(Date : 24/April/2424)

(Date : 24/April/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन |

के.एम.वी. में बलात्कारियों को समय पर कड़ी सजा की मांग के लिए एक रैली का आयोजन






पीडि़तों को उचित न्याय देने की मांग की

जालंधर (JJS):- भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय, आटोनॉमस और भारत के नंबर-1 कालेज (इंडिया टूडे 2०19 की रैकिंग अनुसार) जो पिछले 134 वर्षों से लगातार नारी सशक्तीकरण में अग्रणी होने के साथ-साथ अपनी सामाजिक जिम्मेवारियों एवं समाज में जागरुकता पैदा करने के प्रति वचनबद्ध है द्वारा हाल ही में हैदराबाद में हुई सामूहिक बलात्कार और मौत के घाट उतारने वाली घटना के विरोध में बलात्कारियों को समय पर कड़ी सकाा देने की मांग के लिए एक रैली का आयोजन किया गया। सामूहिक बलात्कार की इस घटना के संबंध में आयोजित हुई इस रैली को प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी द्वारा झंडी दिखाई गई। 5०० से भी ज्यादा के.एम.वी. की छात्राओं ने इस रैली में भाग लेते हुए सिस्टम के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया और उन द्वारा ऐसे दोषियों को समाज से निष्कासित करने, मौत की सजा, उचित न्याय की मांग आदि के नारों के साथ अपनी आवाका बुलंद की गई। प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए कहा कि ऐसी दिल दहला देने वाली घटना के साथ पूरा राष्ट्र ही इस समय शर्मसार है। समूह के.एम.वी. परिवार यह मांग करता है कि हमारी भारतीय संसद द्वारा बलात्कारियों के लिए ऐसे सख्त एवं कड़े कानून लागू करने की कारुरत है जिनके द्वारा इन घिनौने अपराधों को रोका जा सके। उन्होंने बलात्कार को किसी को जान से मारने से भी बड़ा अपराध बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे मुद्दों का हल फास्टट्रैक अदालतों में ही किया जाना चाहिए ताकि पीडि़तों को समय पर उचित न्याय प्रदान किया जा सके। प्राचार्या जी ने छात्राओं को संबोधित होते हुए उनको समाज में हो रही बेइंसाफी के विरोध में अपनी आवाका उठाने के लिए जागरुक किया और साथ ही कहा कि प्रत्येक लडक़ी को आत्मरक्षा का ज्ञान प्राप्त करना चाहिए ताकि वह किसी भी परिस्थिति में अपना बचाव कर सकें। इसके इलावा इस रैली के दौरान के.एम.वी. के अध्यापकों एवं छात्राओं ने भी इस घटना के संबंध में अपने विचार सांझा करते हुए जहां पीडि़तों को उचित न्याय दिलवाने के लिए अपील की वहीं साथ ही इस केस की तेकाी के साथ जांच किए जाने की भी बात की।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar