जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में सर्वदा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते रहे हैं। फिजियोथैरेपी विभाग की चतुर्थ वर्ष की छात्रा जसलीन कौर ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 884/1150 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल कर कॉलेज का गौरवान्वित किया जबकि तन्व शर्मा ने 862 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वे इसी तरह मेहनत करते रहेंगे तभी वो जीवन में सफलता को हासिल कर सकते हैं। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने फिजियोथैरेपी विभाग के अध्यक्ष डॉ नीरज कत्याल एवं डॉ नीतिका गुप्ता के प्रयासों की सराहना की।
