एच.एम.वी. की एमएससी बॉटनी की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की एम.एस.सी. बॉटनी की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। एम.एस.सी. बॉटनी सेमेस्टर-4 की अमृता ने 1800 में से 1558 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान तथा प्रियंका ने 1550 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एम.एस.सी बॉटनी सेमेस्टर-2 की रजनी ने 9.13 एसजीपीए, रीति ने 8.75 एसजीपीए तथा मनप्रीत कौर ने 8.38 एसजीपीए प्राप्त किए। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी। विभागाध्यक्षा डॉ. अंजना भाटिया ने भी छात्राओं को और मेहनत के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. श्वेता चौहान, डॉ. रमनदीप कौर, हरप्रीत कौर व डॉ. शुचि शर्मा भी मौजूद थे।

Check Also

एपीजे कॉलेज के NSS विंग की तरफ से 9 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक सात दिन का लगाया जा रहा है NSS कैंप

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर के NSS विंग की तरफ से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *