जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल मॉडल टाउन की तरफ से स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया ।इसके अंतर्गत स्कूल की तरफ से मॉडल टाउन में एक रैली निकाली गई। मॉडल टाउन में स्थित शिवानी पार्क में विद्यार्थियों ने इसी से संबंधित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।वहां पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों को भी बच्चों के द्वारा सम्मानित किया गया और देश के प्रति उनके कार्यों की सराहना की गई। विद्यार्थियों द्वारा वहां पर उपस्थित लोगों का साक्षात्कार भी किया गया। उपस्थित लोगों ने स्वच्छता के प्रति एपीजे स्कूल मॉडल टाउन द्वारा चलाए गए इस अभियान की प्रशंसा की और बच्चों के साथ मिलकर यह प्रण लिया कि वे भी इस स्वच्छता अभियान में कदम से कदम मिलाएंगे।
एपीजे एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्षा सम्माननीय सुषमा पॉल बर्लिया जी का भी मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिष्ट एवं सभ्य नागरिक बनाना है ताकि वे एक उज्ज्वल भारत का निर्माण करने में सहयोग दे सके। इस उपलक्ष्य पर स्कूल की प्रधानाचार्या प्रियंका ग्रोवर ने बच्चों को अपने आसपास तथा पर्यावरण को साफ और शुद्ध बनाए रखने के लिए प्रेरित किया ।उन्होंने कहा कि अगर सभी नागरिक मिलकर स्वच्छता की ओर एक-एक कदम बढ़ाएंगे तो हम स्वच्छ भारत का सपना साकार कर सकते हैं। यह कार्यक्रम प्रधानाचार्या प्रियंका ग्रोवर के मार्गदर्शन, मुख्याध्यापिका नम्रता शर्मा तथा सहयोगी अध्यापिकाओं मनिंदर कौर(एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर), अंजलि शाही तथा सुलेखा के सहयोग से संपन्न हुआ।