(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

शिक्षा

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग के विद्यार्थियों ने पंजाब राज्य क्रिकेट टूर्नामेंट में हासिल किया पहला स्थान

जालंधर (अरोड़ा) :- 20  वंबर 2023 को आयोजित पंजाब राज्य क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 में एपीजे स्कूल के मनवीर सिंह और शिवेश सेठ ने पहला स्थान हासिल किया है। यह दोनों विद्यार्थी जालंधर की अंडर -19 क्रिकेट टीम के सदस्य हैं। मनवीर सिंह ने फाइनल मैच में सबसे अधिक स्कोर किया और उसे मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब भी मिला। विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा ने तथा विद्यालय के खेल विभाग के संजीव गांधी ने दोनों विजेताओं को इस शानदार जीत पर बधाई दी।

आई.के.जी पी.टी.यू में मीडिया फेस्ट 2023 का आयोजन, सेकेंडरी स्कूल स्टूडेंट्स के बीच करवाई विभिन्न प्रतियोगिताएं

मीडिया स्टडी प्रतिभा निखार में सबसे आगे, संतोषात्मक परिणाम तत्काल मिलते हैं: कुलपति डा. सुशील मित्तल

जालंधर (अरोड़ा) :- मीडिया स्टडी प्रतिभा निखार में सबसे आगे है! इसमें संतोषात्मक परिणाम भी तत्काल मिलते हैं! भले ही हम डॉक्टर, इंजीनियर बनने को तवज्जो देते हैं, मगर हमारे अंदर की प्रतिभा एवं सटिस्फैक्शन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की पढाई में ही मौजूद है! अन्य प्रोफेशन हमें प्रोफेशनल ग्रोथ देते हैं, मगर प्रतिभा निखार का काम मीडिया की पढाई ही करती है! यह विचार आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) के कुलपति डा. सुशील मित्तल के हैं ! वे बुधवार को यूनिवर्सिटी में आयोजित मीडिया फेस्ट 2023 के शुभारम्भ सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे! यूनिवर्सिटी के कपूरथला रोड़ स्थित मुख्य कैम्पस में सेकेंडरी स्कूल स्टूडेंट्स के लिए मीडिया फेस्ट का आयोजन किया गया ! मीडिया फेस्ट में सेकेंडरी स्कूल स्टूडेंट्स के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गईं ! शुभारम्भ सत्र में रजिस्ट्रार डा. एस.के. मिश्रा विशेष अतिथि रहे! डीन अकादमिक प्रो (डा.) विकास चावला एवं डीन आर. एंड. डी डा. हितेष शर्मा भी अतिथि मंडल में उपस्थित रहे ! कुलपति डा. सुशील मित्तल ने जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी! कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को रचनात्मकता, नवाचार एवं उच्च शिक्षा की खोज के लिए प्रेरित करना था।

मीडिया उत्सव में पांच रोमांचक प्रतियोगिताएं शामिल थीं, जिनमें जॉक टॉक (रेडियो जॉकी), कैच द ग्लिमप्स (फोटोग्राफी), नच बल्लिये (नृत्य प्रतियोगिता), रिपोर्टर बनें (रिपोर्ट लेखन), एड-मैड शो (विज्ञापन)! कपूरथला एवं जालंधर जिलों के विभिन्न स्कूलों के 200 स्टूडेंट्स ने इन एक्टिविटीज में बेहतर प्रदर्शन किया! पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रमुख डॉ. रणबीर सिंह ने मास मीडिया के विशाल क्षेत्र में रचनात्मकता की अहमियत पर अपनी बात रखी! निर्णायक पैनल में मीडिया उद्योग के प्रतिष्ठित पेशेवर शामिल थे, जिनमें जालंधर की सूफी बहनें काम्या-भूमिका-जिंदगी, फाइव डब्ल्यू एच ब्रॉडकास्टिंग प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड की सीईओ शीतल ठाकुर, प्रोफेशनल फोटोग्राफर करमवीर संधू एवं यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार-पब्लिक रिलेशन रजनीश के. शर्मा शामिल थे। मंच संचालन यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर डॉ. सरबजीत सिंह मान ने किया। विभाग के सहायक प्रोफेसर एच.के. सिंह, मंगला साहनी, गरिमा गांघरिया और राजविंदर कौर सहित स्टाफ सदस्यों ने इस आयोजन की सफलता में अहम् भूमिका निभाई! विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. एकता महाजन ने मीडिया फेस्टिवल 2023 की सफलता में अमूल्य योगदान के लिए सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और गणमान्य व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव रखा।

आयोजन के परिणाम: एमडीएसडी स्कूल कपूरथला ने मीडिया फेस्ट की ओवरऑल ट्रॉफी जीती

एमडीएसडी स्कूल कपूरथला ने आईकेजी पीटीयू के मीडिया फेस्ट 2023 की ओवरऑल ट्रॉफी जीती ! एड. मेड शो में एमडीएसडी स्कूल कपूरथला पहले, डीएमएस स्कूल जालंधर दूसरे और धालीवाल बेट स्कूल कपूरथला तीसरे स्थान पर रहा! रेडियो जॉकी प्रतियोगिता में डीएमएस स्कूल, जालंधर की छात्रा शिविका प्रथम, धालीवाल बेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कपूरथला की छात्रा किरण दूसरे स्थान पर रहीं! फोटोग्राफी प्रतियोगिता में जीएसएसएस भंडाल बेट स्कूल के छात्र जसकरण सिंह ने पहला पुरस्कार, सीनियर सेकेंडरी स्कूल धालीवाल बेट के छात्र अनमोल वीर ने दूसरा पुरस्कार, डीएमएस स्कूल जालंधर और छात्र सैम ने तीसरा पुरस्कार जीता! नच बलिए में पहला पुरस्कार जीजीएचएस स्कूल कपूरथला को, दूसरा पुरस्कार हिंदू गर्ल्स कॉलेजिएट स्कूल कपूरथला की टीम को और तीसरा पुरस्कार एमडीएसडी स्कूल को मिला! पार्वती जैन स्कूल जालंधर के पंचम और टीम को मिला प्रशंसा पुरस्कार! रिपोर्ट रइटिंग विच पहला पुरस्कार जसप्रीत सिंह, एम डी एस डी स्कूल, दूसरा पुरस्कार ईश्वरजीत बावा, गुरू हरकिशन पब्लिक स्कूल कपूरथला को मिला, तीसरा पुरस्कार परमवीर सिंह, धालीवाल बेट स्कूल एवं प्रसंशा पुरस्कार पारूल वर्मा, हिन्दू कन्या कालेज स्कूल कपूरथला को मिला!

सेंट सोल्जर इलीट स्कूल के छात्रों ने कराटे चैंपियनशिप में चमकाया नाम

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर इलीट स्कूल, मोती बाग़ के छात्रों द्वारा जालंधर में आयोजित सीकेसी नार्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए संस्था का नाम चमकाया। प्रिंसिपल अनुराधा तनेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में 45 स्कूलों के 600 छात्रों ने भाग लिया था। जिसमें संस्था के छात्रों 7वीं क्लास के कबीर सिंह ने सिल्वर मैडल और चौथी क्लास की जानवी ने ब्रोंज मैडल जीतकर अपना परचम लहराया। इन छात्रों का चयन शोरीन काई इंटर क्लब कराटे चैंपियनशिप और एडवांस कुमिट सेमिनार के लिए हुए है जिसका आयोजन दुबई में किया जाना है। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को शुभ कामनाऐं देते हुए कहा कि छात्रों के खेल बहुत जरूरी हैं जिसको ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा खास प्रबंध किये जाते हैं। उन्होंने बताया कि इलीट स्कूल में छात्रों को खेलों के साथ जोड़ने, छात्रों को ट्रैन करने के लिए स्कैटिंग, कराटे, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, डांस और जीम आदि की स्पैशल क्लासिस करवाई जाती हैं। जिनमें छात्रों को माहिरों द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है।

मोहनलाल उप्पल डीएवी कॉलेज फगवाड़ा की फुटबॉल टीम ने रजत पदक किया प्राप्त

फगवाड़ा (अरोड़ा) - गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर द्वारा आयोजित 'ए' डिवीजन (पुरुष) इंटर कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता में मोहनलाल उप्पल डीएवी कॉलेज फगवाड़ा की फुटबॉल टीम ने दूसरे स्थान पर रहकर रजत पदक प्राप्त किया। इस मौके पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. किरणजीत रंधावा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारे कॉलेज की फुटबॉल टीम के नतीजे हमेशा बेहतरीन रहे हैं। इसी श्रृंखला के तहत विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित फुटबॉल 'ए' डिवीजन (पुरुष) प्रतियोगिता में कॉलेज की फुटबॉल टीम ने लायलपुर खालसा जालंधर की टीम को 2-0 से हराकर रजत पदक जीता, जो कॉलेज के इतिहास में एक मील का पत्थर है। इसके साथ ही टीम के खिलाड़ी जोगिंदर सिंह (नेका) बी.ए. भाग तृतीय वर्ष के छात्र को विश्वविद्यालय द्वारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया जो हम सभी के लिए बहुत गर्व की बात है।

इस दौरान प्रिंसिपल डॉ. रंधावा ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उन्हें हमेशा सच्ची खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि वे मानसिक तनाव और कौशल को तेज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जिससे छात्रों में सक्रिय रुचियों और टीम वर्क की भावना का विकास होता है। इनका उद्देश्य मानव व्यक्तित्व का समुचित विकास एवं मार्गदर्शन कर पूर्णता प्रदान करना है। शिक्षा से बौद्धिक और खेल से शारीरिक विकास होता है। इसलिए एक अच्छे छात्र और खिलाड़ी के रूप में हमें अपने जीवन में इन दोनों के महत्व के बारे में पता होना चाहिए। इसके साथ ही डॉ. रंधावा ने शारीरिक शिक्षा विभाग और फुटबॉल टीम की अथक मेहनत और अच्छे प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें भविष्य में और अच्छे परिणाम के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था का नैशनल क्रिकेट टीम में चयन

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के छात्रों ने हमेशा अकादमिक और खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर नाम चमकाया है। इसके परिणाम है कि संस्था की 8 क्लास की छात्रा आस्था का नैशनल क्रिकेट टीम में अंडर 17 में और 3 छात्रों जिनमें 8वीं क्लास के वर्षा, कशिश, 7वीं क्लास की छात्रा मीरा का स्टेट टीम में अंडर 14 टीम में चयन हुआ। प्रिंसिपल नीलम बहर ने छात्रों को सम्मानित करते हुए शुभ कामनाऐं दीं और बताया कि छात्राआस्था इंटरस्टेट टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसे देखते हुए नैशनल टीम के लिए चयन किया गया। छात्रों ने अपनी  सफलता का श्रेय संस्था की सही गाइडेंस और कोचिंग को दिया। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को बेस्ट विशिस देते हुए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरीत किया। उन्होंने कहा कि संस्थान को अपने छात्रों पर पूरा विश्वास है कि वह जल्द इंटरनैशनल भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनायेगे। उन्होंने स्पोर्ट्स टीचर अभिषेक और दीपक द्वारा छात्रों को बेहतरीन ट्रेनिंग देने के लिए सराहना की।

एच.एम.वी. ने चंडीगढ़ में आयोजित आईआईसी की रीजनल मीट में लिया भाग

जालंधर (अरोड़ा) :- इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) की एक दिवसीय रीजनल मीट का आयोजन पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में एचएमवी आईआईसी के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक इस मीट में भाग लिया। इन सदस्यों में डॉ. जतिंदर, डॉ. शेलेन्द्र, डा. मीनाक्षी, डॉ. जसप्रीत शामिल थे। मीट का शुभारंभ रजिस्ट्रेशन व इनोवेशन स्टार्ट अप के कैंपेन से हुआ। इसके बाद ओपन हाउस इवेंट करवाए गए जैसे युक्ति इनोवेशन का प्रदर्शन, आईआईसी पोस्टरों का प्रर्दशन, कत्र्तव्यबोध प्लेटफार्म तथा उद्यमी बाजार आदि। डॉ. जतिंदर कुमार ने कत्र्तव्यबोध प्लेटफार्म के अन्तर्गत स्टार्ट अप इनोवेशन का प्रदर्शन किया। उन्होंने पेपर रीसाइक्लिंग की प्रक्रिया व इससे तैयार होने वाले समान पर इंटरएक्टिव सैशन में भाग लिया। मीट में उपस्थित युवा इनोवेटर्स ने इसकी बहुत प्रशंसा की। उद्यमी बाजार प्लेटफार्म के अन्तर्गत एचएमवी ने क्रिएटिव डेन के नाम से वस्तुओं का प्रदर्शन किया। यह सभी वस्तुएं छात्राओं द्वारा तैयार की गई थी। तीन वर्गों में सैशन आयोजित किए गए। पहला ट्रैक इनोवेशन राउंड टेबल डिस्कशन था। दूसरा ट्रैक नॉलेज शेयरिंग सैशन था तथा तीसरा ट्रैक युक्ति इनोवेशन चैलेंज के अन्तर्गत ओरिएनटेशन  सैशन था। तीसरे ट्रैक में डॉ. जतिंदर कुमार ने बायोएन्जाइम पर स्टार्ट अप को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विभिन्न यूनिवर्सिटियों, टैक्निकल इंस्टीट्यूशन्स आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने आईआईसी एचएमवी इंचार्ज डॉ. अंजना भाटिया व सदस्यों डॉ. राखी, डॉ. मीनाक्षी, हरप्रीत, नवनीता, लवलीन, आशीष, डॉ. जसप्रीत, डॉ. सिम्मी, सोनिया महेंद्रू व विधु वोहरा को बधाई दी।

डीएवी कॉलेज जालंधर ने मूल्यवर्धित पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित किए

विभिन्न विषयों के पांच मूल्यवर्धित पाठ्यक्रमों (वैल्यू ऐडेड कोर्सस) का नया बैच जनवरी में शुरू होने जा रहा है - प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालन्धर द्वारा संचालित मूल्यवर्धित पाठ्यक्रमों (वैल्यू ऐडेड कोर्सस) की हाल ही में सम्पन्न परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। कॉलेज ने पहले बैच की सफलता का जश्न मनाते हुए प्रत्येक पाठ्यक्रम के परीक्षा परिणामों की वरीयता सूची जारी की। प्राचार्य डॉ. राजेश के दूरदर्शी नेतृत्व में, डीएवी कॉलेज की व्यावहारिक, उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण प्रदान करने की प्रतिबद्धता को प्रमाणित किया है। ये मूल्य वर्धित पाठ्यक्रम आज के शैक्षिक परिदृश्य में व्यावहारिक अनुभव और व्यावहारिक प्रशिक्षण की तत्काल आवश्यकता को पूरा करते हुए नवाचार सिद्ध हुए है। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार परीक्षा परिणाम जारी करते हुए यह भी बताया कि कॉलेज मौजूदा दस विषयों के साथ पांच अतिरिक्त पाठ्यक्रम जनवरी-2024 में मूल्यवर्धित पाठ्यक्रमों का एक नया बैच शुरू होने जा रहा है। ये आगामी पाठ्यक्रम किसी भी उम्र और किसी भी स्कूल या कॉलेज के प्रत्येक छात्र के लिए खुले होंगे। समन्वयक डॉ. मानव अग्रवाल ने बताया कि आगामी पाठ्यक्रम व्यावसायिक सफलता के लिए आवश्यक व्यावहारिक अंतर्दृष्टि और कौशल प्रदान करने में सक्षम हैं। ये पाठ्यक्रम सिद्धांत और व्यवहार के बीच की खाई को मिटाकर छात्रों को लगातार विकसित होने वाले नौकरी बाजार की मांगों के लिए तैयार करेंगे। मूल्यवर्धित पाठ्यक्रमों के नए सेट के लिए नामांकन शीघ्र ही शुरू होने वाला है, जिसमें शहर भर के छात्रों को अमूल्य व्यावहारिक ज्ञान और कौशल हासिल करने के अवसर का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा जो निस्संदेह उनके भविष्य के प्रयासों को आकार देगा। इस अवसर पर छात्रों ने उन्हें वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोग और अनुभव प्रदान करने के लिए मूल्य वर्धित पाठ्यक्रमों की सराहना की, जो उनकी शैक्षणिक शिक्षा को पूरक बनाते हैं, उनके चुने हुए क्षेत्रों की गहरी समझ को बढ़ावा देते हैं।

टॉप स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी :

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग

प्रथम - प्रशांत कुमार

द्वितीय - उपिंदर कौर

तृतीय - सुरेश कुमार और सतवीर कौर

कम्प्यूटरीकृत लेखांकन (कैटप्रो और टैली)

प्रथम - निखिल अरोड़ा, इशप्रीत सिंह बख्शी और सुखमजीत

द्वितीय - रितिका सिंह और अनीश शर्मा

तृतीय - नितिन कुमार

डेटा साइंस और एनालिटिक्स

प्रथम - नेहा धीर

द्वितीय - मनरीत थिंड

तृतीय - गरिमा

मेडिकल लैब प्रौद्योगिकी

प्रथम - दिव्या फ्रांसिस

द्वितीय - लीज़ा

तृतीय - रमनदीप कौर और मृदुल दलिया

आधुनिक बेकरी प्रौद्योगिकी

प्रथम - महक और भूमिका खन्ना

द्वितीय - दिव्या घारू और अनिकेत गिल

तृतीय - सादिया परवीन खान

समाचार पढ़ना, एंकरिंग और वाइस ऐक्टिंग

प्रथम - निपुनजोत कौर

द्वितीय - रिया सूरी

तृतीय - देव सेठी

व्यावसायिक वेबसाइट विकास

प्रथम - गुरसिमरन कौर

द्वितीय - किरणप्रीत कौर और रिया

तृतीय - प्रदीप सिंह

मात्रात्मक योग्यता और तर्क

प्रथम - शिवानी भगत

द्वितीय - शिवम गौतम एवं हरीश

तृतीय - प्रथम शर्मा और सिद्धार्थ शर्मा

मौखिक अंग्रेजी

प्रथम - जुगाड़ सिंह एवं रश्मी शर्मा

द्वितीय - कुणाल कौशल

तृतीय - साहिल शर्मा

योग और यौगिक आहार (अष्टांग योग)

प्रथम - लिटिल और मोनिका

द्वितीय - रितु सिंगला और नम्रता कपूर

तृतीय - विजय कुमार

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर की इकोनॉमिक्स एसोसिएशन द्वारा एक्सुबेरेंस 2023 का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर के इकोनॉमिक्स एसोसिएशन ने विविध गतिविधियों के मनोरम मिश्रण की विशेषता वाले भव्य कार्यक्रम "एक्सुबेरेंस 2023" का आयोजन किया। इस कार्यक्रम ने छात्रों की  रचनात्मकता और कलात्मकता जैसी उल्लेखनीय प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। एमबीईआईटी लैब ने कोलाज मेकिंग, डॉक्यूमेंट्री प्रोडक्शन और डिजिटल कार्ड डिजाइनिंग प्रतियोगिताओं की मेजबानी की। कोलाज मेकिंग का विषय 'भारत के विकास का प्रतिबिंब' था और डॉक्यूमेंट्री का विषय 'सामाजिक और आर्थिक मुद्दे' था। ऑडिटोरियम हॉल में मॉडलिंग, विज्ञापन, एकल नृत्य और समूह नृत्य देखा गया, जहां इकोनॉमिक्स की विभिन्न स्ट्रीम जैसे बी.ए. सेमेस्टर प्रथम, तृतीय और पांचवां, बीएससी (इकोनॉमिक्स) सेमेस्टर प्रथम, तृतीय और पांचवा और बी.ए.बी.एड. सेमेस्टर प्रथम और पांचवां की छात्राओं और एमबीईआईटी सेमेस्टर प्रथम और तृतीय ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की सॉफ्टबॉल टीम ने 67वीं स्टेट चैंपियनशिप में से गोल्ड मेडल हासिल किया

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर की सॉफ्टबॉल टीम ने 67वीं स्टेट सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में से गोल्ड मेडल हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया.  रोपड़, पंजाब में आयोजित हुई इस चैंपियनशिप में कॉलेजिएट स्कूल की सॉफ्टबॉल टीम की सदस्यों कृषिका, इशिका, वंशिका, नीलाक्षी, संजना, दीक्षा, आस्था, शरन एवं मोनिका ने अपने शानदार खेल, टीम भावना एवं समर्पण का बाखूबी प्रदर्शन किया.  उल्लेखनीय है कि इस चैंपियनशिप के फाइनल मैच में के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की टीम ने अमृतसर की टीम को 0-10 के अंतराल से हराकर अपनी जीत दर्ज की.  विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस शानदार प्राप्ति के लिए समूह टीम सदस्यों को मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार सफलता के नए आयाम स्थापित करने की प्रेरणा दी और बताया कि विद्यालय के द्वारा सभी खिलाड़ी छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा, खान-पान, रहन-सहन, ट्रांसपोर्टेशन, ओपन एयर जिम, स्विमिंग पूल, अत्याधुनिक जिम्नेज़ियम, हेल्थ क्लब, खुले प्लेग्राउंडज़ आदि की सुविधा उन्हें राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपने आप को स्थापित करने में कारगर साबित होते हैं. इसके साथ ही उन्होंने फिज़िकल एजुकेशन विभाग के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र सिंह तथा मनप्रीत कौर एवं कोच फ्लिप चौहान के द्वारा छात्राओं को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की।

दर्शन अकादमी सी० से. स्कूल जालंधर में फुटबॉल प्रतियोगिता करवाई

जालंधर (कूलविन्दर) :- दर्शन अकादमी सी० से. स्कूल जालंधर में अंडर-17 बालक वर्ग का अंर्तसदन फुटबॉल प्रतियोगिता करवाई गई। विद्‌यालय की चारों हाउस टीमों (कम्प्रेसन हाउस, पीस हाउस, एम्पैथी हाउस, सर्विस हाउस ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता का पहला मैच पीस हाउस तथा सर्विस हाउस के बीच हुआ जिसमें पीस हाउस ने बड़े गोल अंतर से जीत दर्ज कर फाइनल में पहुँचा। दूसरे लीग मैच में कम्पैसन हाउस ने एम्पैथी हाउस को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच कम्पैसन हाउस तथा पीस हाउस के मध्य हुआ, जिसमें कम्पैसन हाउस ने 1-0 के गोल अंतर से रोमांचक जीत दर्ज कर विजेता बना। प्रधानाचार्य दिनेश सिंह ने विजेता खिलाड़ि‌यों को बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar