जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल मॉडल टाऊन में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा का आरंभ श्री कृष्ण के मनमोहक भजनों के साथ किया गया।नन्हे मुन्ने विद्यार्थी कृष्ण और राधा की वेशभूषा में मनमोहक लग रहे थे। इस उपलक्ष्य पर कृष्ण जी को झूला झुलाया गया।बच्चों ने कृष्ण जी के सुंदर भजन, श्लोक और कृष्ण जी की छोटी-छोटी लीलाओं को बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। बच्चों ने कृष्ण जी से संबंधित विभिन्न गीतों पर नृत्य करके सबका मन मोह लिया । एपीजे एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्षा सुषमा पॉल बर्लिया छोटी उम्र से ही सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देने और मूल्यों को स्थापित करने में विश्वास रखते हैं। जन्माष्टमी उत्सव हमारे युवा शिक्षार्थियों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं को अपनाने के लिए का एक अद्भुत मंच प्रदान करता है। इस उपलक्ष्य पर स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाचार्या प्रियंका ग्रोवर ने बच्चों के इस सुंदर प्रयास की सराहा तथा जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर शानदार कार्यक्रम आयोजित करने के लिए शिक्षकों के संगठित प्रयासों की सराहना की और सभी को जन्माष्टमी के पावन पर्व की बधाई दी।
Check Also
सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस मनाया गया
जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस …