जालंधर (अरोड़ा) :- भारत विकास परिषद् जालंधर समर्पण शाखा ने सांस्कृतिक पखवाड़े में संस्कार तथा सेवा कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते हुए आज शंभू मन्दिर बस्ती गुंजा में गया इस कार्यक्रम के मुख्य मेहमान रमेश विज राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। संस्था के स्टेट कन्वीनर एन के महेंद्रू तथा मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष जी डी कुंद्रा की अध्यक्षता में हुए समारोह में डाक्टर मुकेश खन्ना, गोपाल कृष्ण, अश्वनी शाही एवं बहुत से गणमान्य नागरिक विशेष रूप से सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम का आगाज श्री हनुमान चालीसा तथा बाला जी के पाठ से शुरू किया गया। इसके उपरांत बालाजी संकीर्तन मंडल एवं महिला संकीर्तन मंडली के सदस्यों ने बड़े मनमोहक ढंग से राधा रानी के भजनों की प्रस्तुति दी। “लगन तुम से लगा बैठे, जो होगा देखा जायेगा, तुझे अपना बना बैठे, जो होगा देखा जायेगा”।
जैसे भजनों को सुनकर सभी श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो कर झूम उठे । इस दौरान रमेश विज ने कहा कि समर्पण शाखा लगातार सेवा एवं संस्कार के अनेकों कार्य करते रहते हैं तथा यह शाखा वास्तव में समाज को समर्पित है। शाखा की तरफ से पर्यावरण संरक्षण को लेकर चलाई जा रही मुहिम सराहना योग्य है। स्टेट कन्वीनर एन के महेंद्रू ने भविष्य में किये जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष हमारी शाखा ने सांस्कृतिक पखवाड़े में 20 से 25 प्रकल्प करने का लक्ष्य रखा है। अंत में सभी श्रृद्धालुओं के लिए भोजन प्रशाद इत्यादि की सुचारू रूप से व्यवस्था की गई। इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष अशोक चड्डा, स्टेट कन्वीनर एन के महेंद्रू, गोल्डन सदस्य जी डी कुंद्रा, रमेश विज, स्टेट वाइस प्रेसिडेंट गोपाल कृष्ण, स्टेट कन्वीनर अश्वनी शाही, सतीश कोहली, स्टेट को कन्वीनर भुपिंद्र कुमार कालिया, श्रेष्ठा मल्होत्रा, सीमा, पूनम, शशि रानी, दुर्गा रानी, संगीता तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।