(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विदाई समारोह शुभशीष 2024 का आयोजन किया गया | एच ऍम वी के सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में फंडामेंटल ऑफ न्यू रिसर्च मेथड्स पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन | चन्नी के पिछले दुष्कर्म लोकसभा चुनाव में कर रहे हैं उनका पीछा: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए दो दिवसीय क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया |

बिना ऑपरेशन घुटनो के दर्द से छुटकारा पाने हेतु लगाया गया कैंप सफलता पूर्वक सम्पन हुआ






जालंधर (JJS):- एशिया के सबसे बड़ी क्लबों में लायंस क्लब जालंधर, ने लाजपत नगर स्थित लायन भवन में प्रधान कुलविंदर फुल्ल व पूर्व गवर्नर जे.बी.सिंह चौधरी की रहनुमाई में तीन दिवसीय 'नी ब्रेस' कैंप का समापन समारोह  हुआ । इस समापन समारोह के  मुख्य मेहमान दलजीत सिंह आहलुवालिया चेयरमैन इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट थे। उन्होंने कहा कि क्लब तो बहुत हैं परन्तु लायंस क्लब जालन्धर, पालीसैंट्रिक नी ब्रेस कैंम्प, पोलियो करैकटिव सर्जरी , फ़्री मैडिकल कैंप व बहुत ही अच्छे अच्छे प्रोजेक्ट कर रहा है और क्लब की मांग ओल्ड ऐज होंम के लिए जगह की है जो हम जल्दी ही पुरी करेंगे ।

श्री  फुल्ल ने कहा कि अगर सरकार  हमें जगह दें तो हम सभी सुख सुविधाओं वाला ओल्ड ऐज होम सरकार की इसी पारी में बनांएगे और उसका उद्घाटन भी इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट चेयरमैन दलजीत सिंह अहलूवालिया से ही करांएगे । प्रोजेक्ट डायरैक्टर जे.बी. सिंह चौधरी ने कहा कि हमारा क्लब दीन दुखियों की सेवा करता है हम कामना करते हैं कि आप सभी जल्दी से जल्दी ठीक हों।

प्रोजेक्ट चेयरमैन दिनेश शर्मा ने मुख्य मेहमान एवं सभी आए लोगों का धन्यवाद किया ।  यह कैंप पी.एन. आर. सोसाइटी भाव नगर गुजरात के डाँक्टर विजय नायक के सहयोग से लगाया गया है और इस कैंप में 176 लोग लांभान्वित हुए । अगला कैंम्प:- 10,11, 12 अप्रैल को होगा । 10 तारीख को पुराने पेशेंट तथा 11 और 12 तारीख को नए पेशेंट देखे जाएंगे । डा. विजय नायक व टीम को सम्मानित भी किया गया ।

इस मौके पर सचिव केवल शर्मा,कोषाध्यक्ष दया कृष्ण छाबड़ा, पी आर ओ ऐम.ऐल. गुप्ता, पूर्व प्रधान ललतेश भसीन, जी.डी. कुन्द्रा, हरभजन सिंह सैनी, उप प्रधान राजेन्द्र पाल सिंह बहल, जे.पी.ऐस सिद्धु, सुरेन्द्र चौधरी, मनीष चोपड़ा,  ऐन.के. महिन्द्रू, ऐ.के. बहल, जगन नाथ सैनी, परमिंदर सिंह, गोपाल कृष्ण लूंबा, अरुण वशिष्ठ, साहिल अरोड़ा, मोहित सलूजा, गुलशन कपूर, संजीव गंभीर, लोकेश बजाज व अन्य लायंस सदस्य उपस्थित थे। 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar