अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने मनाया तीज त्यौहार, उत्साह के साथ शामिल हूई महिलाएं

जालंधर (अरोड़ा) :- अलायंस क्लब जालंधर समर्पण की ओर से प्रधान कुलविंदर फुल्ल की अध्यक्षता में तीज महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मास्टर आरव फुल्ल के द्वारा गणेश वंदना से किया गया। महिलाओं ने गीत-संगीत, पंजाबी टप्पे, वोलियां पर गिद्दा व डांस का भरपूर आनंद लिया।कार्यक्रम के आयोजन में प्रथम लेडी जीवन आशा फुल्ल, पुजा बजाज ने सहयोग किया । मिस तीज का ताज राशि शर्मा के सर पर सजा।

अशोक बजाज ने मंच संचालन के साथ साथ गीत-संगीत कार्यक्रम भी किया ।सभी सदस्यों ने भरपूर आनंद लिया। इस मौके पर प्रथम लेडी जीवन आशा फुल्ल, पुजा बजाज, वीना शर्मा, राशि शर्मा, कमलेश गर्ग, सुमन सैनी, अंजु सेतिया, मीनाक्षी शारदा, मधु गंभीर, अंकिता शर्मा, रितु भल्ला, रीना कोहली, बलबीर कौर, बलविंदर कौर व अन्य अलायंस सदस्यगण परिवार सहित उपस्थित हुए। तीज त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

Check Also

आई.वी. वर्ल्ड स्कूल में जालंधर प्रीमियर लीग की शानदार शुरुआत

जालंधर (अरोड़ा) :- जालंधर जिला ओलंपिक एसोसिएशन और जिला क्रिकेट एसोसिएशन की अगुवाई तथा वासल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *