(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

मेहर चन्द पॉलीटैक्निक के विद्यार्थियों का रामकृष्ण आश्रम चंडीगढ़ में एक दिवसीय आध्यात्मिक शिविर | बैसाखी मौके बाबा भटोआ साहिब जी दरबार गांव कालरा में सर्व हितकारी के लिए सुखमनी साहिब का पाठ एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन हुआ | रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आज ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया | इरेडा का गिफ्ट सिटी कार्यालय हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं को बढ़ावा देगा | ਵੋਟਰਾਂ ਨੂੰ ਕੀਤਾ ਡੋਰ ਟੂ ਡੋਰ ਵੋਟ ਦੇ ਸਦਉਪਯੋਗ ਪ੍ਰਤੀ ਕੀਤਾ ਜਾਗਰੂਕ |

मेहर चंद पोलीटेकनिक की तरफ से नये विद्यार्थियों के लिए इंडकशन प्रोग्राम शुरू






जालन्धर/अरोड़ा - मेहर चंद पोलीटेकनिक कालेज जालंधर की तरफ से नये दाख़िल किये विद्यार्थीयों के लिए ए.आई.सी.टी.ई. नयी दिल्ली द्वारा दी हिदायतें अनुसार 15 रोज़ा आनलाइन इंडकशन प्रोग्राम शुरू किया है। प्रिंसिपल डा. जगरूप सिंह ने बताया कि यह प्रोग्राम 2 संतबर से शुरू हुआ था और 18 सितम्बर तक चलेगा ।

इस इडंकशन प्रोग्राम का मकसद है कि नये दाख़िल हुए विद्यारथियों  को एक तकनीकी संस्थान के साथ तालमेल बिठाने के लिए तैयार करना, उन को कालेज की जानकारी देनी, पाठ्यक्रमों और विषयों सम्बन्धित रौशनी डालना और उन में छिपे हुनर को परखना और खोज करनी। इस इंडकशन प्रोग्राम में उन को ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सम्बन्धित भी जानकारी दी जाती है। नये दाख़िल हुए विद्यार्थियों में इंडकशन प्रोग्राम लाने के लिए विशेष उत्साह पाया गया। कई बार तो इतने विद्यार्थी जुआइन कर जाते कि दूसरों के लिए स्पेस नहीं बचती। विद्यार्थियों के साथ विशेष बातचीत के लिए बाहर से तकनीकी और विषय माहिर एक्सपर्ट भी बुलाए गए। जिन में प्रमुख मैडम संगीता भाटिया, मैडम राज लक्ष्मी शामिल हैं। विद्यार्थियों के माता पिता के साथ भी बातचीत की गई। विद्यार्थियों के नाच, कविता, पेंटिंग और गीत के मुकाबले भी करवाए गए। प्रिंसिपल डा. जगरूप सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में ओर विषय माहिर विद्यार्थियों के साथ बातचीत करेंगे और विद्यार्थियों के हुनर को परखने के लिए ओर मुकाबले करवाए जाएंगे। इस इंडकशन प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए मैडम मंजू मैदान, शरनजीत, प्रतिभा, अंकुश शर्मा, श्वेता, पूनम, मैडम अंजू का विशेस योगदान रहा।




  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar