(Date : 29/March/2424)

(Date : 29/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

के.एम.वी. के काउंसलिंग सेैल द्वारा छात्राओं के लिए इंटरएक्टिव सेैशन का आयोजन






भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय, आटोनॉमस संस्था, इंडिया टुडे मैगजीन तथा आऊटलुक मैगजीन के बेस्ट कॉलेजिस सर्वेक्षण 2020 में टॉप नेश्नल व स्टेट रैंकिंग प्राप्त, महिला सशक्तीकरण की सीट, कन्या महाविद्यालय, जालंधर के स्टूडेंट वैल्फेयर विभाग के अंतर्गत कार्यरत काउंसलिंग सैल के द्वारा एक विशेष प्रोग्राम का आयोजन करवाया गया जिसमें विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी छात्राओं से संबोधित हुए। इस ऐतिहासिक एवं गौरवमयी संस्था का एक अभिन्न अंग बनने वाली सभी छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए उन्होंने के.एम.वी. की अमीर विरासत एवं शानदार वर्तमान से सभी को वाकिफ करवाने के अलावा बताया कि के.एम.वी. कुल 19 कॉलेजों में से एक है, जिनको भारत की विरासत संस्था होने का सम्मान प्राप्त है। इसके साथ ही उन्होंने ऑटोनामस स्टेस एवं स्टाल कॉलेज स्टेटस जैसी बेमिसाल प्राप्तियों के बारे में भी जानकारी प्रदान की। छात्राओं से संबोधित होते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक इंसान की जिंदगी में उच्च शिक्षा का खास महत्व होता है क्योंकि यह व्यक्ति को जिंदगी में फैसले लेने का जज्बा पैदा करने के साथ-साथ उसको उसकी क्षमता से वाकिफ करवाती हुई जिंदगी में तय किए गए उद्देश्यों को प्राप्त करने में मददगार साबित होती है। के.एम.वी. द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण सुधारों के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि 21वीं सदी की जरूरतों के अनुरूप सभी कोर्सों के सिलेबस को तैयार किया गया है। नए प्रोग्रामों के साथ-साथ कई प्रोफेश्नल ग्रोथ डिटेलमेंट तथा लाइफ स्किल प्रोग्राम छात्राओं के लिए संस्था में शुरु किए गए हैं। आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास के मद्देनजर यह जरूरी है कि उनके द्वारा विद्यालय में उपलब्ध प्रत्येक इनोवेटिव एवं वैल्यू एडिड प्रोग्रामों में भाग लेने के साथ-साथ संस्था की संस्कृति एवं परंपराओं के अनुसार अपने आप को ढाला जाए। छात्राओं को महामारी से उत्पन्न हुई चुनौतियों का डटकर सामना करने के लिए प्रेरित करने के साथ उन्होंने कहा कि के.एम.वी. प्रत्येक गंभीर चुनौती पर जीत हासिल कर एक विजेता के रूप में सबके सामने आता है। इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं को पूरी गंभीरता के साथ अपनी ऑनलाइन क्लासेज लगाने की हिदायत दी और साथ ही संस्था की विरासत, इसके मिशन, यहां प्रदान की जाती सुविधाएं, स्कॉलरशिप, ऑन केंपस प्लेसमेंट, स्टेट-ऑफ-द-आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, वैल्यू एडिड प्रोग्रामों तथा ऑटोनामी की विशेषताओं को विस्तार सहित ब्यान किया। उन्होंने कहा कि यह सारे प्रोग्राम छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास को केंद्र में रखकर ही बनाए गए हैं। अर्थपूर्ण  एवं महत्वपूर्ण यह सारे प्रोग्राम के.एम.वी. की छात्राओं के सकारात्मक भविष्य के लिए प्रतिबद्धता को दोहराते हैं। इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं के साथ उचित मार्गदर्शन प्रदान करते हुए महत्वपूर्ण सिद्धांत सांझा किए। उल्लेखनीय है कि के.एम.वी. के काउंसलिंग सैल के द्वारा आयोजित होने वाली यह साप्ताहिक सेशनज प्रत्येक सोमवार को शाम 5.00 बजे आयोजित किए जाते हैं। ग्रुप काउंसलिंग के इलावा छात्राओं को व्यक्तिगत काउंसलिंग प्रदान करने के लिए हर एक समय अध्यापक मौजूद हैं। मैडम प्रिंसीपल ने इस सैशन के सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वैल्फेयर तथा साइकॉलाजी विभाग के प्राध्यापकों डॉ. शरणजीत कौर और श्रीमती सुरभि के साथ-साथ पूरी टीम के द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की। डॉ. राधिका गुप्ता ने इस सैशन के दौरान संचालक की भूमिका अदा की।
 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar