जालंधर (अरोड़ा) :- बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, अमृतसर में 78वाँ स्वतन्त्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर एंड ऑनरेरी कैप्टन सतपाल सिंह, सेना मेडल कमांडिंग अफसर, 1 पंजाब गर्ल्स बटालियन, एन सी सी, अमृतसर मुख्य अतिथि रहे। समारोह का आरम्भ राष्ट्रीय ध्वज फहराने एवं राष्ट्रीय गान की मधुर ध्वनि के साथ हुआ, तत्पश्चात् ‘नशा मुक्त भारत अभियान” शपथ ग्रहण की गई। कार्यक्रम में स्पोर्ट्स विभाग की छात्राओं सहित एन सी सी यूनिट, एन एस एस यूनिट तथा डिसिप्लिन कमेटी की छात्राओं द्वारा सलामी दी गई। सलामी के पश्चात् आदरणीय प्राचार्या एवं मुख्य अतिथि द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” श्रृंखला के अंतर्गत भारत माँ को समर्पित “मौल श्री” पेड़ लगाया गया। उल्लेखनीय है कि इस विशेष अवसर पर देशभक्ति से सराबोर लघु नाटिका “मैं भारत हूँ” एवं प्रदर्शनी प्रस्तुत की गयी, जिसमें भारत के वीर जवानों की शूरवीरता एवं उनके परिवारों के बलिदान को दर्शाया गया।
प्राचार्य डॉ॰ पुष्पिंदर वालिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत एक पौधा देकर किया और इस महत्वपूर्ण अवसर पर कॉलेज के स्टॉफ सदस्यों और विद्यार्थियों को इस स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारे देश को बड़े संघर्ष और कठिनाइयों के साथ आजादी मिली है और इस संघर्ष में देश के युवाओं ने बहुत बड़ा योगदान दिया है। उनके बलिदान के कारण ही हमें स्वतंत्रता दिवस मनाने का अवसर मिला है। इसलिए हमें देश के युवाओं के त्याग और बलिदान को सदैव याद रखना चाहिए और अपने देश को प्रगति के पथ पर ले जाना चाहिए। इस मौके पर मुख्य अतिथि कैप्टन सतपाल सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज के दिन हम शहीदों को याद करते हैं। उन्होंने अपने सैन्य अनुभवों को सबके साथ साझा किया और एक सैनिक के कठिन जीवन के बारे में भी बताया। आदरणीय सुदर्शन कपूर अध्यक्ष स्थानीय प्रबंध कृत्रि समिति ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए अपने वक्तव्य में युवाओं से ईमानदारी और नैतिकता के साथ राष्ट्र निर्माण की दिशा में काम करने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया I हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ॰ अनिता नरेंद्र ने कुशल मंच का संचालन किया। इस समारोह में महाविद्यालय के टीचिंग एवं नॉन टीचिंग विभाग के सदस्यों सहित विद्यार्थी भी उपस्थित थे।