भगवान वाल्मीकि जी के परगट दिवस के उपलक्ष्य में बस्तियों में निकाली गई शोभायात्रा

पंजाब केसरी के मुख्य संपादक विजय चोपड़ा और पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने मुख्य मेहमान के तौर पर लगाई हाजिरी

जालंधर/अरोड़ा -भगवान वाल्मीकि जी के परगट दिवस के उपलक्ष्य में बस्तियात इलाके में 12 बस्तियों की संयुक्त शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में मुख्य रूप से पंजाब केसरी समूह के संपादक विजय चोपड़ा और भाजपा नेता व पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने मुख्य अतिथि के तौर पर हाजिरी लगाई।पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी का हमारे समृद्ध अतीत और गौरवशाली संस्कृति को संजोने में महत्वपूर्ण योगदान है। सामाजिक सशक्तीकरण पर उनका जोर हमें प्रेरणा देता रहता है। हमें उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए, जिससे हमारा जीवन बेहतर बन सके। भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा (बस्तियां) के प्रधान सुरिंदर बत्रा की देखरेख में निकाली गई। शोभायात्रा में पूर्व विधायक शीतल अंगुराल, मंजीत सिंह टीटू, सनी बत्रा, नौनी बत्रा, अभिषेक लोच, संदीप वर्मा, दीपक मखीजा प्रमुख रूप से हाजिरी लगाई।शोभायात्रा बाबू जगजीवन राम चौक से कोट मोहल्ला होते हुए, बस्ती दानिशमंदा, बस्ती शेख, बस्ती गुजां, ईश्वर नगर, तेज मोहन नगर, बस्ती नौ आदि बस्तियों में निकाली गई। इस दौरान पंजाब सरकार के मंत्री मोहिंदर भगत, दविंदर गोला, पवन हंस, राजकुमार हंस समेत बस्तियों के प्रमुख व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।

Check Also

जालंधर के खिलाड़ी पंजाब बैडमिंटन चैंपियनशिप में चमके

मान्या रलहन, मृदुल झा और अध्यन कक्कड़ ने जीते डबल क्राउनडीसी हिमांशु अग्रवाल ने विजेताओं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *