(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन |

शिक्षा

डीएवी कॉलेज जालंधर में विश्व एड्स दिवस मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालंधर के रेड रिबन क्लब और एनएसएस इकाई द्वारा विश्व‌ एड्स दिवस के‌ उपलक्ष्य‌ में एड्स जागरूकता, बचाव‌ और‌ भ्रान्तियां विषय पर‌ व्याख्यान सत्र‌ आयोजित किया। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि एड्स जैसी भयानक बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी है और डीएवी कॉलेज जालंधर का रेड रिबन क्लब और एनएसएस यूनिट ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर जूलॉजी विभाग के डॉ अभिनय‌ ठाकुर ने‌ एच.आई.वी./एड्स फैलने के कारणों पर‌ विस्तार से‌ प्रकाश डाला और‌ समाज में इस रोग‌ के प्रसार को‌ रोकने‌ के‌ लिए भ्रांतियों से बचते हुए बेझिझक एच.आई.वी. परीक्षण‌ करवाने पर‌ बल दिया।

उन्होंने स्वयंसेवकों को समाज में एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने और सभी को अपनी जिम्मेदारी समझने के लिए भी जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गुरजीत कौर ने मॉडरेटर की भूमिका निभाई। अन्त‌ में कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विवेक शर्मा ने एन.एस.एस.स्वयंसेवकों को एच.आई.वी. विषाणुजन्य‌ एड्स‌ रोग‌ से‌ बचाव के‌ लिए दिए‌ गए‌ निर्देशों का पालन करते‌ हुए अपने‌ शरीर‌ के‌ रोग‌ प्रतिरोधक‌ तन्त्र‌ को सुदृढ़ बनाने‌ और‌ समाज में जागरूकता लाने के‌ लिए कार्य करने‌ पर बल‌ देते‌ हुए उपस्थित सभी‌ का धन्यवाद व्यक्त किया।  इस खास दिन पर स्वयंसेवकों ने अपने समाज को एड्स जैसी लाइलाज बीमारी से जागरूक और स्वस्थ बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विशेष रूप से डॉ. सुनील ठाकुर (भौतिकी विभाग) भी उपस्थित थे।

जीएनए विश्वविद्यालय में क्रिसमस केक मिश्रण समारोह

जालंधर (अरोड़ा) :- जीएनए विश्वविद्यालय ने एक आनंदमय और सफल क्रिसमस केक मिक्सिंग समारोह की मेजबानी की आगामी त्योहारी सीजन के लिए समुदाय एक साथ मिलकर आनंददायक उत्सव मनाएगा। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों की एक उत्साही भीड़ देखी गई, जिनका हाथों-हाथ स्वागत किया गया पारंपरिक क्रिसमस केक बैटर को मिलाने और तैयार करने का अनुभव। का मुख्य आकर्षण समारोह में सिमरन सीहरा, एक प्रतिष्ठित पेस्ट्री विशेषज्ञ, की गरिमामयी उपस्थिति थी।

जिन्होंने इस अवसर पर पाक कला के जादू का स्पर्श जोड़ते हुए अपनी विशेषज्ञता और अंतर्दृष्टि साझा की। सीहरा, जो पेस्ट्री की दुनिया में अपने असाधारण कौशल के लिए जानी जाती हैं, ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया केक मिश्रण की कला के माध्यम से, बहुमूल्य युक्तियाँ और तकनीकें साझा करना। उनकी मौजूदगी ने हौसला बढ़ाया कार्यक्रम, जिससे यह सभी उपस्थित लोगों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया। जीएनए यूनिवर्सिटी के चांसलर एस. गुरदीप सिंह सिहरा ने कहा, “हम आशा करते हैं भविष्य के समारोहों में खुशी और एकजुटता की भावना को जारी रखना।” स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी के डीन डॉ. दीपक कुमार ने कहा, “जैसे-जैसे हम उत्सव की ओर बढ़ रहे हैं सीज़न, जीएनए विश्वविद्यालय इसे बनाने में समुदाय के समर्थन और भागीदारी के लिए आभारी है आयोजन ज़बरदस्त सफल रहा।”

के.एम.वी. के प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी आई.आई.सी. रीजनल मीट- 2023 में पैनलिस्ट के रूप में हुए आमंत्रित

के.एम.वी. ने  इनोवेशन सेल, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के सर्वोत्तम आई.आई.सी. इंस्टीट्यूशंस में से एक रूप में बनाई पहचान

लगातार तीसरी बार देश भर में से सर्वश्रेष्ठ स्टार रेटिंग (4 स्टारज़)

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की इनोवेशन सेल के द्वारा सर्वोत्तम आई.आई.सी. इंस्टीट्यूशन में से एक होने के नाते विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी को आई.आई.सी. रीजनल मीट-2023 में पैनलिस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया. रीजनल आई.आई.सी. कंसोर्सियम मीटिंग एंड एक्शन प्लान प्रिपरेशन विषय पर यह प्रोग्राम पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के द्वारा आयोजित करवाया गया. पैनलिस्ट के रूप में अपने संबोधन के दौरान प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि नॉन-टेक्निकल इंस्टिट्यूशन होने के नाते कन्या महा विद्यालय ने न्यू एज इन्नोवेटिव प्रोग्रामों की शुरुआत कर इनोवेशन तथा एंटरप्रेन्योरशिप के क्षेत्र में बेमिसाल उपलब्धियां हासिल की है. आगे बात करते हुए उन्होंने कहा की विभिन्न डिसिप्लिंस में एंटरप्रेन्योरशिप कोर्सेज़ की शुरुआत कर कन्या महा विद्यालय के द्वारा विद्यार्थियों में इनोवेशन तथा उद्यमशीलता की मानसिकता को प्रोत्साहित करने की दिशा की ओर महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि इस तरह के पाठ्यक्रमों की पेशकश से एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस को विद्यार्थियों को उद्यमशीलता के अवसरों की पहचान करने एवं उनका लाभ उठाने के लिए ज़रूरी मूलभूत ज्ञान एवं कौशल से लैस करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा उन्होंने ज्ञान के आदान-प्रदान, रिसर्च कर्मशलाइज़ेशन तथा इंडस्ट्री पर आधारित करिकुलम के विकास में कॉलेज, यूनिवर्सिटीयों एवं इंडस्ट्री के साथ सहयोग पर बहुमूल्य जानकारी साझा की. उनके विचारों को भारत सरकार के अधिकारियों द्वारा विशेष सराहना प्राप्त हुई. शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के इनोवेशन सेल के द्वारा भी प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी तथा के.एम.वी.-आई.आई.सी. टीम के द्वारा छात्राओं में इनोवेशन तथा एंटरप्रेन्योरशिप की भावना के प्रचार एवं प्रसार के लिए किए जाते प्रयत्नों की सराहना की गई. उल्लेखनीय है कि इस प्रोग्राम के दौरान के.एम.वी. के डॉ. रश्मि शर्मा, डॉ. नीतू चोपड़ा, रश्मि बिंद्रा, डॉ. सुरभि, आरती तथा स्पर्धा ने भी इस मीट के दौरान उद्यमी बाज़ार, इनोवेशन स्टॉल पोस्टर प्रेजेंटेशन में भाग लिया जिसको निर्णायक मंडल एवं विजिटर के द्वारा बेहद सराहा गया।

जालंधर रूरल पुलिस और सेंट सोल्जर द्वारा मेगा एंटी ड्रग्स अवेयरनेस कैंपेन

पंजाब पुलिस की फुटबॉल टीम ने जीएनडीयू की टीम को 1-0 से हराया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- नशों को जड़ से ख़त्म करने और युवाओं को खेलों के साथ जोड़ने के लिए जालंधर रूरल पुलिस और सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा मेगा एंटी ड्रग्स अवेयरनेस कैंपेन की शुरुयात की गयी जिसमें फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन सेंट सोल्जर मुख्य कैंपस, जालंधर-अमृतसर के पास में किया गया।

इस टूर्नामेंट में एसपी ओलम्पियन मंजीत कौर (अर्जुना अवार्डी), सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, बलबीर सिंह (पीपीएस) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जिनका स्वागत मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो. मनहर अरोड़ा और स्टाफ मेंबर्स द्वारा किया गया। इन मैचों को देखने के लिए बहुत से छात्र नशा विरोधी स्लोगन और पोस्टर बनाकर पहुँचे। इस अवसर पर पहला मैच लड़कियों की रुड़का कला और लुधियाना की टीमों में खेला गया जिसमें लुधियाना की टीम 1-0 से विजय रही।

इसके बाद लड़कों में पंजाब पुलिस की टीम और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के टीमों में खेला गया जिसमें पंजाब पुलिस की टीम 1-0 से विजयी रही। दोनों टीमों को नगद इनाम और ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया। पंजाबी गायक दविंदर दयालपुरी द्वारा अपने गीतों से नशों को ख़त्म करने का सन्देश दिया गया और सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल, मास्टर गुर्बन्ता सिंह मार्ग के छात्रों द्वारा भंगड़ा और गिद्दा पेश कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। एसपी ओलम्पियन मंजीत कौर ने सभी टीमों की सराहना करते हुए युवाओं को नशों से दूर रहने का सन्देश दिया और खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। 

चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने सभी टीमों को शुभ कामनाऐं देते हुए कहा कि केवल खेल ही एकमात्र माध्यम है जिससे समाज से नशों को ख़त्म किया जा सकता है। युवाओं खुद को और अपने आस पास के लोगों, दोस्तों को खेलों में लगाकर कई जिंदगियां नशों में जाने से रोक सकते हैं।  इस अवसर पर डीएसपी सुरिंदर कुमार, एसएचओ रमनजीत सिंह, एसएचओ सिकंदर सिंह भी मौजूद रहे।  

आई.के.जी पी.टी.यू ने सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के अवसरों से रू-ब-रू करवाया

जिला कपूरथला के 27 स्कूलों के सैकड़ों विद्यार्थियों को किया गया आमंत्रित, 20 नवंबर से शुरू हुईं विजिट्स 23 दिसंबर तक चलेंगीं

यूनिवर्सिटी का लक्ष्य गृह जिले से शुरू कर प्रदेशभर के विद्यार्थियों  को उच्च शिक्षा के अवसरों से अवगत करवाना : कुलपति डा. सुशील मित्तल

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी ( आई.के.जी पी.टी.यू ) ने राज्य भर में मौजूद उच्च शिक्षा के शिक्षण संस्थानों में मौजूद अवसरों, खासकर टेक्निकल एजुकेशन में उपलब्ध अवसरों से सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के विद्यार्थियों को रू-ब रू करवाने का लक्ष्य रखा है! इसकी शुरूआत यूनिवर्सिटी ने अपने गृह जिले कपूरथला से शुरू की है! यूनिवर्सिटी का लक्ष्य अपने गृह जिले कपूरथला से शुरू कर प्रदेशभर के विद्यार्थियों  को उच्च शिक्षा के पंजाब के अंदर मौजूद अवसरों से अवगत करवाना है! यह शुरूआत कपूरथला जिला से 20 नवंबर 2023 को की जा चुकी है, जो जिले के स्कूलों के लिए 23 दिसंबर तक जारी रहेगी! यूनिवर्सिटी के कुलपति डा.सुशील मित्तल ने यह जानकारी सांझी करते हुए पूरे प्रदेश के विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी के कपूरथला रोड स्थित मुख्य कैम्पस की विजिट के लिए आमंत्रित किया है! यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर एक्सटेंशन एंड आउटरीच एक्टीविज इस कार्य को डीन आकादमिक विभाग की देखरेख में संभाल रहा है! यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डा.एस.के.मिश्रा ने इस संधर्व में जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी शिक्षा)  को पत्र लिखकर सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया है!

सेंटर फॉर एक्सटेंशन एंड आउटरीच एक्टीविज की तरफ से डा.रजनीश कांत सचदेव ने बताया कि पहले जिला कपूरथला के एस.ओ.ई स्कूल 20 नवंबर को, जी.एस.एस.एस सैदोवाल 21 नवंबर को,  जी.एस.एस.एस कपूरथला (गर्ल्स) 22 नवंबर को, जी.एस.एस.एस कांजली 23 नवंबर को, जी.एस.एस.एस बालेर खानपुर 24 नवंबर को, जी.एस.एस.एस खेड़ा दोना 25 नवंबर को, जी.एस.एस.एस भुलाना 28 नवंबर को, जी.एस.एस.एस हुसैनपुर (आर.सी.एफ) 29 नवंबर को, जी.एस.एस.एस धालीवाल बेट 30 नवंबर को, जी.एस.एस.एस भवानीपुर 01 दिसंबर को, जी.एस.एस.एस नूरपुर लुबाणा 02 दिसंबर को, जी.एस.एस.एस बरिआर 04 दिसंबर को, जी.एस.एस.एस बेगोवाल के विद्यार्थिओं ने 05 दिसंबर को यूनिवर्सिटी मुख्य कैम्पस का दौरा किया!

डा.सचदेव के मुताबिक 23 दिसंबर तक के पहले सेडूएल में नंगल लुबाणा, दियालपुर, नडाला, लखन के पड्डे, डडविंडी, सुल्तानपुर लोधी (गर्ल्स), बुस्सोवाल, तलवंडी चौधरियां, परमजीत पुर, अठोली, रानीपुर राजपुत्तां, फगवाड़ा एवं नंगल माझा के स्कूलों के विद्यार्थी यूनिवर्सिटी विजिट को पहुँचते रहेंगे! डीन अकादमिक प्रो (डा) विकास चावला ने बताया कि इस विजिट के दौरान विद्यार्थिओं को तकनीकी शिक्षा के कोर्सेस के बारे में बताने के साथ-साथ उन्हें यूनिवर्सिटी की विभिन्न लैब, क्लासरूम, के आर सी (लाइब्रेरी) विजिट करवाई जाती है!

कुलपति डा. सुशील मित्तल ने बताया कि पंजाब के अंदर उच्च शिक्षण संस्थानों, खासकर टेक्निकल, मैनेजमेंट, फार्मेसी, आर्किटेक्चर इत्यादि के वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर वाले कैम्पस एवं वर्ल्ड एजुकेशन एक्सपोज़र वाली फैकल्टी मौजूद है! वाबजूद इसके पंजाबी विद्यार्थी विदेशी शिक्षण संस्थानों के रूख कर रहे हैं, क्योंकि वे अपने प्रदेश की सामर्थ से ही पूरी तरह जानकर नहीं हैं! आई.के.जी पी.टी.यू का लक्ष्य इस बार अधिक से अधिक विद्यार्थियों को उपलब्ध अवसरों से जोड़ना, बेहतर की जानकारी देना एवं उनसे नॉलेज शेयरिंग सत्र लगाना है, जिसके लिए प्रदेश भर से विद्यार्थी, अभिभावक यूनिवर्सिटी कैम्पस में सदैव आमंत्रित हैं!

एचएमवी में विश्व दिव्यांग दिवस पर व्याख्यान का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देश में हंस राज महिला महाविद्यालय की फ्रायडियन साइकालोजिकल सोसाइटी तथा दृष्टि टेक्नालिजी सेंटर द्वारा संयुक्त रूप से विश्व दिव्यांग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष विश्व दिव्यांग दिवस की थीम ‘दिव्यांग व्यक्तियों के लिए, उनके साथ तथा उनके द्वारा एसडीजी को बचाने और प्राप्त करने के लिए कार्यवाई में एकजुटता’ था। पीजी विभाग साइकोलॉजी की विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर ने एचएमवी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं के लिए एक व्याखयान प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों के साथ बहुत संवेदनशीलता के साथ पेश आने की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों के साथ भावनात्मक व्यवहार, करूणा व सहानुभूति का व्यवहार होना चाहिए। उन्होंने दृष्टि टेक्नालोजी सेंटर (दिव्यांग व्यक्तियों का विशेष सैल) की गतिविधियों में भाग लेने के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि यह दिन इसलिए मनाया जाता है ताकि दिव्यांग व्यक्ति भी विभिन्न गतिविधियों में समानता से भाग ले सकें। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे समारोह आयोजित किए जाने चाहिए। इस अवसर पर स्कूल कोआर्डिनेटर डॉ. सीमा मरवाहा, इंचार्ज अरविंदर कौर तथा निधि शर्मा भी उपस्थित थे।

सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट विभाग ने केक मिक्सिंग का किया आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट विभाग ने बड़े उत्साह और उल्लास के साथ त्योहारी सीजन की शुरुआत करते हुए एक भव्य 'केक मिक्सिंग' समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर गो होटल्स के सी.ई.ओ. जॉयदीप, रमाडा एनकोर दे एचआर एते ट्रेनिंग मैनेजर रोहित शम्मी; रमाडा एनकोर में एग्ज़िक्युटिव शेफ, परमजीत सिंह और लोकप्रिय व्लॉगर, अमिता कौरा अतिथि रहे। 'केक मिक्सिंग' की परंपरा त्योहार की शुरुआत का प्रतीक है। सूखे मेवे, वेनिला एसेंस और विभिन्न सामग्रियों का मिश्रण बनाया गया, जो एकजुटता और उत्सव की भावना का प्रतीक है।

इस कार्यक्रम में सीटी ग्रुप के प्रबंध निदेशक डाॅ. मनबीर सिंह, कोर टीम सदस्य तनिका सिंह ; डिजिटल मार्केटिंग और ब्रांडिंग के डिरेक्टर डॉ. सुमेश सैनी और हॉस्पिटैलिटी विभाग के प्रिंसिपल देवॉय छाबड़ा, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों ने भी इस गतिविधि में भाग लिया। सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डिरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह ने भव्य आयोजन के लिए हॉस्पिटैलिटी विभाग के प्रयासों की सराहना की। गो होटल्स के सीईओ, जॉयदीप ने उत्सव का हिस्सा बनने पर खुशी व्यक्त की और एकता और सद्भाव की भावना को बढ़ावा देने के लिए ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के महत्व पर जोर दिया।

के.एम.वी. की छात्राएं एजुकेशनल ट्रिप के दौरान पंजाबी साहित्य और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं से हुई अवगत

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं  ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्ट ग्रेजुएट पंजाबी विभाग द्वारा एक एजुकेशनल ट्रिप का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों की लगभग 40 छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस फेरी के दौरान छात्राओं को अमृतसर में प्रसिद्ध पंजाबी लेखक भाई वीर सिंह के घर ले जाया गया, जहाँ छात्राओं को उनके साहित्यिक कार्यों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। उन्हें भाई वीर सिंह जी की पुस्तकों और उनके व्यक्तित्व से रूबरू होने का विशेष अवसर मिला। इसके अलावा उन्होंने गोबिंद गढ़ किले का भी दौरा किया और किले के इतिहास के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इस दौरे के दौरान छात्राओं ने हवेली में जाकर खूब मौज-मस्ती की और पंजाबी संस्कृति के पहलुओं के बारे में जानकारी हासिल की। विद्यालय प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने पंजाबी विभाग को इस शैक्षणिक फेरी के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि इस तरह के आयोजन छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं और उनके भविष्य के लिए विशेष रूप से फायदेमंद साबित होते हैं।

सीटी ग्रुप और टीम परिंदे के सहयोग से स्वस्थ्य और फिटनेस पठानकोट में आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप और टीम परिंदे के सहयोग से पठानकोट में आयोजित वाउ वेलनेस वीकेंड सीटी ग्रुप और टीम परिंदे के सहयोग से वास्थ्य और फिटनेस के क्षेत्र में नए मानकों को स्थापित किया। इस सार्वजनिक इवेंट को टीम परिंदे के पूरी शक्ति से संचालित किया गया और पठानकोट पुलिस, समर्थन में मुख्य रूप से MGNREGA कोऑर्डिनेटर, निधि मेहता, AAP के राज्य संयुक्त सचिव, सौरभ बेहल, रेडियो नेशन और टीम रॉकिंग राइडर्स साइक्लिंग क्लब जैसे महत्वपूर्ण मेहमानों से भरपूर समर्थन मिला।

भारतीय हेरिटेज पठानकोट, KLM इंटरनेशनल स्कूल, और एसआरपीए आदर्श भारतीय कॉलेज सहित स्कूल और कॉलेजों ने सक्रिय भाग लिया। वेलनेस वीकेंड ऑफ वेल-बीइंग ने शारीरिक स्वास्थ्य और समग्र भलाइ को बढ़ावा देने वाली विविध गतिविधियों का सुखद संग्रह किया। प्रतिभागी बच्चों कार्निवल, उड़ान योग सत्र, प्रेरणादायक ज़ुम्बा क्लासेस, साइकिलिंग, और विभिन्न फिटनेस गतिविधियों में लिपटे।

विभाजन के अनुसार डिवीजन ऑफ एडमिशन सीटी ग्रुप के अतिरिक्त निदेशक, डॉ. वनीत कुमार, डायरेक्टर डिवीजन ऑफ एडमिशन, मुनिश दिग्रा, और आदर्श भारतीय कॉलेज से प्रोफेसर शमशेर सिंह के साथ मुख्यमंत्री और छात्र छात्राओं के साथ सीटी ग्रुप के फैकल्टी भी शामिल थे। टीम परिंदे के संस्थापक राजन स्याल ने अपनी खुशी व्यक्त की, कहते, "टीम परिंदे को इस अद्वितीय वेलनेस का हिस्सा बनने पर बड़ी खुशी है। वेलनेस वीकेंड ऑफ वेलनेस की सफल कार्यक्रम ने सीटी ग्रुप और टीम परिंदे की समर्पण को पठानकोट में स्वास्थ्य और फिटनेस की सांस्कृतिक बढ़ावा देने की पुष्टि की है।"

बी.बी.केडी.ए.वी काॅलेज फाॅर विमेन ने गुरु नानक देव विश्व विद्यालय की परीक्षाओं में गाड़े झण्डे

अमृतसर (प्रतीक) :- बी.बी.के डी.ए.वी काॅलेज फाॅर विमेन, अमृतसर की छात्राओं ने अपनी जीत का सिलसिला कायम रखते हुए एक बार पुनः गुरु नानक देव विश्व विद्यालय की परीक्षा के परिणामों में झण्डे गाड़े।मास्टर्ज़ इन टूरिज़्म मैनेजमैंट के सम. 2 में सोनम हाण्डा ने 88.58ः,रमन प्रीत कौर सम. 4 ने 88.6ः तथा बी.वाॅक थिएटर की हर्षिता सम. 4 ने विश्व विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मास्टर्ज़ इन टूरिज़्म मैनेजमैंट सम. 2 की सीरत नरूला 73.5ःअंकों और मास्टर इन टूरिज़्म मैनेजमैंट की वंशिका शर्मा 73.5ःअंकोंसे द्वितीय स्थान पर रहीं। पिं्रसिपल डाॅ. पुष्पिंदर वालिया ने परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन के लिए छात्राओं को बधाई देते हुए भविष्य में भी यह सिलसिला कायम रखने के लिए शुभकानाएँ दीं। डाॅ. सिमर दी पडीन, अकादमिक, प्रो. किरण गुप्ता, डीन एडमिशनज़, डाॅ. नरेश, अध्यक्ष पी.जी. डिपा. आॅफट्रैवल एण्ड टूरिज़्म मैनेजमैंट और प्रो. जिजिना गुप्ता डीन मीडिया एण्ड प्रैस लायज़न ने भी सभी विजेताओं को शुभाशीष प्रदान की।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar