जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में सर्वदा बुलंदियों को चूमते ही रहते हैं। अपनी इसी परंपरा को बरकरार रखते हुए पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स के चार विद्यार्थियों दीक्षा खट्टर,प्रणव सिंगला,वासु गुप्ता,रोहिश मरवाहा ने CA की फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए न केवल कॉलेज को गौरवान्वित किया बल्कि अपने अभिभावकों का नाम भी रोशन किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए कहा ईश्वर करे आपका भविष्य भी सुखद एवं खुशहाल रहे और आप अन्य की विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बने ताकि वे भी अपने जीवन में सफलता को हासिल कर सके। कॉलेज आने पर विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। विद्यार्थियों का निरंतर मार्गदर्शन करने एवं उनको प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने कॉमर्स विभाग की अध्यक्ष डॉ मोनिका अरोड़ा , डाॅ पायल अरोड़ा एवं कॉमर्स विभाग के अन्य प्राध्यापकवृंद के प्रयासों की सराहना की और कहा कि वह इसी तरह भविष्य में भी विद्यार्थियों को CA की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए दिशानिर्देश देते रहे।
Check Also
कृषि मंत्रालय ने दक्षिणी राज्यों में कृषि योजनाओं के कार्यान्वयन की मध्यावधि समीक्षा की
दिल्ली (ब्यूरो) :- आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 18 और 19 नवंबर को कृषि एवं …