(Date : 24/April/2424)

(Date : 24/April/2424)

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में समूहिक चर्चा का आयोजन | सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नजदीक जालंधर-अमृतसर रोड में हनुमान जयंती मनाई गई | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा प्री-नर्सरी शिक्षकों के लिए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया | स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर में हुआ शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन |

शिक्षा

दर्शन अकादमी में वि‌द्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

जालंधर (कुलविन्दर) :- दर्शन अकादमी सी० से० स्कूल जालंधर में लक्ष्य ओरिएंटेशन कैरिअर काउंसिलिंग सत्र का आयोजन किया गया। सत्र में अतिथि ब्रिगेडियर चंदर मुकेश प्रेरक रहे। उन्होंने विद्‌यार्थियों को लक्ष्य उन्मुखीकरण के बारे में बताया। उन्होंने मनुष्य के जीवन में सकारात्मकता को समझाने के लिए लेजर और नार्मल बल्ब का उदाहरण दिया। वर्तमान समय में कड़ी प्रतिस्पर्धा के इस दौर में उन्होंने छात्रों को पूरे जोश के साथ अपने जुनून और लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को एक वीडियो दिखाया ताकि उन्हें अपना लक्ष्य बिल्कुल स्पष्ट हो जाए।. प्रेरक महोदय ने छात्रों से वीडियो के संबंध में पूछताछ भी की और छात्रों ने संतोषजनक जवाब दिया। उन्होंने विद्‌यार्थियों के साथ लक्ष्य निर्धारण के फायदे भी साझा किये। प्रेरक की इन बातों से विदयार्थी अपने भविष्य और कैरियर के प्रति जागरुक हुए और उन्हें इस काउंसिटिंग सत्र से काफी सीख मिली।

के.एम.वी. की छात्राओं ने विश्व एड्स दिवस के अवसर पर पोस्टर्स के द्वारा फैलाई जागरूकता

के.एम.वी. में मनाया गया विश्व एड्स दिवस

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय,जालंधर  के स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के अंतर्गत कार्यशील रेड रिबन क्लब के द्वारा विश्व एड्स दिवस  मनाया गया. विद्यालय के विभिन्न विभागों की छात्राओं ने इस अवसर पर आयोजित पोस्टर मेकिंग जैसी विशेष गतिविधि में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए एड्स जैसी भयंकर बीमारी के कारणों, लक्षणों एवं इस से बचाव के साथ-साथ इसके साथ संबंधित अलग-अलग नकारात्मक धारणाओं को न कारते जागरूकता फैलाई. इसके साथ ही छात्राओं द्वारा एड्स से संबंधित विभिन्न मुद्दों को भी विस्तार सहित पेश किया गया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए एड्स जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए अपील की तथा साथ ही बताया कि कन्या महा विद्यालय द्वारा समय-समय पर ऐसे जागरूकता फैलाने वाली गतिविधियों के साथ-साथ  योगाभ्यास एवं काउंसलिंग सेशंस जैसे प्रोग्राम आयोजित किए जाते रहते हैं जिनसे अच्छी मानसिक एवं शारीरिक सेहत को यकीनन बनाया जा सके. इसके अलावा उन्होंने इस  सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत,डीन, स्टूडेंट वेलफेयर के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में वर्कशॉप का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट ने 'बीएफएसआई उद्योग में करियर विकल्प' विषय पर एक वर्कशॉप  का आयोजन किया। इस दिन के रिसोर्स पर्सन प्रोट्रेन मेंटर्स के संस्थापक और सीईओ और बजाज फिनसर्व लिमिटेड के सीपीबीएफआई-सीएसआर पहल के लीड ट्रेनर कंवलजीत सिंह थे। वर्कशॉप की शुरुआत कॉमर्स क्लब की डीन शिखा पुरी के औपचारिक स्वागत के साथ हुई। वक्ता ने नौकरी बाजार की गतिशीलता के बारे में बात की और आने वाले वर्षों में बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (बीएफएसआई) के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे प्रौद्योगिकी संचालन पर हावी हो रही है, ग्राहक बनाए रखना एक चुनौती बनती जा रही है। इसलिए, छात्रों को बीएफएसआई सेक्टर की सेवा के लिए आवश्यक कौशल हासिल करना चाहिए। उन्होंने बजाज फिनसर्व के सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन बैंकिंग, फाइनेंस एंड इंश्योरेंस (सीपीबीएफआई) के बारे में बताया, जो छात्रों के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है। यह बजाज फिनसर्व की रोजगार पहल का एक मुख्य घटक है, जिसका उद्देश्य स्नातकों को बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा उद्योग के लिए रोजगार योग्य बनाना है। उन्होंने चर्चा की कि, बीएफएसआई में छह कौशल आवश्यक हैं, जिनमें उद्योग की समझ, प्रभावी संचार कौशल, आत्मविश्वास, व्यावहारिक प्रदर्शन और उत्पादों की समझ शामिल है। नौकरी बाजार में मांग और आपूर्ति के बीच बहुत बड़ा अंतर है, जिसका अर्थ है कि नौकरियां तो बहुत हैं लेकिन कुशल लोगों की कमी है क्योंकि केवल 5% लोग ही रोजगार के योग्य हैं, इसलिए छात्रों को उचित प्रशिक्षण के माध्यम से खुद को तैयार करना चाहिए। सीपीबीएफआई ऐसे व्यक्ति के लिए एक अनुकूलित कार्यक्रम है जो बीएफएसआई क्षेत्र में कैरियर के अवसर की तलाश में है। पूरे सत्र में बीएफएसआई सेक्टर और संबंधित कार्यक्रम सीपीबीएफआई का हिस्सा बनने के लिए आवश्यक कौशलों के बारे में व्यापक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बी.कॉम सेमेस्टर पांचवा, बी.कॉम (एफएस) सेमेस्टर पांचवा, एम.कॉम सेमेस्टर प्रथम और एम.कॉम सेमेस्टर तृतीय के लगभग 60 छात्रों और पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। यह एक ज्ञानवर्धक सत्र था जिसमें उनके करियर विकल्पों के बारे में मार्गदर्शन और गहरी अंतर्दृष्टि दी गई जो छात्रों को उनके जीवन में उत्कृष्टता और लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगी। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों और प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) पूजा पराशर ने विभाग के प्रयासों की सराहना की।

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग के विद्यार्थियों की शानदार जीत

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग की रिद्धि खन्ना, कक्षा 7वीं , ने 25 से 27 नवंबर 2023 को जालंधर में आयोजित पंजाब स्टेट एमेच्युर बिलो - 2300 फाइड रेटिंग शतरंज चैम्पियनशिप में बेस्ट फीमेल में दूसरी पोजिशन प्राप्त की। यह चैम्पियनशिप पंजाब स्टेट शतरंज एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई थी। इसी प्रतियोगिता में विद्यालय की 5वीं कक्षा के नमिष खन्ना ने अंडर-11 मिक्स्ड कैटेगरी में तीसरी पोजिशन प्राप्त की। यह चैम्पियनशिप भी पंजाब स्टेट शतरंज एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई थी। विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा तथा विद्यालय के खेल विभाग के अध्यापक संजीव कुमार ने विजेताओं को बधाई दी।

सीटी ग्रुप ने मनाया विश्व एड्स दिवस रेड रिबन रैली के साथ लोगों को किया जागरूक

जालंधर (अरोड़ा) :- विश्व एड्स दिवस पर एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सीटी ग्रुप ने एक जीवंत रेड रिबन रैली का आयोजन किया जिसका उद्देश्य करुणा और समझ की भावना को बढ़ावा देते हुए एचआईवी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी लोगो तक पहुँचाना। रैली में आकर्षक पोस्टरों और जानकारीपूर्ण पैम्फलेटों के माध्यम से इस मुद्दे का एक आकर्षक प्रदर्शन किया गया। छात्रों ने लंबरी गांव में नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगो को जागरूक किआ। इस नाटक ने रचनात्मक रूप से करुणा और सहानुभूति की आवश्यकता पर जोर दिया। यह रैली लंबरी गांव और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से होकर गुजरी एचआईवी जागरूकता विभिन्न वर्गों तक पहुंचाई गई। रेड रिबन रैली में सीटी ग्रुप की संकाय ने भी भाग लिआ।  इस में डीन ऑफ एकेडमिक्स डॉ. परमिंदर नैन ; छात्र कल्याण के डीन, डॉ. अर्जन; फार्मेसी विभाग की प्रिंसिपल डॉ. जसप्रीत कौर; और सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़के) के प्रिंसिपल तरसेम सिंह उपस्थित थे। डीन एकेडमिक सीटी ग्रुप, डॉ. परमिंदर नैन ने कहा कि रेड रिबन रैली जैसे आयोजन एचआईवी के बारे में जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण पहल है। ऐसी सामाजिक रूप से प्रभावशाली पहल में छात्रों की सक्रिय भागीदारी देखना खुशी की बात है।

आई.के.जी पी.टी.यू में पूर्व प्रधानमंत्री इन्द्र कुमार गुज़राल को 11वीं पुण्यतिथि पर याद किया

जालंधर (अरोड़ा) :- देश के 12वें प्रधानमंत्री रहे स्व. इन्द्र कुमार गुजराल को वीरवार को उनकी 11वीं पुण्यतिथि पर आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में याद किया गया! यूनिवर्सिटी परिवार की तरफ से कुलपति डा. सुशील मित्तल एवं रजिस्ट्रार डा. एस.के,मिश्रा के नेतृत्व में उनके विश्व कल्याण हेतु किये गए कार्यों को याद किया गया! इस अवसर पर एक समारोह में पहले जहाँ उनकी तस्वीर पर पुष्प भेंट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी, वहीँ फिर उनके जीवन दर्शन पर चर्चा की गयी! इस अवसर पर कुलपति डा.सुशील मित्तल ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्द्र कुमार गुजराल का पंजाब से बहुत लगाव था, जुड़ाव था, खासकर जालंधर शहर से ! उन्होंने दूरदर्शन जालंधर, पुष्पा गुजराल साइंस सिटी इत्यादि बड़े प्रोजेक्ट जालंधर में शुरू करवाए! उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए देश में जन-कल्याण की असीम योजनाएं तैयार कीं एवं उन्हें लागू करवाया ! श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए रजिस्ट्रार डा.एस.के.मिश्रा ने गुजराल के जीवन के संधर्व में उपस्थितजनों एवं विद्यार्थिओं के बीच रखी चर्चा में बताया गया कि उन्होंने भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम में भी सक्रिय रूप से हिस्सा लिया था ! भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान वे जेल भी गये। भारत के 12वें प्रधानमंत्री बनने से पहले उन्होंने केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल में विभिन्न पदों पर काम भी किया। वे संचार मंत्री रहे, संसदीय कार्य मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री, विदेश मंत्री एवं आवास मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे। राजनीति में आने से पहले उन्होंने कुछ समय तक बीबीसी की हिन्दी सेवा में एक पत्रकार के रूप में भी काम किया था। इसके साथ ही उनकी विदेश नीतियों पर भी बात राखी गयी! समारोह में डीन पी एंड ई पी डा.आर.पी.एस बेदी, डीन अकादमिक प्रो (डा) विकास चावला, वित्त अधिकारी डा.सुखबीर सिंह वालिया, कंट्रोलर परीक्षाएं डा.परमजीत सिंह, डिप्टी कंट्रोलर संदीप काजल, डिप्टी रजिस्ट्रार रजनीश शर्मा, परमजीत गिल व अन्य उपस्थित रहे। 

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर में मनाया गया संविधान दिवस

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर के एन .एस. एस. विभाग और रेड रिबन सोसाइटी द्वारा संयुक्त रूप से संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ नवजोत जी की अगुवाई में एन. एस. एस. तथा रेड रिबन वोलेंटियरों ने सामूहिक रूप से प्रस्तावना का पाठ किया तथा संविधान के पालन का प्रण लिया। डॉ. दविंदरपाल खैहरा, अध्यक्ष, राजनीति विभाग ने इस अवसर पर बधाई देते हुए छात्राओं को भारतीय संविधान का महत्व समझाया। मैडम प्रिंसिपल डॉ नवजोत ने एन. एस. एस .ऑफिसर मैडम मनजीत, मैडम आत्मा सिंह तथा मैडम सरबजीत कौर को इस आयोजन के लिए साधुवाद दिया।

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां द्वारा दूसरा वार्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह आयोजित

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां ने दसवीं कक्षा के टॉपर्स, उनके मेंटर्स और जालंधर के विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपलों की शैक्षणिक उपलब्धि को सम्मानित करने के लिए दूसरा वार्षिक शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह आयोजित किया। इस कार्यक्रम में लगभग सौ स्कूलों ने भाग लिया। मुख्यातिथि, डॉ. रोहन बौरी, फेको रिफ्रैक्टिव सर्जन और मेडिकल रेटिना विशेषज्ञ (डिप्टी डायरेक्टर मेडिकल सर्विसेज इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप) ने पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया। डॉ. पलक गुप्ता बौरी (डायरेक्टर सीएसआर) ने भी योग्य उम्मीदवारों को पुरस्कार प्रदान किए। आराधना बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर फाइनेंस हेल्थ एंड कॉलेजिस) ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। राहुल जैन डिप्टी डायरेक्टर स्कूल्स एंड कॉलेजिस), डॉ. धीरज बनाती डिप्टी डायरेक्टर प्लानिंग एंड  एक्सपेन्शनस तथा  डॉ गगनदीप कौर धंजू (ऑफशिएटिंग इंचार्ज) भी अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम में जीवंतता लाने के लिए कॉलेज के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अंत में, मुख्यातिथि डॉ. रोहन बौरी ने दर्शकों को संबोधित किया और शैक्षणिक क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिए स्कूलों की टीम के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों के लिए दोपहर के भोजन के साथ हुआ।

इनोसेंट हार्ट्स के 'इनोकिड्स के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि एक दिसंबर(ऑनलाइन ही भर सकेंगे फॉर्म)

जालंधर (मक्कड़) - इनोसेंट हार्ट्स के 'इनोकिड्स द प्री-प्राइमरी स्कूल' (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर ,कैंट जंडियाला रोड, कपूरथला रोड तथा अर्ली लर्निंग एंड चाइल्ड केयर सेंटर (सेंट्रल टाऊन)) में रजिस्ट्रेशन की तिथि 1 दिसंबर है। प्रत्येक स्कूल में इनोकिड्स की कक्षाओं के लिए सीटों की उपलब्धता को देखते हुए ही फ़ॉर्म दिए जाएँगे। इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन व कपूरथला रोड में प्री-स्कूल तथा नर्सरी की कक्षाओं के लिए तथा कैंट जंडियाला रोड, नूरपुर व सेंट्रल टाऊन में प्री-स्कूल से के.जी.II तक की कक्षाओं के लिए फ़ॉर्म दिए जाएँगे। जबकि लोहारां में प्री-स्कूल से के.जी.I तक की कक्षाओं के लिए फ़ॉर्म उपलब्ध रहेंगे।

सभी ब्रांचों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर, कैंट जंडियाला रोड, कपूरथला रोड व अर्ली लर्निंग एंड चाइल्ड केयर सेंटर) में फ़ॉर्म की रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन है। लोहारां, नूरपुर व कैंट जंडियाला रोड में अर्ली लर्निंग एंड चाइल्ड केयर सेंटर की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है।

इनोसेंट हार्ट्स के प्रत्येक स्कूल में अभिभावकों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क उपलब्ध रहेगा। इनोसेंट हार्ट्स फैमिली का सदस्य बनने के लिए निश्चित तिथि पर रजिस्ट्रेशन करवाएँ।

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रo 2 जालंधर कैंट में 21वीं सदी में जीवन कौशलों पर कार्यशाला का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रo 2 जालंधर कैंट में 21वीं सदी में जीवन कौशलों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। लवली विश्वविद्यालय की एजुकेशन विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉo सिद्धि सूद ने 21 वीं सदी में सफलता के लिए ज़रूरी जीवन कौशलों के बारे में विस्तृत जानकारी देते सूचना प्रौद्योगिकी, ऑनलाईन लर्निंग के साथ साथ परंपरागत शिक्षा के महत्व को भी बताया।

प्राचार्य रविंदर कुमार ने बदलते परिवेश के साथ नई शिक्षा प्रणाली का स्वागत करते हुए नवाचारी जीवन कौशलों के विकास में विद्यालय की भूमिका को अहम बताया। उपप्राचार्य कुलदीप सिंह ने डॉo सूद के प्रभावशाली वक्तव्य के लिए धन्यवाद देते हुए आवश्यक कौशालों को अपनाने की अपील की। कार्यशाला का आयोजन सीसीए विभाग के निर्देशन किया गाया इसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी की ।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar