हमें गर्व है कि हमने इस शानदार विरासत संस्था में दाखिला लिया है-नई छात्राओं ने एक सुर होकर कहा
जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनामस संस्था, कन्या महाविद्यालय, जालन्धर के द्वारा नई छात्राओं के लिए गाइडेड टूर का आयोजन करवाया गया। स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के द्वारा विशेष रूप से आयोजित करवाई गई इस गतिविधि का मकसद विद्यालय में दाखिला लेने वाली नई छात्राओं को संस्था के स्वर्णिम सफर, गौरवमई इतिहास एवं अमीर विरासत के साथ रूबरू करवाते हुए गुणवत्ता पर आधारित उच्च शिक्षा छात्राओं को प्रदान करने के लिए संस्था द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न इनोवेटिव स्टूडेंट-ओरिएंटेड प्रोग्रामों से अवगत करवाना था। नई छात्राओं को विभिन्न छोटे समूहों में बांटा गया तथा विद्यालय की स्टूडेंट काउंसिल के सदस्यों ने उनका नेतृत्व किया। इस टूर के दौरान छात्राओं को कन्या महा विद्यालय के स्टेट-ऑफ-दि-आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ इस विरासत तथा ऑटोनॉमस संस्था के द्वारा ग्लोबल सिटीजंस तैयार करने के लिए किए जाते प्रयत्नों के बारे में भी बताया गया।
इसके अलावा छात्राओं ने विद्यालय के स्वर्णिम इतिहास की गवाही देते हॉल ऑफ फेम को देखने के साथ-साथ विभिन्न विभागों में सुसज्जित शानदार लैब, हॉस्टल, हैरिटेज बिल्डिंग, वैश्विक सतरीय लाइब्रेरी, हेल्थ क्लब, जिम्नेजियम, ऑडिटोरियम, प्ले ग्राउंड, बोटैनिकल गार्डन आदि का दौरा किया। विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी नई छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए नए सत्र के लिए शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं को कन्या महाविद्यालय द्वारा प्रदान की जाती वैश्विक स्तरीय सुविधाओं से ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित होने के लिए उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि कन्या महाविद्यालय के शानदार परीक्षा परिणाम एवं राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में भूतपूर्व छात्राओं की बनी हुई पहचान इस बात को और पक्का करती है कि कन्या महाविद्यालय गुणवत्ता पर आधारित प्रदान की जाती शिक्षा अंतरराष्ट्रीय सतर के अनुकूल है। इसके साथ ही उन्होंने डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर के द्वारा इस सफल प्रयत्न के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की।