(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

लायंस क्लब जालंधर के द्वारा बिना ऑपरेशन घुटनो के दर्द से छुटकारा पाने हेतु कैंप का शुभारम्भ






लायंस क्लब जालन्धर दे रहा सरकार का साथ:- डाॅ. ऋषि.के.आर्य

जालंधर (JJS):- लायंस क्लब जालंधर के द्वारा बिना ऑपरेशन घुटनो के दर्द से छुटकारा पाने हेतु कैंप का शुभारम्भ प्रधान कुलविन्दर फुल्ल व प्रोजैक्ट डायरेक्टर पुर्व गवर्नर जे.बी. सिंह चौधरी की देखरेख  में किया गया । कैंप का उद्घाटन डाॅक्टर ऋषि.के.आर्य ने अपने कर कमलों से किया । यह कैंप पी ऐन आर सोसाइटी भाव नगर गुजरात के डाँक्टर विजय नायक व टीम के सहयोग से लगाया गया है । जे.बी. सिंह चौधरी ने बताया कि इस कैंप में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उतर प्रदेश,हिमाचल, राजस्थान, चण्डीगढ व विदेशों से लोग आए और उन में से 125 लोग को माप के लिए चुना गया । डाॅ आर्य ने कहा कि घुटनों  के ईलाज का खर्च बहुत ही महंगा है वही काम लायंस क्लब जैसी संस्थाएं बहुत ही सस्ता कर रही हैं ।

प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन  दिनेश शर्मा ने कहा कि सभी लायंस सदस्य अपनी सेवाओं के माध्यम से प्रशंसनीय भूमिका अदा कर रहे है व हम आगे भी ऐसे सार्थक कैंप लगाते रहेंगे। प्रधान कुलविन्दर फुल्ल ने सभी आए सदस्यों का धन्यवाद किया ।  इस मौके पर सचिव केवल शर्मा,कोषाध्यक्ष दया कृष्ण छाबड़ा व पी आर ओ ऐम.ऐल. गुप्ता, कन्वेनर सीनियर प्रधान राजेन्द्र पाल सिंह बहल, सुरेन्द्र कौर चौधरी , पूर्व प्रधान जी डी कुन्द्रा, मनीष चोपड़ा, ऐन.के. महिन्द्रू, ऐ.के. बहल, जगन नाथ सैनी, गोपाल कृष्ण लूंबा, अरुण वशिष्ठ, परमिंदर सिंह, मोहित सलूजा, संजीव गंभीर, खुशपाल सिंह, सेवा सिंह, साहिल अरोड़ा, ऍन.ग्रोवर, गुलशन कपूर व अन्य लायंस सदस्य  उपस्थित थे ।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar