जालंधर (अरोड़ा) :- लायंस क्लब जालंधर ने प्रधान श्रीराम आनंद की अगुवाई में कॉलेज की जरूरतमंद मेधावी छात्रा को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता के रूप में 7500/रूपऐ प्रदान किए। रीजन चेयरमैन मनीष चोपड़ा ने बताया कि समाज में ऐसे बच्चे हैं जिन्हें पढ़ने की ललक और चाहत है, किन्तु आर्थिक अभाव की बजह से पढ़ नहीं पाते , हमारी लायंस क्लब जालंधर ऐसे होनहार बच्चों को प्रोत्साहित करती है और प्रयास करती है कि पढ़ाई में आर्थिक रुकावट ना हो। पूर्व प्रधान ललतेश भसीन, डाक्टर पी जे ऐस अनेजा, हरभजन सिंह सैनी, दिनेश शर्मा ,सीनियर उप प्रधान प्रभजोत सिद्धू, अश्विनी मल्होत्रा सभी ने अपने संबोधन में कहा कि इस नेक कार्य के लिए लायंस क्लब हमेशा ही तत्पर रहता है और 50 साल से लायंस क्लब जरूरतमंद छात्रों को बजीफे देता आ रहा है और आगे भी देता रहेगा। सिद्धू साहब ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर अन्य लायंस सदस्य भी उपस्थित थे।
Check Also
कृषि मंत्रालय ने दक्षिणी राज्यों में कृषि योजनाओं के कार्यान्वयन की मध्यावधि समीक्षा की
दिल्ली (ब्यूरो) :- आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 18 और 19 नवंबर को कृषि एवं …