एपीजे में सत्य मॉडल यूनाइटेड नेशंस 5.0 (ASMUN 5.0) के समापन समारोह का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर में अपनी कर्मनिष्ठ, प्रतिभावान सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के सकारात्मक कुशल नेतृत्व और आशीर्वाद के साथ 8 अक्टूबर 2024 को एपीजे सत्य मॉडल यूनाइटेड नेशंस 5.0 (ASMUN 5.0) के तीसरे दिन का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें कुल 347 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस तीन दिवसीय सम्मेलन में देश भर के 23 स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन का उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व क्षमता, वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने की योग्यता और अंतर्राष्ट्रीय मामलों की समझ को प्रोत्साहित करना रहा। इस वर्ष के ASMUN 5.0 का मुख्य विषय ‘वैश्विक शासन के माध्यम से युवा सशक्तिकरण’ था जो कल के नेताओं को तैयार करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए डॉ. सुचरिता शर्मा और स्कूल की प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा उपस्थित रहीं।

समारोह का आगाज़ विभिन्न समितियों से आए प्रतिनिधियों के सभागार में आगमन और अतिथियों के औपचारिक स्वागत के साथ हुआ तथा समापन शानदार उपलब्धियों और पुरस्कारों के साथ हुआ। सम्मेलन में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और नेतृत्व क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। समापन समारोह के सबसे प्रतीक्षित क्षणों में से एक था विभिन्न समितियों के पुरस्कार वितरण। असेंबली ऑफ इंडियन पॉलिटिकल पार्टीज़ एंड मूवमेंट्स (AIPPM) में हसन अब्दल सिंह शर्मा (बावा लालवानी स्कूल) ने पुरस्कार प्राप्त किया। DNSC का पुरस्कार अर्णीत पाल (डीपीएस स्कूल) को प्रदान किया गया। यूएन जनरल असेंबली (UNGA) में ख्वाहिश (बावा लालवानी स्कूल) ने पुरस्कार जीता। यूएन ह्यूमन राइट्स काउंसिल (UNHRC) का सम्मान मनिभा जैन (सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज) को प्राप्त हुआ। इकोनॉमिक एंड सोशल काउंसिल (ECOSOC) में रहमत सिंह (एपीजे स्कूल, महावीर मार्ग जालंधर) को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। वर्ल्ड इकनोमिक फोरम (WEF) में अनाहिता (एम.जी.एन स्कूल) को पुरस्कार से नवाज़ा गया। मार्वल वर्सेज डीसी में सक्षम (एमजीएन स्कूल) ने शीर्ष स्थान हासिल किया। पीवीएस का पुरस्कार रमनप्रीत (मानव सहयोग स्कूल) को मिला। आईपी जर्नलिस्ट श्रेणी में अक्षी कपिल (कैम्ब्रिज इनोवेटिव) ने बाज़ी मारी वहीं आईपी फोटोग्राफी में वत्सल ढल (एपीजे स्कूल, महावीर मार्ग) को विजेता घोषित किया गया। जी-20 समिति में दिव्यांश गुप्ता (एपीजे स्कूल, महावीर मार्ग) ने पुरस्कार अपने नाम किया। सम्मेलन ने विद्यार्थियों को वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श और समाधान खोजने का अनूठा मंच प्रदान किया, जिसमें उनकी बौद्धिक और रचनात्मक क्षमता की झलक देखने को मिली। इसके बाद बैंड प्रदर्शन ने माहौल को जीवंत कर दिया। इसके साथ ही पंजाब के सभ्याचार का प्रतीक भांगड़ा प्रस्तुत किया गया जिसने उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर नए जोश का संचार किया। तीन दिवसीय कार्यक्रम की झलक दिखाने वाली एक वीडियो का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर प्रतिनिधियों, अतिथियों और दर्शकों ने एक शानदार समारोह का आनंद लिया। समारोह का समापन श्रीमती संगीता निस्तंद्रा जी के संबोधन के साथ हुआ जिसमें उन्होंने सभी प्रतिभागियों आयोजकों और प्रायोजकों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। उन्होंने कहा कि ASMUN 5.0 छात्रों के लिए एक अद्भुत मंच साबित हुआ है जहाँ उन्होंने नेतृत्व, संवाद और निर्णय लेने जैसे महत्वपूर्ण कौशलों का विकास किया।

Check Also

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *