केo विo 2 जालंधर कैंट में शिक्षा शपथ के अंतर्गत- ‘एक पेड़ मां के नाम’ आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- पीएमश्री के वि 2 में शिक्षा शपथ के अंतर्गत – एक पेड़ मां के नाम अभियान कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य और अभिभावकों ने पौधरोपण करके किया। एनसीसी कैडेट्स ने इस अभियान में वन कैडेट वन प्लांट अभियान को जोड़कर अपना योगदान दिया।

प्राचार्य रविंदर कुमार ने पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को पेड़ लगाने और उसकी देखभाल करने की अपील की। ईको क्लब प्रभारी कमलेश सागर ने सबको पौधरोपण के साथ देखभाल की जिम्मेदारी निभाने की अपील की। वरिष्ठ शिक्षक भूपिंदर सिंह ने सभी विद्यार्थियों को इसमें भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय में वृक्षारोपण अभियान में अभिभावक व विद्यार्थियों की भागीदारी से जन जागरूकता फैलाई।

Check Also

मेयर वर्ल्ड स्कूल में हुआ भिन्न-भिन्न अंतर्सदनीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

प्रतिभा खेल जिताती है, परंतु टीमवर्क और बुद्धिमत्ता चैंपियनशिप जिताती है जालंधर (अरोड़ा) :- मेज़र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *