मीटिंग उपरांत मेडिकल कैम्प तथा पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत किया पौधारोपण
जालंधर (अरोड़ा) :- भारत विकास परिषद् जालंधर समर्पण शाखा ने सेवा तथा संस्कार कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए शाखा अध्यक्ष अशोक चड्डा ने रविवार को ई सी मीटिंग का आयोजन हमारे वरिष्ठ सदस्य डा मुकेश खन्ना के निवास स्थान विकास पुरी, टांडा रोड पर किया। मीटिंग में नव निर्वाचित टीम की ताजपोशी के बारे चर्चा हुई और तय किया गया कि अगस्त माह में जालंधर समर्पण की नई टीम का दायित्व कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मीटिंग में एन के महेंद्रू स्टेट कन्वीनर, जी डी कुंद्रा, सतीश कोहली कोषाध्यक्ष, अशोक चड्डा अध्यक्ष, वरिष्ठ सदस्य डा मुकेश खन्ना तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे। मीटिंग के पश्चात स्टेट कन्वीनर एन के महेंद्रू के मार्ग दर्शन से डा मुकेश खन्ना के क्लीनिक पर मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।
जिसमें 57 सत्तावन मरीजों का ब्लड शुगर चेक एवं ब्लड प्रेशर चेक किया गया तथा मरीजों को फ्री में दवाईयां दी गई। तत्पश्चात् पर्यावरण संरक्षण के लिए जी डी कुंद्रा गोल्डन सदस्य एवं स्टेट कन्वीनर एन के महेंद्रू के मार्गदर्शन से, अशोक चड्डा की अध्यक्षता में 23 छायादार पौधे, विकास पुरी पार्क के माली की सहायता से पार्क में लगवाये गये ,जहां पानी का उचित प्रबंध है। इस कार्यक्रम में कालोनी के निवासियों सुमित गौतम, काली घई, संजीव कैरम, अनिल शर्मा, सुधीर कपूर, राजू मदान, डिंपा, खोसला जी, मेहताब ने भरपूर सहयोग दिया तथा कार्य को सफल बनाया।