के.एम.वी. द्वारा पूरे श्रद्धाभाव से मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती

के.एम.वी. को गांधी जी ने एक मॉडल कॉलेज मानते हुए औरों के लिए बताया था पथ प्रदर्शक

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महाविद्यालय, जालंधर द्वारा पूरे जोश, उत्साह एवं श्रद्धाभाव के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर विद्यालय के गांधीयन स्टडीज़ सेंटर में एक विशेष प्रोग्राम का आयोजन करवाया गया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस प्रोग्राम में शिरकत करते हुए ज्योति प्रज्वलन के साथ-साथ गांधी जी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस अवसर पर संबोधित होते हुए उन्होंने समूह छात्राओं को गांधी जी के जीवन एवं फलसफे से प्रेरणा लेते हुए उनके द्वारा सत्य, अहिंसा, शांति, स्वच्छता, निष्काम सेवा, स्वदेशी, नारी शिक्षा एवं सशक्तिकरण, आर्थिक आत्मनिर्भरता, एकता, अखंडता आदि के सिद्धांतों पर अमल करने की पुरज़ोर अपील की.

इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय के गांधियन स्टडीज़ सेंटर के द्वारा गांधीवादी विचारधारा के प्रचार एवं प्रसार के लिए किए जाते निरंतर कार्यों की सराहना करते हुए हाशियागत एवं पिछड़े वर्गों की लड़कियों और महिलाओं को निःशुल्क शिक्षा एवं कंप्यूटर, सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर आदि में निपुणता प्रदान करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में डाले जा रहे योगदान की ओर भी सभी का ध्यान केंद्रित किया. उल्लेखनीय है कि गांधियन स्टडीज़ सेंटर से शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं ने विशेष रूप से प्रोग्राम में भाग लेते हुए इस अवसर पर गांधी जी के प्रिय भजनों के गायन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की . मैडम प्रिंसिपल ने इस सफल आयोजन के लिए डॉ. मोनिका शर्मा, डायरेक्टर, गांधियन स्टडीज़ सेंटर द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की. डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, डॉ. गुरजोत, अध्यक्षा, इतिहास विभाग, डॉ. नीरज मेनी आदि भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

Check Also

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस मनाया गया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *