जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का संकल्प लेकर निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है। विद्यार्थियों को जहां एक तरह शैक्षणिक, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया जाता है वहां दूसरी तरफ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी उनको जागरूक किया जाता है। इसी श्रृंखला में कॉलेज के NCC यूनिट द्वारा 2 पंजाब एनसीसी बटालियन के तत्वावधान में 1 कैडेट वन प्लांट की मुहिम चलाते हुए पौधारोपण किया गया। इस मुहिम में विद्यार्थियों ने बड़े जोश एवं उत्साह से भाग लिया।
प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने तो 2 पंजाब एनसीसी बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल विनोद जोशी का इस मुहिम के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए बधाई दी और कहा कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाना हमारे आज के समय की मांग है अगर हम आज भी पर्यावरण संरक्षण के पति सजग नहीं हुए तो आने वाला समय निश्चित रूप से हमारे लिए कठिन होगा। डॉ ढींगरा ने कॉलेज में एनसीसी यूनिट के डॉ नीरज कत्याल एवं मैडम कोमल के प्रयासों की सराहना की और कहा कि वे इसी तरह एनसीसी यूनिट के विद्यार्थियों में अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने का उत्साह बनाए रखें।