जालंधर कैंट में रक्षा लेखा विभाग का स्थापना दिवस समारोह आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- छेत्रीय लेखा कार्यालय (वेतन), जालंधर छावनी द्वारा दिनांक 01/10/2024 को रक्षा लेखा विभाग स्थापना दिवस मनाया गया । इस उपलक्ष में विभिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इसमें टेबल टैनिस, बैडमिंटन, बच्चो की चित्रकला प्रतियोगिता व विभिन सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल है | छेत्रीय कार्यालय के प्रभारी अधिकारी मंजीत कौर, भा॰र॰ले॰से॰, अपर नियंत्रक ने अपने संबोधन में बताया की रक्षा लेखा विभाग देश की सेना की सेवावों में तत्परता से लगा हुआ है व उनको कुशलता से लेखा परीक्षा, भुगतान व वितीय सलाह सेवाएँ प्रदान कर रहा है | उन्होने अपने संबोधन में कर्मचारियो तथा अधिकारियों को अधिक कुशलता से सेवाए प्रधान करने में योग्य होने का आह्वाहन किया| इस कार्यक्रम में संतोख राज, उप. नियंत्रक, कश्मीरी लाल, वरिष्ठ लेखा अधिकारी, परमिंदर सिंह, वरिष्ठ लेखा अधिकारी, राज कुमार, वरिष्ठ लेखा अधिकारी, योगेश कुमार, वरिष्ठ लेखा अधिकारी, अनिल वर्मा, वरिष्ठ लेखा अधिकारी, अजय शर्मा, वरिष्ठ लेखा अधिकारी और यू. स. भगत, वरिष्ठ लेखा अधिकारी भी मोजूद रहें | इस मौके पर छेत्रीय कार्यालय के प्रांगण में व रामा मंडी स्थित आवासीय कॉलोनी में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें सभी कर्मचारियों व अधिकारियों ने भाग लिया| इसमें आवासीय कॉलोनी में पौधा रोपण का अभियान चला कर, पर्यावरण सुरक्षा का संदेश भी दिया गया |

Check Also

अमृतसर व तरनतारन के डाकघरों में 04 अगस्त 2025 को होगा आई टी 2.0 एप्पलीकेशन का रोलआउट

02 अगस्त 2025 को अमृतसर व तरनतारन के डाकघरों में नहीं होगा जनतक लेन-देन अमृतसर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *