जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर की बी-वाक ई-कामर्स एंड डिजिटल मार्केटिंग चतुर्थ सेमेस्टर की तिया लूथरा ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में 742/800 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया जबकि उर्वी कालिया ने 724 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि वे इसी तरह निरंतर मेहनत करती रहे और आने वाली कक्षाओं में भी इस स्थान को बरकरार रखें। डॉ ढींगरा ने दोनों छात्राओं को दिशा-निर्देश देने के लिए एवं प्रेरित करने के लिए पीजी डिपार्मेंट आफ कंप्यूटर साइंस की अध्यक्ष डॉ रूपाली सूद एवं डॉ रेखा के प्रयासों की भरपूर सराहना की और कहा कि वे इसी तरह विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते रहे ताकि विद्यार्थी बुलंदियों को चूमते रहे।
Check Also
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
जालंधर (अरोड़ा) :- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन …