बुराई पर अच्छाई की विजय का ही प्रतीक है विजयादशमी का त्योहार : मोहिंदर भगत

जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब सरकार के केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने विजयदशमी के त्योहार की देशवासियों को बधाईयां देते हुए कहा कि बुराई पर अच्छाई की विजय का ही प्रतीक है विजयादशमी – हर युग में भगवान ने अवतार लेकर पृथ्वी से पाप और पापियों का संहार किया है। त्रेता युग में भी ईश्वर ने श्री राम के रूप में अवतार लेकर उस समय के घोर अत्याचारी लंकापति रावण का नाश किया था। बुराई पर अच्छाई की विजय का ही प्रतीक है विजयादशमी। राम रुपी सत्य की रावण रूपी असत्य प्रवृत्तियों पर यह विजय हर युगों में होती रहेगी। मोहिंदर भगत ने आगे कहा कि बुराई पर अच्छाई की यह विजय आने वाले भविष्य के युगों में भी तब तक होती रहेगी, जब तक लोग धार्मिक-आध्यात्मिक प्रेरणा से भगवान राम के जीवन- आचरण को अपने जीवन में मर्यादित ढंग से लागू करते रहेंगे।

Check Also

युद्ध नशे के विरुद्ध ’; युवाओं को किताबों से जोड़ने के लिए जिले में 2 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनेगी लाइब्रेरिया

डिप्टी कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश जालंधर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *