर दिया गया था। इसी लिए उन्हें "हिंद की चादर" के नाम से भी जाता है। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने समूह छात्रों को गुरू जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके के दर्शाए रास्ते पर चलने ओर उनके उपदेशों को आपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर स्कूल का समूह स्टाफ उपस्थित रहा।

एचएमवी में रीसाइकल्ड कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय के डिजाइन विभाग द्वारा रीसाइकल्ड कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रीसाइकल्ड पेपर के साथ सुंदर ग्रीटिंग कार्ड बनाए गए। बीडी की छात्रा जीनत ने प्रथम पुरस्कार, वान्या ने द्वितीय पुरस्कार तथा दीपिका ने तृतीय पुरस्कार जीता। हरप्रीत, छवि व लिजा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विजेताओं को पुरस्कृत किया तथा कहा कि एचएमवी के प्रांगण में रीसाइकल यूनिट लगा हुआ है जिसके माध्यम से सारे वेस्ट को रीसाइकल किया जाता है। रीसाइक्लिंग की तरफ यह छोटे-छोटे कदम कमाल कर सकते हैं। उन्होंने विभागाध्यक्षा डॉ. राखी मेहता व उनकी पूरी टीम के प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर गुरदीप, रीतिका भी उपस्थित थे।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने लोक कला प्रदर्शनी में की प्रतिभागिता

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने 24 नवम्बर 2023 को गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के 54वें स्थापना दिवस के अवसर पर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित लोक कला प्रदर्शनी में पंजाबी संस्कृति एवं धरोहर से जुड़ी हुई अलभ्य वस्तुओं के साथ प्रदर्शनी में भाग लिया। इस कला प्रदर्शनी में यूनिवर्सिटी से संबद्ध विभिन्न कॉलेज इस कला प्रदर्शनी में भाग लेते हैं। इस कला प्रदर्शनी के बारे में प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने कहा कि हमारा कॉलेज के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी प्रतिवर्ष इस कला प्रदर्शनी में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ भाग लेते हैं, उन्होंने कहा कि हम कॉलेज के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए एक तरफ जहां उन्हें अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय ज्ञान से संपन्न करने का हर अवसर प्रदान करते हैं वहां दूसरी तरफ उनको अपनी पंजाबी विरासत एवं संस्कृति से जोड़ने की भी निरंतर कोशिश करते रहते हैं। इस कला प्रदर्शनी के माध्यम से निश्चित रूप से विद्यार्थी पंजाब की समृद्ध विरासत को समझ पाएंगे। इस कला प्रदर्शनी में कॉलेज की तरफ से पीतल एवं कांसे के बर्तन, हाथ से बनी दरियां, खेसिया, पुराने लोक साज, फुलकारी, चरखा, पारम्परिक पखियां, गहने, खेती बाड़ी के औजार, ग्रामोफोन, रेडियो आदि को प्रदर्शित किया गया। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ जसपाल सिंह संधू ने इस कला प्रदर्शनी का दौरा करते हुए कॉलेज के प्रयासों की भरपूर सराहना की। इस कला प्रदर्शनी में मैडम अनुराधा, मैडम पूजा, मैडम स्वांति, एवं श्री कुंज के निर्देशन में विद्यार्थियों ने इस कला प्रदर्शनी के महत्त्व को जाना और समझा। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इस कला प्रदर्शनी में लोग बड़ी मात्रा में अपने बच्चों को लेकर आते हैं ताकि भी उन्हें पंजाब की अमीर विरासत से रूबरू करवा सके।

के.एम.वी. द्वारा सी.एस.आई.आर.-यू.जी.सी. नेट कोचिंग कक्षाओं की सफलतापूर्वक शुरुआत

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा संपूर्ण प्रतिबद्धता के साथ सदा छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास के लिए कार्य किए जाते रहते हैं. इस ही श्रृंखला में विद्यालय के सेंटर फॉर कॉम्पिटेटिव एग्ज़ाम्स की ओर से सी.एस.आई.आर.- यू.जी.सी. नेट की कोचिंग कक्षाओं की विद्यालय परिसर में सफलतापूर्वक शुरुआत की गई है. विभिन्न स्ट्रीम्स में पोस्ट ग्रेजुएशन स्टार की शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राओं को सी.एस.आई.आर.-यू.जी.सी. नेट परीक्षा के लिए उचित मार्गदर्शन एवं ट्रेनिंग के साथ-साथ उन्हें  इस परीक्षा के लिए निरंतरता के महत्व को दर्शना इन कक्षाओं का विशेष उद्देश्य है. विभिन्न विभागों से अनुभवी प्राध्यापक छात्राओं को समय-समय पर सकारात्मक माहौल प्रदान करते हुए इस परीक्षा के लिए ज़रूरी ज्ञान सांझा करते हैं तथा छात्राओं की प्रतिक्रिया के अनुसार मॉडल्स में ज़रूरी बदलाव किए जाते हैं ताकि निर्धारित लक्षयों की आपूर्ति की जा सके. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इन विशेष कक्षाओं की सफलतापूर्वक शुरुआत पर आयोजक मंडल को मुबारकबाद देते हुए छात्राओं को इस प्रयास में से बढ़-चढ़ कर सीखने के लिए प्रोत्साहित किया. उल्लेखनीय है कि इन कोचिंग कक्षाओं में जनरल अवेयरनेस के बारे में डॉ. सबीना बत्रा, पालिटी के बारे में डॉ. इकबाल सिंह, कंप्रीहेंशन के बारे में हरप्रीत, रीज़निंग के बारे में पूनम जयरथ तथा यासमीन, लाइफ साइंसेज के बारे में डॉ. अर्चना सैनी, लिप्सा दहल, निशा तथा सुश्री शाईना शर्मा, केमिस्ट्री के लिए अवजोत, आस्था तथा डॉ. प्रदीप, फिज़िक्स के लिए डॉ. ज्योति तथा डॉ. हरलीन, क्वानटेटिव एप्टीट्यूड के लिए श्रीमती आनंद प्रभा, गणित के लिए डॉ. मोनिका तथा पंजाबी के लिए संदीप तथा मनजिंदर  को छात्राओं को जानकारी प्रदान करने का जिम्मा दिया गया है।

इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन ने स्लम में चलाया एचआईवी/एड्स जागरूकता अभियान

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के रेॅड रिबन क्लब ने जालंधर जिले के खांबरा के पास स्लम एरिया में एचआईवी/एड्स जागरूकता अभियान चलाया। जिसे कॉलेज के रेॅड रिबन क्लब (आरआरसी) द्वारा अपनाया गया है। यह कार्यक्रम आगामी विश्व एड्स दिवस 2023 के लिए डब्ल्यूएचओ द्वारा दिए गए थीम 'समुदायों को नेतृत्व करने दें' के अनुरूप था, क्योंकि परिवर्तन एक पल में नहीं बल्कि एक आंदोलन पर निर्भर करता है। जागरूकता अभियान के आयोजन से पहले, आरआरसी कार्यक्रम अधिकारी तरूणज्योति कौर ने क्षेत्र का निरीक्षण करने और आवश्यक व्यवस्था करने के लिए मलिन बस्ती का दौरा किया। फिर आरआरसी स्वयंसेवकों मेधावी, दीक्षा, सोनम, सारिका, सोनिया व एना ने एचआईवी/एड्स पर जानकारी के बारे में पोस्टर बनाए, एड्स पर क्विज़ प्रश्न तैयार किए, वितरण के लिए स्वच्छता आइटम पैकेज तैयार किए तथा उन्होंने एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए लाल रिबन बनाए और पहने। जागरूकता अभियान के दौरान, आरआरसी स्वयंसेवकों एना, मेधावी, तान्या और वान्नी ने एचआईवी और एड्स के बारे में तथ्य और चिकित्सकीय रूप से सटीक जानकारी साझा की। एनएसएस स्वयंसेवक सारिका और दीक्षा ने एचआईवी के लक्षणों और एड्स के उपचार के बारे में बताया, एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाई जो कि एचआईवी (ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस) संक्रमण के फैलने के कारण होने वाला एक्वायर्ड इम्यूनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम है। एड्स जागरूकता के नारे 'आइए एचआईवी को एक साथ रोकें', 'एड्स के कारण आँखें बंद होने से पहले अपनी आँखें खोलें' हवा में गूँज रहे थे। झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों द्वारा एचआईवी/एड्स से बचाव के उपायों या सावधानियों को अपनाने की समझ के स्तर की जाँच करने के लिए आरआरसी स्वयंसेवक बन्नी और प्रज्ञा द्वारा एक प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई। स्लम के प्रत्येक परिवार को दैनिक उपयोग की स्वच्छता सामग्री के पैकेज दिए गए। जिन तीन विजेताओं को पुरस्कार दिया गया, उन्हें बहुत विशेष महसूस हुआ। प्रिंसिपल डॉ. अरजिंदर सिंह ने कहा कि एड्स के खतरे से निपटने के लिए डब्ल्यूएचओ द्वारा दिया गया संदेश "समुदायों को नेतृत्व करने दें" न केवल नवंबर के अंत में जागरूकता अभियानों के माध्यम से गूँजेगा, बल्कि 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस पर चरम पर पहुँचेगा और जारी रहेगा। हमारे द्वारा अपनाए गए तीन स्लम क्षेत्रों में आरआरसी स्वयंसेवकों द्वारा पूरे दिसंबर और उसके बाद भी गूँजना जारी रहेगा।

डीएवी कॉलेज जालंधर में टैलेंट कॉन्क्लेव 2023 का आयोजन किया गया

क्षेत्र 22 स्कूल विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभागी बने जिनमें से एसवीजेसी डीएवी पब्लिक स्कूल, दसुहा को जूनियर वर्ग में पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल को सीनियर वर्ग में ओवरऑल विजेता घोषित किया गया।

भारत की पारंपरिक ज्ञान प्रणाली को अपनाते हुए वैज्ञानिक मानसिकता विकसित करना छात्रों की  महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है - प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार

छात्रों की जिम्मेदारी है कि वे अपने राष्ट्र के मूल्यों के पथप्रदर्शक बनें - बावा हेनरी, विधायक, जालंधर नॉर्थ

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज, जालंधर ने प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार के नेतृत्व में इंटर-स्कूल प्रतियोगिता के लिए टैलेंट कॉन्क्लेव 2023 का आयोजन किया। वरिष्ठ उप-प्राचार्य प्रो. सलिल कुमार उप्पल और उप-प्राचार्य प्रो. अर्चना ओबेरॉय कार्यक्रम के संयोजक थे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान की भावना को बढ़ावा देते हुए छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा का जश्न मनाना और उसका पोषण करना है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व डीएवी गान के साथ हुआ। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार, उप-प्राचार्य प्रो. अर्चना ओबेरॉय, कार्यक्रम के कनवीनर डॉ. सीमा शर्मा एवं प्रो. पुनित पुरी ने कॉलेज के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र और मुख्यातिथि बावा हेनरी, विधायक, जालंधर (नॉर्थ) व गेस्ट ऑफ आनर डॉ. एस. के. गौतम, प्रिंसिपल, दयानंद मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर का गर्मजोशी से स्वागत किया और शाल व प्रतीक चिह्न प्रदान करके सम्मानित किया गया। डॉ. सीमा शर्मा, प्रभारी, डीएवी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर ने कॉलेज के शानदार इतिहास पर प्रकाश डाला और शैक्षणिक उत्कृष्टता व अपने छात्रों की उल्लेखनीय उपलब्धियां बताते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।  प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कॉलेज की समृद्ध विरासत की प्रशंसा की। उत्तर भारत के सबसे पुराने और प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में से एक बताते हुए इस कॉलेज के पूर्व छात्रों की विश्व स्तरीय उपलब्धियों को रेखांकित किया। उन्होंने भारत की पारंपरिक ज्ञान प्रणालियों की सराहना करते हुए छात्रों से वैज्ञानिक स्वभाव अपनाने का आग्रह किया। यह कार्यक्रम छात्रों को न केवल अकादमिक बल्कि कलात्मक और वैज्ञानिक गतिविधियों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। प्रिंसिपल एस.के. गौतम ने अकादमिक उत्कृष्टता के प्रतीक के रूप में डीएवी कॉलेज, जालंधर की सराहना की और छात्रों को इसके सम्मानित गलियारों में एक उज्ज्वल भविष्य की कल्पना करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्रों को अपने मातृ संस्थान को गौरवान्वित करने के लिए खुद को पूरी तरह समर्पित करने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्यातिथि बावा हेनरी ने टैलेंट कॉन्क्लेव 2023 में भाग लेने वाले छात्रों को रचनात्मक शक्ति और बौद्धिक कौशल के प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं देते हुए छात्रों से अपने राष्ट्र के मूल्यों के पथप्रदर्शक बनने का आग्रह किया और पारंपरिक मूल्यों को आधुनिक संवेदनाओं के साथ जोड़ने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने अपने कॉलेज की हरसंभव मदद करने का आश्वाशन देते हुए कॉलेज को अत्याधुनिक कम्प्युटर देने का ऐलान किया। टैलेंट कॉन्क्लेव में क्षेत्र के 22 प्रतिष्ठित स्कूलों : दोआबा खालसा स्कूल, एसवीजेसी डीएवी स्कूल दसूहा, केएमवी स्कूल, डीएवी कॉलेजिएट स्कूल, लाला जगत नारायण डीएवी स्कूल, सेंट सोल्जर स्कूल बस्ती दानिशमंदा, दयानंद मॉडल स्कूल जालंधर, डीआईपीएस सुरानुस्सी, शिव देवी स्कूल, आनंद पब्लिक स्कूल कपूरथला, कॉम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल कपूरथला, कॉम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल जालंधर, पीडीएवी स्कूल जालंधर, केवी सुरनुस्सी, कॉम्ब्रिज इनोवेटिव स्कूल, डीएमएस मॉडल टाउन, केआरजे डीएवी स्कूल कपूरथला, सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट, दशमेश पब्लिक स्कूल, सीटी पब्लिक स्कूल, गुरु अमरदास आदर्श इंस्टीट्यूट, देवी सहाय एसडी स्कूल जालंधर से रंगोली, पोस्टर मेकिंग, इको-फ्रेंडली फैशन शो, वर्किंग मॉडल्स, फायरलेस कुकिंग, ओरिगेमी, कोरियोग्राफी, साइंस बाउल और क्विज़ प्रतियोगिता जैसी विविध प्रतियोगिताओं में उत्साही भागीदारी देखी गई। भाग लेने वाली टीमों में से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद, एसवीजेसी डीएवी पब्लिक स्कूल, दसुहा को जूनियर वर्ग में ओवरऑल विजेता घोषित किया गया और पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल को सीनियर वर्ग में ओवरऑल विजेता घोषित किया गया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार, वरिष्ठ उप- प्राचार्य प्रो. सलिल कुमार उप्पल और उप- प्राचार्य प्रो. अर्चना ओबेरॉय ने भाग लेने वाले स्कूलों के शिक्षकों को सम्मानित किया और विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

सीटी यूनिवर्सिटी में श्री गुरु नानक देव जी का 554वां प्रकाश पूर्व मनाया

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी यूनिवर्सिटी में सभी प्रबंधन, संकाय और छात्रों द्वारा श्री गुरु नानक देव जी का 554वां प्रकाश पर्व श्रद्धा भावना से मनाया गया। श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद शब्द कीर्तन ने संगत को निहाल किया और गुरु का अटूट लंगर भी वरताया गया। इस मौके चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी, को-चेयरपर्सन परमिंदर कौर, प्रो. चांसलर डाॅ. मनबीर सिंह, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, प्रो वाइस चांसलर डाॅ. अभिषेक त्रिपाठी, छात्र कल्याण विभाग के उप निदेशक दविंदर सिंह, विभिन्न विभागों और स्कूलों के प्रमुख, स्टाफ और छात्र उपस्थित थे। सीटी यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डाॅ. मनबीर सिंह ने गुरु नानक देव जी की अनमोल शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने ईश्वर की एकता की सार्वभौमिक अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए ''इक ओंकार'' के पर जोर दिया। चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी ने छात्रों से गुरु नानक देव जी के सत्य और शांति के सिद्धांतों को आत्मसात करने की अपील की।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर के डिपार्टमेंट ऑफ केमिस्ट्री द्वारा "विश्व ओजोन दिवस" के अवसर पर 'ओजोन परत का संरक्षण' विषय पर पीपीटी और पोस्टर प्रस्तुति का आयोजन किया गया । इसका आयोजन ओजोन परत के संरक्षण के लिए छात्रों में जागरूकता पैदा करने के लिए किया गया था। पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में बीएससी (नॉन-मेडिकल) सेमेस्टर प्रथम से ब्लॉसम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया बीएससी (कंप्यूटर साइंस) सेमेस्टर प्रथम की कल्पना और बीएससी (कंप्यूटर साइंस) सेमेस्टर पांचवा की रितिका ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और बीएससी (नॉन-मेडिकल) सेमेस्टर तृतीय की आराधना ने तीसरा स्थान हासिल किया। पोस्टर प्रेजेंटेशन में बीएससी (नॉन-मेडिकल) सेमेस्टर प्रथम की जसलीन कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीएससी (नॉन-मेडिकल) सेमेस्टर की निशा और जिया को क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान मिला इस गतिविधि का उद्देश्य जटिल पर्यावरणीय मुद्दों को व्यापक दर्शकों तक पहुँचाने में प्रतिभागियों की प्रस्तुति कौशल को निखारते हुए ओजोन संरक्षण के लिए जागरूकता और रचनात्मकता को बढ़ावा देना था। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य सदस्य और प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) पूजा पराशर ने पर्यावरण हित में इस तरह की गतिविधि के आयोजन के लिए विभाग के प्रयासों की सराहना की।

मेयर वर्ल्ड में गुरुपर्व समारोह

जालंधर (अरोड़ा) :- “तेरी हजार आंखें हैं फिर भी एक आंख है; आप हजारों रूपों की मेजबानी करते हैं और फिर भी एक भी रूप नहीं रखते हैं। सिख धर्म के संस्थापक, श्री गुरु नानक देव जी की जयंती मनाने के लिए, मेयर वर्ल्ड स्कूल ने 23 नवंबर 2023 को अपार भक्ति और श्रद्धा के साथ यह दिन मनाया। शुभ अवसर पर मेयर गैलेक्सी और ग्रेड I-III के छात्र सफेद और केसरिया पोशाक में स्कूल आए। कक्षा II  और III के छात्र भी 'पंज प्यारों' की  तैयार थे। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मूल मंत्र का उच्चारण किया और उसका अर्थ भी समझाया। प्रशिक्षकों द्वारा सुखदायक कीर्तन भी गाया गया।

भजन-कीर्तन से एक शांत और सौम्य माहौल बन गया। छात्रों ने गुरुपर्व के अवसर पर प्रकाश डालते हुए कविताएँ भी सुनाईं।

निदेशिका सरिता मधोक और उप-उपप्राचार्य चारु त्रेहन ने छात्रों के साथ बातचीत की और उन्हें श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं से अवगत कराया। चूँकि यह एक विशेष दिन था, कार्यक्रम के बाद लंगर सेवा का आयोजन किया गया।

 

लंगर, लोगों द्वारा तैयार किया गया भोजन है, जो सभी को परोसा जाता है, चाहे उनका धर्म, जाति या समुदाय कोई भी हो। लंगर के साथ-साथ स्वादिष्ट 'कड़ाह प्रसाद' भी परोसा गया। इसने घोषणा की कि धर्म का सार मनुष्य को हर समय और सभी स्थानों पर ईश्वर को लगातार याद रखने के लिए प्रेरित करना है। वाइस चेयरपर्सन, नीरजा मेयर ने छात्रों को आशीर्वाद दिया और कहा कि ऐसी गतिविधियाँ बहुत महत्व रखती हैं क्योंकि ये वर्तमान पीढ़ी को उनकी जड़ों से जोड़ती हैं।

डीएवी कॉलेज जालंधर में चिल्ड्रेन डे के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालन्धर की स्टूडेंट एडवाइजरी एंड वेलफेयर कौंसिल ने चिल्ड्रेन डे के उपलक्ष्य में कौंसिल द्वारा कराई गई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार समारोह में प्राचार्य  डॉ राजेश कुमार, एलएसी मेंबर डॉ नवीन सूद, आईआईसी कन्वीनर डॉ राजीव पूरी और प्रो विशाल शर्मा उपस्थित थे, जिनका स्वागत स्टूडेंट कौंसिल के डीन प्रो मनीष खन्ना और पूरी कौंसिल ने किया।  इस पुरस्कार समारोह में कौंसिल द्वारा आयोजित दिवाली मेला के 28 प्रथम, 24 द्वितीय और 26 तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को प्रतीक चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने स्टूडेंट कौंसिल द्वारा आयोजित समारोह की सराहना करते हुए पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और उनसे जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए खुद को आवश्यक कौशल से सुसज्जित करने के प्रयास जारी रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कॉलेज की स्टूडेंट कौंसिल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये विभिन्न प्रतियोगिताओं का समय समय पर आयोजन करती रहती है जिनसे बच्चों में स्पर्धा की भावना पैदा होती है, उनका मनोबल भी बढ़ता है और अच्छे नागरिक बनकर देश के नवनिर्माण में अपना योगदान देते हैं। उन्होंने प्रतियोगिताओं में असफल विद्यार्थियों को लग्न और मेहनत से परिश्रम करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है और निरंतर परिश्रम और प्रयास से जीवन में कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है, इसलिए वे हिम्मत ना हारे और आने वाली प्रतियोगिताओं में नई ऊर्जा और संकल्प के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। एसएडब्ल्यूसी के डीन प्रो मनीष खन्ना ने कहा कि स्टूडेंट कौंसिल कॉलेज में हमेशा ऐसे वातावरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है जो उत्कृष्ट चरित्र निर्माण करके विद्यार्थियों का समग्र विकास करना है। पुरस्कार समारोह छात्रों द्वारा ज्ञान की निरंतर खोज को स्वीकार करने और अपने साथियों के लिए एक उज्ज्वलित उदाहरण स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar