(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

के.एम.वी. को मुंबई में राष्ट्रीय वर्कशाप में देश के सर्वोत्तम 20 कालेजों में किया गया आमंत्रित






जालंधर (JJS):- प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी, प्रिंसीपल, कन्या महाविद्यालय, आटोनामस एवं विरासत संस्था द्वारा बी.के. बिरला कालेज आफ आर्टस, साईंस एंड कामर्स (आटोनामस) मुंबई में आटोनामस कालेजिस- दी रोड अहैड विषय पर आयोजित हुई राष्ट्रीय वर्कशाप में शिरकत की। के.एम.वी. के साथ-साथ भारत के सर्वोत्तम 20 कालेजों को इस वर्कशाप में उच्च शिक्षा में बेहतरीन अभ्यास, दर्शन तथा इसके साथ संबंधित मश्वरों के लिए आमंत्रित किया गया। बी.के. बिरला कालेज तथा इंडियन इंस्टीचियूट आफ एडवांस स्टडीका, शिमला द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित हुई इस वर्कशाप में विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने राष्ट्र की कौड जैनरेशन के लिए के.एम.वी. को प्राप्त आटोनामस स्टेटस के अंतर्गत विकासशील सुधारों एवं दर्शन को पेश किया। इस वर्कशाप के दौरान महाराष्ट्र के गर्वनर  भगत सिंह जी कोशियारी एवं प्रिंसीपल एजुकेशन सैकटरी श्री गौरव विजय ने उपस्थित होते हुए भविष्य में शिक्षा के लिए विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थाओं के लिए एक योजनाबद्ध रोडमैप के संबंध में अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। भारत की प्रसिद्ध शिक्षा संस्थाएं जैसे सेंट एगकोवियरस, सेंट स्टीफनस, स्टैला मारिया, लोयोला कालेज, चेन्नई आदि में के.एम.वी. के साथ-साथ इस आयोजन में भाग लिया।

प्रिंसीपल ने 'दी जरनी टूर्वडस एक्सीलैंस - अवर चैंलेंजिस एंड स्ट्रैंस बींग एंड आटोनामस इंस्टीचियूशन' विषय पर एक प्रिकौनटेशन दी। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने के.एम.वी. में आटोनामस सिस्टम के अंतर्गत लागू किए गए सुधारों को विस्तार सहित बताया। रोजगारन्मुख, विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास तथा अच्छी शख्सियत के निर्माण को केन्द्र में रख कर के.एम.वी. में किए गए विभिन्न सुधारों एवं अकादमिक, इनोवेटिव, स्टूडैंट एमपावरिंग तथा वैल्यू एन्हांसिंग प्रोग्राम जो के.एम.वी. द्वारा सफलतापूर्वक चलाए जा रहे हैं के बारे में भी चर्चा की। फाऊंडेशन प्रोग्राम, मोरल एजुकेशन प्रोग्राम, पर्सनैलिटी डिवैल्पमैंट प्रोग्राम, सोशल आऊटरीच, जैंडर सैंसेटाईकोशन, सैल्फ डिफैंस एंड योगा, प्राबलम साल्विंग एंड मैंटल एबिल्टिी आदि जैसे वैल्यू एडिड प्रोग्रामों को हरेक समैस्टर में अनिवार्य बनाया गया है। इसके इलावा कई और प्रोग्राम जैसे स्कूल आफ कम्यूनिकेशनस (स्पोकन इंगलिश), स्टूडैंट मैंटरिंग प्रोग्राम, स्कूल आफ पर्सनैलिटी डिवैल्पमैंट, सैंटर फार लीडरशिप डिवैल्पमैंट एंड लाईफ लांग लर्निंग, सैंटर आफ कंपीटीटिव एगकाामस (आई.ए.एस., पी.सी.एस., बैंक, पी.ओ., यू.जी.सी. आदि), सैंटर आफ रिसर्च एंड इनोवेशनस, सी.ए. फाऊंडेशन कोर्स (इंडियन इंस्टीचियूट आफ चार्टड एकाऊंटैंटस की सांझेदारी के साथ), ओंटरोप्रिनियोरियल डिवैल्पमैंट सैंट्रल, विदेशी भाषाओं का ज्ञान संबंधित देश के अध्यापकों द्वारा योगा एंड सैल्फ डिफैंस क्लासिस, पीस विद सैल्फ एंड हैपीनैस प्रोग्राम आदि को छात्राओं को सशक्त, आत्मविश्वासी एवं तुर्जुबेकार बनाने के लिए चलाया जा रहा है।

इसके इलावा के.एम.वी. में विद्यार्थियों की सुविधा एवं समय को ध्यान में रख कर परीक्षाओं में जरुरत अनुसार महत्वपूर्ण सुधार करने के साथ-साथ इस प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शी एवं फास्ट असैसमैंट अनुसार बनाया गया है। प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने रोड अहैड पर बात की जिसका मकसद सुधारों को मजबूत करना तथा टीचिंग एवं लर्निंग प्रोग्रामों में श्रेष्ठता लेकर आना, युवा लड़कियों एवं महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए जरुरी सुविधाओं की शुरुआत करना तथा शोध क्षेत्र की ओर ध्यान केंद्रित करने के मकसद के साथ एम.फिल. तथा पी.एच.डी. प्रोग्रामों की शुरुआत करना। के.एम.वी. द्वारा उच्च शिक्षा में गुणवत्ता पूर्ण सुधारों के साथ-साथ नवीनतम तथा दूसरों के लिए मिसाल साबित होने वाले कदमों की पेशकारी करती हुई उनकी प्रिकौनटेशन को सभी द्वारा खूब सराहा गया। उल्लेखनीय है कि इस आयोजन दौरान प्राप्त हुए नतीजों को यू.जी.सी. तथा एम.एच.आर.डी. के अफसरों को पेश किया जाएगा जो उच्च शिक्षा के लिए कारगर साबित होंगे।

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar