जालंधर (मोहित) – नीलम महे ने जिला रोजगार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण ब्यूरो, जालंधर के डिप्टी डायरेक्टर के तौर पर कार्यभार संभाला है। इससे पहले वह जिला अमृतसर में इसी पद पर कार्यरत थे।
डिप्टी डायरेक्टर नीलम महे ने युवाओं को जिला रोजगार उत्पत्ति, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण ब्यूरो द्वारा समय-समय पर आयोजित प्लेसमेंट कैम्प और करियर काउंसलिंग का अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा।
उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे रोजगार दफ्तर में अपना ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पंजीकरण सुनिश्चित करें ताकि उन्हें सरकार द्वारा रोजगार एवं स्वरोजगार के संबंध में चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराकर उचित रोजगार के अवसर प्रदान किये जा सकें। इस दौरान नरेश कुमार ने इस दफ्तर में रोजगार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण अधिकारी के तौर पर कार्यभार संभाला।
Check Also
कृषि मंत्रालय ने दक्षिणी राज्यों में कृषि योजनाओं के कार्यान्वयन की मध्यावधि समीक्षा की
दिल्ली (ब्यूरो) :- आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 18 और 19 नवंबर को कृषि एवं …