जालंधर (अरोड़ा) – भारत विकास परिषद् जालंधर समर्पण शाखा ने सांस्कृतिक पखवाड़े में सेवा एवं संस्कार के कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए इण्डो जर्मन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बस्ती दानिशमंदा में पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों (कनिष्ठ वर्ग) में राखी प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया। छोटे छोटे बच्चों ने बहुत मेहनत से सुंदर सुंदर राखियां बनाई।
प्रथम, द्वितीय, त्रितीय आये हुए बच्चों को पुष्प मालाएं तथा मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में स्टेट कन्वीनर एन के महेंद्रू मुख्य मेहमान थे। महेंद्रू ने अपने भाषण में छात्रों को क्यूरी -कुलर गतिविधियों बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि इससे छात्रों में आत्म विश्वास बढ़ता है तथा नैतिक मूल्यों को समझने की क्षमता बढ़ती है । जी डी कुंद्रा ने सभी विद्यार्थियों को बहुत बहुत बधाई दी और कहा कि इसी प्रकार मन लगाकर पढ़ाई कर अपने माता-पिता एवं स्कूल का नाम रौशन कर देश को सशक्त बनाने में सहयोग करें। इस कार्यक्रम में स्टेट कन्वीनर एन के महेंद्रू, गोल्डन सदस्य जी डी कुंद्रा, स्टेट को- कन्वीनर भुपिंद्र कुमार कालिया, डायरेक्टर जगजीत सिंह सैमभी, डा मुकेश खन्ना, पूर्व प्रधान नरेंद्र ग्रोवर, महिला प्रमुख रोजी अत्री, प्रिंसिपल परमिंदर कौर, कत्याल साहब, कमल अत्री तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।