(Date : 18/April/2424)

(Date : 18/April/2424)

डीएवी कॉलेज जालंधर में तपेदिक जागरूकता पर चर्चा का आयोजन किया | एलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने अपाहज आश्रम में आँखों की चिकित्सा की एक श्रृंखला का किया अग़ाज़ | आईकेजी-पीटीयू के पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने जानी समाचार पत्र प्रिंटिंग की बारीकियां | बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन ने जीएनडीयू के नतीजों में शानदार प्रदर्शन किया | डीएवी कॉलेज जालंधर और एफएसएटीओ प्राइवेट लिमिटेड के बीच एमओयू हुआ |

के.एम.वी बी.ए.(आर्नस) इंगलिश समैस्टर तीसरा का परीक्षा परिणाम रहा शानदार






के.एम.वी. की रितु श्रीवास्तव रही अव्वल

जालन्धर (JJS):- भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय, आटोनॉमस और भारत के नंबर-1 कालेज (इंडिया टूडे 2०19 की रैकिंग अनुसार), जालंधर के पोस्ट ग्रैजूएट डिपार्टमैंट आफ इंगलिश की बी.ए. (आर्नस) इंगलिश, इंगलिश तीन वर्षीय डिग्री प्रोग्राम के समैस्टर तीसरा की छात्राओं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। विद्यालय को प्राप्त आटोनामस स्टेटस के अंतर्गत आयोजित हुई परीक्षाओं के परिणामों में रितु श्रीवास्तव 267/350 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही। इसके साथ ही इंद्रप्रीत कौर ने 257/350 अंकों के साथ दूसरा तथा जसपिंदर कौर ने 253/350 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही इसी कक्षा की एक छात्रा ने डिस्टिंक्शन भी प्राप्त की। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस शानदार परीक्षा परिणाम पर होनहार छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए अंग्रेकाी विभाग के समूह प्राध्यापकों द्वारा छात्राओं के किए जाते उचित मार्गदर्शन की सराहना की।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar