Wednesday , 14 January 2026

आई.के.जी पी.टी.यू में टीचर्स-डे पर समारोह आयोजित

अध्यन, अध्यापन एवं संरचना का प्रमाण है हरेक अध्यापक : कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल

जालंधर (अरोड़ा) :- अध्यापक भूतकाल सुधारक भी है और भविष्य निर्माता भी है! क्योंकि हरेक अध्यापक अध्यन, अध्यापन एवं संरचना का प्रमाण है ! यह विचार आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) के कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल के हैं! प्रो (डा) मित्तल आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) में टीचर्स डे पर यूनिवर्सिटी में आयोजित भव्य समारोह को बतौर मुख्यातिथि सम्बोधित कर रहे थे! उन्होंने भूतकाल से लेकर वर्तमान तक अध्यापक के बदले सवरूप में भी उसकी निर्माता की पहचान न बदलने का गौरव बताते हुए सभी को अध्यापक दिवस की बधाई दी! यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डा. एस.के. मिश्रा एवं डीन अकादमिक प्रो (डा) विकास चावला ने समरोह में विशेष तौर पर उपस्तिथि दर्ज करवाई एवं मेजबान मंडल की अध्यक्षता की!

स्वागत संदेश में रजिस्ट्रार डा. मिश्रा ने सभी को विशेष दिवस की बधाई दी तथा यूनिवर्सिटी में ऑफिसर्स श्रेणी को अध्यापन से जोड़ने के लिए कुलपति का आभार जताया! उन्होंने अध्यापन के क्षेत्र से जुड़े चैलेंजेस पर अपनी बात रखी! डीन अकादमिक प्रो (डा) विकास चावला ने विद्यार्थियों को पढ़ाने से मिलते सुकुन पर चर्चा की! उन्होंने इस दिवस को पावन दिवस की संज्ञा दी! डीन इंटरनेशनल अफेयर्स एवं एलुमिनी डा.आर.पी एस बेदी ने कक्षा में पढ़ाने से लेकर लेक्चर तैयार करने एवं विद्यार्थियों से जुड़ने के अपने अनुभव साँझा किये! वित्त अधिकारी एवं एक्सपर्ट फैकल्टी डा सुखबीर सिंह वालिया ने अध्यापक की जिम्मेदारियों पर बात रखी! समरोह के अंत में डीन फैकल्टी प्रो (डा) गौरव भार्गव ने सभी का आभार व्यक्त किया! इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभाग के फैकल्टी, अधिकारी एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे! मंच संचालन की जिम्मेदारी डिप्टी रजिस्ट्रार जन सम्पर्क रजनीश शर्मा ने निभाई!

Check Also

ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ, ਜਲੰਧਰ ਵਿਖੇ ਲੋਹੜੀ ਦਾ ਤਿਉਹਾਰ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ

ਜਲੰਧਰ (ਅਰੋੜਾ) :- ਅਕਾਦਮਿਕ ਸਿੱਖਿਆ, ਕਲਚਰਲ, ਖੋਜ, ਖੇਡਾਂ ਅਤੇ ਸਾਹਿਤਕ ਖੇਤਰ ਵਿੱਚ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਪ੍ਰਾਪਤੀਆਂ ਕਰਨ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *