भारत सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग ने विशेष अभियान 4.0 के प्रारंभिक चरण का शुभारंभ किया

दिल्ली/जालंधर (ब्यूरो) :- भारत सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग (डीओसीए) ने विशेष अभियान 4.0 के प्रारंभिक चरण का शुभारंभ किया है। यह अभियान 17 सितंबर से 1 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता को बढ़ावा देने और विभिन्न मानकों पर लंबित कार्यों को कम करने पर केंद्रित है। विशेष अभियान 4.0 के प्रारंभिक चरण के दौरान, विभाग ने रिकॉर्ड प्रबंधन के माध्यम से अप्रयुक्त फाइलों की पहचान करने और उन्हें हटाने तथा ई-ऑफिस से अतिरिक्त फाइलों को हटाने/बंद करने की योजना बनाई है, जिससे डिजिटल कचरे की समस्या का समाधान हो सके। विभाग के सभी अनुभागों, गलियारों और रिकॉर्ड रूम में भी स्‍वच्‍छता अभियान चलाया जाएगा। विभाग के भीतर प्रभावी परिचालन दक्षता के लिए स्वच्छता, स्वस्थ कार्य वातावरण सुनिश्चित करने के लिए, सचिव (उपभोक्‍ता मामले) श्रीमती निधि खरे ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यालयों का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान, उन्होंने विभिन्न कार्यालयों का दौरा करते हुए कर्मचारियों के साथ वार्तालाप किया और अधिकारियों को बेहतर कार्य वातावरण बनाए रखने और भौतिक फाइलों की समय-समय पर समीक्षा और कुशल रिकॉर्ड रखने की सलाह दी। उन्होंने विभाग के इलेक्ट्रॉनिक कचरे को अलग करने और प्रस्तावित निपटान पर जोर दिया। डीओसीए इन पहलों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है और इस वर्ष भी कार्यकुशलता और स्वच्छता को बढ़ावा देने में और भी अधिक प्रगति करने का लक्ष्य रखता है।

Check Also

लायंस क्लब जालंधर के पूर्व प्रधान स्वर्गीय लायन धर्मपाल छाबड़ा के निमित्त रखें पाठ का भोग एवं रस्म किरया आज 1 से 2 बजे तक

जालंधर/अरोड़ा – लायंस क्लब जालंधर के पूर्व प्रधान स्वर्गीय लायन धर्मपाल छाबड़ा बहुत ही मिलनसार, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *