डीएवी कॉलेज जालंधर की छात्राएं यूनिवर्सिटी मेरिट सूची में प्रथम व द्वितीय स्थान पर

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालंधर की एमए इकोनॉमिक्स सेमेस्टर द्वितीय की छात्रा पल्लवी शर्मा ने 8.60 एसपीजीए के साथ यूनिवर्सिटी मेरिट सूची प्रथम स्थान तथा स्वीटी ने 8.20 एसजीपीए के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार खुराना तथा अर्थशास्त्र विभाग के अन्य संकाय सदस्यों ने उपलब्धि प्राप्त छात्राओं बधाई दी। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि डीएवी कॉलेज जालंधर अपने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा योग्य छात्रों के करियर को आकार देने में कोई कसर नहीं छोड़ता। उन्होंने अर्थशास्त्र विभाग के ईमानदार तथा समर्पित प्रयासों की सराहना की। डॉ. खुराना ने टॉपर को बधाई दी और कहा कि विभाग में दौलत राम दुर्गा देवी अर्थशास्त्र छात्रवृत्ति और प्रो. गुलशन कुमार अर्थशास्त्र छात्रवृत्ति जैसी विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाएं मेधावी और जरूरतमंद छात्रों के लिए उपलब्ध हैं। पल्लवी शर्मा ने कहा कि उनके शिक्षकों की कड़ी मेहनत तथा माता-पिता का आशीर्वाद उनकी सफलता की कुंजी है। पल्लवी शर्मा तथा स्वीटी दोनों ने ही प्रिंसिपल तथा अपने शिक्षकों के प्रति हमेशा सर्वोत्तम मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. संजीव धवन, डॉ. तलवार, प्रो. मोनिका, डॉ. नवीन सूद, डॉ. दीपाली हांडा, प्रो. गीतिका और प्रो. श्वेता भी मौजूद थे।

Check Also

इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का जेईई मेन्स 2- 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन* ; एकमबीर ने 99.82 पर्सेंटाइल प्राप्त कर बाजी मारी

जालंधर (मक्कड़) :- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा (एनटीए) 2025 में आयोजित जेईई मेन्स 2 परीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *