जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की एम.एस.सी. बॉटनी की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। एम.एस.सी. बॉटनी सेमेस्टर-4 की अमृता ने 1800 में से 1558 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान तथा प्रियंका ने 1550 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एम.एस.सी बॉटनी सेमेस्टर-2 की रजनी ने 9.13 एसजीपीए, रीति ने 8.75 एसजीपीए तथा मनप्रीत कौर ने 8.38 एसजीपीए प्राप्त किए। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी। विभागाध्यक्षा डॉ. अंजना भाटिया ने भी छात्राओं को और मेहनत के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. श्वेता चौहान, डॉ. रमनदीप कौर, हरप्रीत कौर व डॉ. शुचि शर्मा भी मौजूद थे।
Check Also
सीटी ग्रुप ने पराली जलाने से इनकार करने वाले किसानों को सम्मानित किया
जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ने पराली जलाने के बजाय स्थायी विकल्प चुनने वाले किसानों …