जालंधर (ब्यूरो) :- डॉ. बी आर अम्बेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जालन्धर में 22 जुलाई से 26 जुलाई के दौरान पाँच दिवसीय हिंदी शब्द संसाधन/ हिंदी टंकण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला का शुभारम्भ प्रो. हरीश मोहन मित्तल, अध्यक्ष, राजभाषा के करकमलों द्वारा हुआ। इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि एवं संचालक श्री अरविंद कुमार, सहायक निदेशक, हिंदी शिक्षण योजना, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार (चण्डीगढ़) ने सरकारी कार्यालयों में हिंदी के प्रयोग के प्रति प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला और बताया कि हिंदी में कम्प्यूटर पर काम करना बहुत ही आसान है, जरूरत है तो बस हिंदी में काम करने के प्रति इच्छाशक्ति की। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक, प्रोफेसर बिनोद कुमार कनौजिया ने आशा व्यक्त की है कि ऐसे आयोजन से संस्थान कर्मियों को हिंदी में काम करने की क्षमता में वृद्धि होगी। संस्थान के कुलसचिव, प्रोफेसर अजय बंसल ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण के आयोजन से संस्थान के कर्मियों को कार्यालय कार्य हिंदी में करने के लिए प्रेरणा मिलेगी, जिससे संस्थान में हिंदी के प्रयोग में बढ़ोतरी होगी तथा राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित वार्षिक लक्ष्य की प्राप्ति में वे अपना शत-प्रतिश्त योगदान देंगे। कार्यशाला के उद्घाटन के अवसर पर डॉ. सतीश कुमार अवस्थी, समन्वयक, राजभाषा, रमणीक कुमार, उप-कुलसचिव (स्थापना), डॉ. गौरव टंडण, उप-कुलसचिव, (लेखा व वित्त), विजय नारायण, सहायक कुलसचिव, स्थापना के साथ-साथ संस्थान के विभिन्न विभागों/अनुभागों से चयनित प्रशिक्षु कार्मिक उपस्थित थे।
Check Also
कृषि मंत्रालय ने दक्षिणी राज्यों में कृषि योजनाओं के कार्यान्वयन की मध्यावधि समीक्षा की
दिल्ली (ब्यूरो) :- आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 18 और 19 नवंबर को कृषि एवं …