सेंट सोल्जर कॉलेज (को-एड), जालंधर में इको क्लब द्वारा ”एक पेड़ गोद लें’ प्रोजेक्ट का आयोजन किया गया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर कॉलेज (को-एड), जालंधर द्वारा ‘एक पेड़ गोद लें’ परियोजना का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज डायरेक्टर डॉ. वीना दादा, प्रिंसिपल डॉ. मंजीत कौर, वाइस प्रिंसिपल डॉ. परमजीत कौर, इको क्लब प्रभारी श्रीमती सीमा रानी सहित सभी फैकल्टी सदस्यों ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से पौधे लगाए और उनकी देखभाल एवं प्रदूषण मुक्ति की शपथ ली।

डॉ. वीणा दादा ने विद्यार्थियों को ईको क्लब का अर्थ एवं महत्व समझाया तथा पेड़-पौधे लगाने के लिए भी प्रेरित किया। परियोजना के हिस्से के रूप में, गुलमोहर, गुलदाउदी, मैरीगोल्ड, रोज़ और लिली नाम से पांच समूह बनाए गए। प्रत्येक समूह में संकाय सदस्यों के साथ दस छात्र शामिल थे। उन्हें रखरखाव और सुरक्षा के लिए भूमि के विशिष्ट भूखंड दिए गए थे। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कॉलेज की इस पहल की सराहना की और कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

Check Also

आभार व्यक्त करते रहना, दूसरों के चेहरों पर मुस्कुराहट लाना, विनम्रता एवं सर्वदा दूसरों की मदद करने मे अग्रणी रहना ही खूबसूरत जीवन का उद्देश्य: सुषमा पॉल बर्लिया

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में एपीजे सत्या एंड स्वर्ण ग्रुप …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *