(Date : 24/April/2424)

(Date : 24/April/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन |

सत्येमेव जयते सोसाइटी ने एम्.जी.एन. पब्लिक स्कूल ड्रग्स डी-एडिक्शन पर सेमिनार करवाया






जालंधर (JJS):-समाज सेवी संस्था “सत्येमेव जयते सोसाइटी” ने “से नो टू ड्रग्स” अभियान के तहत जागरूकता सेमीनार एम्.जी.एन. पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर मे करवाया | इस अवसर पर सोसाइटी के प्रधान पंकज सरपाल ने कहा कि यदि बच्चो का युवा अवस्था से ही ध्यान रखा जाए तो उन्हें नशो की दुष् प्रभाव से बचाया जा सकता हैं |  सरपाल ने बताया बच्चे आरम्भिक अवस्था मे नशा शौक-शोंक मे करते है | वे अपने दोस्तो  के साथ मौज मस्ती में या परिवार में बडो को देख कर या शादियो व पार्टियो में किसी के दबाब में नशे का सेवन करते है परन्तु ये ही शौक आगे जाकर नशाखोरी में अथवा मजबूरी में बदल जाते हैं और जहाँ व्यक्ति के लिए ड्रग्स / नशे का सेवन करना अनिवार्य बन जाता हैं | उन्होंने बताया कि युवाओं में नशे के बढ़ते चलन के पीछे बदलती जीवन शैली, परिवार का दबाव, परिवार के झगड़े, इन्टरनेट का अत्यधिक उपयोग, एकाकी जीवन, परिवार से दूर रहने, पारिवारिक कलह जैसे अनेक कारण हो सकते हैं। इस अवसर पर सोसाइटी के चेयरमैंन कपिल भाटिया ने कहा कि जल्द से जल्द ड्रग्स की रोगथाम ना की गई तो ड्रग्स हमारे समाज को खोखला कर देगा | उन्होंने बताया कि सत्यमेव जयते सोसाइटी निष्काम सेवा के लिए बनाई गई है और “से नो टू ड्रग्स” अभियान के तहत हम विभिन् स्कूलो मे जा कर ड्रग de-addiction पर सेमीनार आयोजित कर रहे है और उन्होंने सभी शहरवासिओ से अपील की वो इस अभियान मे अधिक से अधिक अपना योगदान दे ताकि हमारे समाज को ड्रग्स से बचाया जा सके |

इस अवसर पर डॉक्टर संदीप गोयल, नुरोलोजिस्ट ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटटेशन द्वारा बच्चो को बताया कि नशा कितनी प्रकार का होता है तथा यह हमारे शरीर को कैसे नुक्सान पहुचता है | उन्होंने नशे से बचने कि विभिन् प्रकार के उपाय बताये और बच्चो को प्रोतसाहित किया कि हमारे देश के विकास मे योगदान हेतु अपनी शिक्षा और सेहत पर ध्यान केंद्रित करे  | पंकज सरपाल ने बच्चों को शपथ दिलाई कि वे कभी भी नशे को हाथ नहीं लगायेगे और यदि किसी को नशा करते देखेगे तो उसे इलाज करवाने के लिए प्रोतसहित करेगे | इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से प्रश्न भी पूछे और सही जवाब देने वाले को पुरुस्कृत भी किया गया | इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल कंवलजीत सिंह रंधावा, वाईस प्रिंसिपल गुरजीत सिंह, मनमीत कौर, अजय भंडारी और सोसाइटी की तरफ से सीनियर वाईस प्रेसिडेंट सन्दीप अरोड़ा, गौरव भाटिया, गौरव विज, राजेश  आदि उपस्थित थे | अंत मे वाईस प्रिंसिपल गुरजीत सिंह ने पंकज सरपाल और कपिल भाटिया को सम्मानित किया और उन्हें इस निष्काम सेवा के लिए धन्यवाद दिया |

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar