धरती को बचाने के लिए डिप्सआई.एम.टीके विद्यार्थियों ने प्राकृतिक को संतुलित करने का दिया संदेश

जालंधर (अरोड़ा) :- डिप्स आई.एम.टीकॉलेज में विद्यार्थियों और टीचर्स द्वारा प्राकृतिक साधनों को बचाने का संदेश देते हुए विश्व प्रकृति सरंक्षण दिवस मनाया गया। पोस्टर मेकिंग, पौधे लगा कर, कविता गायन द्वारा विद्यार्थियों ने बताया कि किस तरह से हम जंगलों और वन्यजीवो को खत्म कर प्रदूषण को बढ़ा कर कई तरह की समस्याओं को बढ़ावा दे रहे। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण को बचाने के विभिन्न तरीकों का संदेश दिया। सभी विद्यार्थियों और टीचर्स ने पर्यावरण को बचाने और हरियाली से युक्त जीवनशैली को अपनाने का प्रण लिया।एमएलएस विभाग द्वारा पोस्टर मेकिंग एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमेविभिन्न विभागों के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें उन्होंने संरक्षण के बारे में अपनी रचनात्मकता, ज्ञान और सार्वजनिक बोलने के कौशल का प्रदर्शन किया।प्रिंसिपल ने उनके प्रयासों की सराहना की और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने में इस तरह की पहल के महत्व पर प्रकाश डाला। श्रीराजविंदर (एचओडी एमएलएस विभाग) ने पेड़ लगाने और जल संरक्षण के लिए कीटनाशकों के न्यूनतम उपयोग के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ हुआ। डिप्स आई.एम.टी कॉलज के प्रिंसपल डा. रवि सिद्धूने विद्यार्थियों की इन गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पर्यावरण हमारी पृथ्वी को संतुलित रखता है। जंगलों में कई तरह के जानवर, कई तरह की जड़ी-बुटिया पाई जाती है, पर कुछ लोग अपने लाभ के लिए वनो और जंगलों को काट देते है। इसलिए हमें लोगों को जागरूक करना चाहिए ताकि वह जंगलों को न काटे क्योंकि यह जंगली जानवर और पेड़ – पौधे पर्यावरण को संतुलित रखने में मदद करते है। उन्होंने बताया की इस प्रतियोगिता में पोस्टर-मेकिंग में बीएससी एफडी 1 सेमेस्टर की ट्विंकल ने प्रथम और भाषण प्रतियोगिता में एमएससी एमएलएस1 सेमेस्टर के अनिकेत शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डिप्स चेन केएमडी सरदार तरविंदर सिंहऔर डिप्स चेन की सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि एक स्वस्थ पर्यावरण स्थिर और बढ़िया समाज की नींव होता है इसलिए पर्यावरण को संतुलित बनाए रखना बहुत ही जरूरी होता है। इसलिए हमें प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करनी चाहिए। आज के समय में जीवन में बदलाव लाना बहुत जरूरी है। वर्तमान समय में हम अगर इस प्रकृति की सुरक्षा करेंगे तो आने वाला भविष्य खुशहाल बनेगा।

Check Also

एच.एम.वी. में एक दिवसीय इंटरएक्टिव सेशन एवं वर्कशॉप का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के डिज़ाइन विभाग द्वारा ‘एंट्रप्रेन्योरशिप एवं स्टार्टअप’ पर एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *