जालंधर (अरोड़ा) :- स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग, डीएवी कॉलेज जालन्धर के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर द्वारा घोषित एम.ए संस्कृत सेमेस्टर प्रथम के परिणाम में वर्चस्व कायम करते हुए विश्वविद्यालय मेरिट सूची में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। छात्रा रितु सिंगला ने एसजीपीए 8.60 प्राप्त कर प्रथम स्थान, नैन्सी तथा आरती ने 8.20 स्कोर प्राप्त कर द्वितीय स्थान, देवदत्त, सोनाली तथा दर्शना ने 7.80 स्कोर को प्राप्त कर तृतीय स्थान को हासिल किया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की और भविष्य में इसी प्रकार से परिश्रम करते रहने के लिए के लिए प्रेरित किया। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने संस्कृत विभाग के प्राध्यापकों को भी बधाई प्रेषित की।
Check Also
सीटी ग्रुप ने “टेक-सीटी 2024” का आयोजन किया: 2200+ प्रतिभागियों के साथ 7 प्रतियोगिताएं, और 110 स्कूलों ने भाग लिया
जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने एआई-आधारित तकनीकी कार्यक्रम, “टेक-सीटी 2024” की मेजबानी …