युवक सेवाएं क्लबों की पंजाब सरकार करेगी सहायता: डी सी अमृतसर

डिप्टी कमिश्नर ने मदद के इच्छुक जिले के क्लबों को दो वर्षों की प्रगति रिपोर्ट जमा करवाने के दिए निर्देश
कहा, सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं विभाग को 15 नवंबर तक क्लब जमा करवाए विस्तृत रिपोर्ट
जिला स्तरीय कमेटी करेगी क्लबों के कार्यों का मूल्यांकन

अमृतसर (प्रदीप) :- डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से युवक सेवाएं विभाग के साथ एफिलेटिड यूथ क्लबों को प्रोत्साहन के लिए मदद दी जानी है। उन्होंने कहा कि मदद के लिए इच्छुक जिले में विभाग से संबंधित एक्टिव यूथ क्लब अपने दो वर्षों की प्रगति रिपोर्ट 15 नवंबर तक कार्यालय सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं विभाग अमृतसर(कमरा नम्बर 218 ज़िला प्रशासकीय कंप्लेकस ) को सौंपे। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से गठित जिला स्तरीय कमेटी इन क्लबों के कार्यों का मूल्यांकन कर आगे की कार्यवाही अमल में लाएगी। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं विभाग अमृतसर प्रीत कोहली के मोबाइल नंबर 98158-81016 पर भी संपर्क किया जा सकता है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि युवक सेवाएं क्लबों की ओर से गांव व वार्ड स्तर पर सामाजिक गतिविधियां करवाई जाती है, जिनमें गांव व वार्ड में स्वच्छता अभियान, रक्तदान कैंप, सरकार के अलग-अलग जागरुकता अभियान व रचनात्मक कार्य, खेल गतिविधियां व अलग-अलग तरह के कैंपों में उनकी भागीदारी शामिल है। उन्होंने युवक सेवाएं विभाग से एफिलेटिड यूथ क्लबों को आह्वान किया है कि वे अपने दो वर्षों की विस्तृत रिपोर्ट जमा करवाएं ताकि सरकार के प्राप्त होने वाली मदद उन्हें जल्द से जल्द मुहैया करवाई जा सके।

Check Also

कृषि मंत्रालय ने दक्षिणी राज्यों में कृषि योजनाओं के कार्यान्वयन की मध्यावधि समीक्षा की

दिल्ली (ब्यूरो) :- आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 18 और 19 नवंबर को कृषि एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *