(Date : 23/April/2424)

(Date : 23/April/2424)

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में समूहिक चर्चा का आयोजन | सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नजदीक जालंधर-अमृतसर रोड में हनुमान जयंती मनाई गई | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा प्री-नर्सरी शिक्षकों के लिए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया | स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर में हुआ शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन |

आई.के.जी पी.टी.यू की डिप्टी लाइब्रेरियन मधु मिड्डा एस.आर.एफ.एल.आई.एस अवार्ड से सम्मानित






एफ.डी.पी समापन मौके सतीजा रिसर्च फाउंडेशन फॉर लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस की तरफ से किया गया पुरस्क़ृत

जालंधर (JJS):- आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) की डिप्टी लाइब्रेरियन मधु मिड्डा  को यंग प्रोफेशनल ऑफ़ द ईयर अवार्ड से पुरस्कृत किया गया है! यह अवार्ड उन्हें विषय "लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस" में 20 साल से अधिक के करियर की उपलब्धियों एवं बेस्ट सर्विसेज के लिए मिला है! अंतरास्ट्रीय स्तर की शोध संस्था सतीजा रिसर्च फाउंडेशन फॉर लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस (एस.आर.एफ.एल.आई.एस) की तरफ से उन्हें यह अवार्ड साल 2019-20 के लिए दिया गया है!

कोविड महामारी के चलते दर्ज साल में फाउंडेशन कोई समारोह नहीं करवा पाई, इसलिए यह अवार्ड अब दिया गया है! मधु मिड्डा को यह पुरस्कार फाउंडेशन के संरक्षक प्रोफेसर एम.पी.सतीजा एवं फाउंडेशन अध्यक्ष डा. के.पी.सिंह, दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से दिया गया! यह अवार्ड मधु मिड्डा को आई.के.जी पी.टी.यू में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफ.डी.पी) के समापन समारोह दौरान दिया गया! समारोह में डा. के.पी.सिंह, प्रोफेसर लाइब्रेरी साइंस एवं निदेशक, गांधी भवन दिल्ली यूनिवर्सिटी मुख्य अततिथि के तौर पर शामिल हुए! मेजबान आई.के.जी पी.टी.यू के रजिस्ट्रार डा.एस.के.मिश्रा विशेष मेहमान रहे! डीन अकादमिक प्रो (डा) विकास चावला ने समारोह को चेयर किया! मुख्य अतिथि डा. के.पी.सिंह ने कहा कि यंग प्रोफेशनल्स हमेशां अपने आईडिया से यंग ही रहते हैं, इसलिए सदैव हर क्षण में मुस्कुराते रहें एवं सकारात्मक सोच से नए-नए आइडियाज पर काम करते रहें! यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डा. एस के. मिश्रा ने लाइब्रेरी साइंस विषय में यूनिवर्सिटी की तरफ से किये जा रहे कार्यों को साँझा करते हुए भविष्य के संधर्व में अपनी बात रखी! जिक्रयोग है कि यूनिवर्सिटी के नॉलेज रिसोर्स सेंटर (के.आर.सी) की तरफ से ए.आई.सी.टी.ई द्वारा प्रायोजित एक सप्ताह का फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम "लेटेस्ट टेक्नोलॉजीस एंड ट्रेंड्स इन लाइब्रेरीज" विषयपर आयोजित किया गया है! इसके अंतिम दिन सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डा.दिनेश गुप्ता रिसोर्स पर्सन के तौर पर उपस्थित रहे! प्रोग्राम में 50 के करीब प्रतिभागी रहे! इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के डीन आर.एंड.डी प्रो डा आशीष अरोड़ा, ए.आई.सी.टी.ई कोर्डिनेटर प्रो राजीव चौहान, डिप्टी रजिस्ट्रार जन-संपर्क रजनीश शर्मा व अन्य उपस्थित रहे!

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar