(Date : 20/April/2424)

(Date : 20/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

लायंस क्लब के संस्थापक मेल्विन जोन्स को समर्पित लोहड़ी का पर्व - लांयस क्लब






जालंधर : लायंस क्लब जालंधर के प्रधान कुलविंदर फुल्ल की अध्यक्षता में लोहड़ी के पर्व पर विश्व की सबसे बड़ी 102 वर्षों से 200 से ज्यादा देशों में चलने वाली समाज सेवी संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक मेल्विन जोन्स का जन्मदिन क्लब के सदस्यों ने मनाया । प्रधान कुलविन्दर फुल्ल ने सभी आए हुए मेहमानों व सभी लांयस सदस्यों को लोहड़ी के पर्व की बधाई दी व 'जी आइयां नू' कहा ।

इस समारोह के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गुरमीत सिंह मक्कड़ की यह अधिकारित विजट थी । उन्होंने कहा पंजाब एक त्योहारों का प्रांत है इसमें सभी मिलजुल कर त्यौहार मनाते हैं। लायंस क्लब जालंधर हमेशा मानवता की सेवा करता रहा है और लांयस क्लब जालन्धर के किए हुए प्रोजेक्टस की तारीफ की व 200 कंबल देने के प्रोजेक्ट का भी शुभारंभ किया ।

जिला गवर्नर लांयन गुरमीत सिंह मक्कड़ ने जिन लायंस के 10 से 45 साल लायंस की सेवा करते हो गए उन लांयस को इन्टरनेशनल पिन व सर्टीफिकेट दे कर सम्मानित किया ।

पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जे बी सिंह चौधरी ने नए सदस्यों को शपथ दिलाई और उनको लायंस बारे विस्तार से समझाया कि एक लांयन कुछ देने के लिए बनता है लेने के लिए नहीं । पूर्व प्रधान विजय सहगल,जोन चेयरमैन अशवनी सहगल व ऐस ऐस भोपाल का जन्मदिन केक काट कर मनाया व उन्हें बधाई दी गई । इस मौके पर पंजाबी गायक दलविंदर दयालपुरी ने पंजाबी गीतों से समय बांध दिया । सभी लांयस सदस्यों व परिवारों ने पंजाबी भंगड़ा डाल के खूब आनंद माना । सीनियर उप प्रधान राजेन्द्र पाल सिंह बहल ने सभी आए सदस्यों का धन्यवाद किया ।

इस मौके प्रथम डिस्ट्रिक्ट लांयन लेडी गगनदीप कौर, प्रथम लांयन लेडी जीवन आशा फुल्ल, उप प्रधान सुरेंद्र चौधरी ,पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनमोहन सिंह कलसी, राम भारद्वाज , जे बी सिंह चौधरी, रीजन चेयरमैन दिनेश शर्मा, पूर्व प्रधान जी डी कुन्द्रा, डी पी छाबड़ा रवि मलिक, ललतेश भसीन, नरेंद्र भसीन, आर सी गुलाटी, ऐ जे सिंह , हरभजन सिंह सैनी ऐफ सी सभ्रबाल,विजय सहगल,जोन चेयरमैन अशवनी सहगल, डाक्टर विपुल त्रिखा, सचिव केवल शर्मा, कोषाध्यक्ष दया कृष्ण छाबड़ा़, पी आर ओ एम एल गुप्ता,उप प्रधान जे पी एस सिद्धु, जगन्नाथ सैनी अरुण वशिष्ठ, ऐ के बहल, गोपाल कृष्ण लुंबा, एन के महेंद्रू,साहिल अरोड़ा, सुधीर कपूर, मनोज कुमार, ऐस आर भाटिया, टी ऐन आनंद, ऐच आर मल्होत्रा, एवं अन्य लायंस सदस्य व लायंस परिवार उपस्थित थे ।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar