(Date : 23/April/2424)

(Date : 23/April/2424)

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में समूहिक चर्चा का आयोजन | सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नजदीक जालंधर-अमृतसर रोड में हनुमान जयंती मनाई गई | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा प्री-नर्सरी शिक्षकों के लिए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया | स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर में हुआ शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन |

के.एम.वी. के बी.ए. (आर्नस) इंगलिश समैस्टर तीसरा का परीक्षा परिणाम रहा शानदार






के.एम.वी. की रितु श्रीवास्तव रही अव्वल

जालन्धर (JJS):- भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय, आटोनॉमस और भारत के नंबर-1 कालेज (इंडियाटूडे 2019 की रैकिंग अनुसार), जालंधर के पोस्ट ग्रैजूएट डिपार्टमैंट आफ इंगलिश की बी.ए. (आर्नस) इंगलिश, इंगलिश तीन वर्षीय डिग्री प्रोग्राम के समैस्टर तीसरा की छात्राओं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। विद्यालय को प्राप्त आटोनामस स्टेटस के अंतर्गत आयोजित हुई परीक्षाओं के परिणामों में रितु श्रीवास्तव 267/350 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही। इसके साथ ही इंद्रप्रीत कौर ने 257/350 अंकों के साथ दूसरा तथा जसपिंदर कौर ने 253/350 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही इसी कक्षा की एक छात्रा ने डिस्टिंक्शन भी प्राप्त की। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस शानदार परीक्षा परिणाम पर होनहार छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए इंगलिश विभाग के समूह प्राध्यापकों द्वारा छात्राओं के किए जाते उचित मार्गदर्शन की सराहना की।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar