एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों के लिए करवाया गया ओरिएंटेशन प्रोग्राम

जालंधर (अरोड़ा) :- उत्तर भारत के श्रेष्ठ कॉलेजों में अग्रणी एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर सर्वदा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहता है। कॉलेज के कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग में आए नए विद्यार्थियों का कॉलेज के साथ सामंजस्य स्थापित करने के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम के विषय में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कॉलेज में नए आए विद्यार्थियों के मन में कई तरह के प्रश्न होते हैं जिनका समाधान उन्हें ओरियंटेशन प्रोग्राम में मिल जाता है और इसके माध्यम से वे अपने विभाग के टीचर्स से भी परिचित हो जाते हैं। विभागाध्यक्ष डॉ मोनिका मोगला ने विद्यार्थियों को पिछले वर्षों में विभाग की गतिविधियों एवं उपलब्धियों से परिचित करवाया। डॉ मनीषा शर्मा ने कॉमर्स विषय की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि विषय से जुड़ने के लिए आपको अपने आप को अप टू डेट रखना पड़ेगा और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक स्तर पर होने वाले विभिन्न बदलावों के साथ जुड़े रहना होगा। इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम विद्यार्थियों को विभाग के मैकफोरम से भी परिचित करवाया गया और बताया गया कि इसका सक्रिय सदस्य बनकर आप अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहण करने के प्रति सजग हो सकते हैं तथा अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं। विद्यार्थियों को यह जानकारी दी गई की कॉमर्स ऐसा विषय है जिसका आधार आप अपने व्यापार के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं।जीवन में किसी भी क्षेत्र में आपने आगे बढ़ना हो अगर आपको इस विषय की विस्तृत जानकारी होगी तो कभी भी आपका नुक्सान नहीं होगा।

Check Also

केएमवी की छात्राओं का आदमपुर एयरपोर्ट में प्रतिष्ठित इंटर्नशिप के लिए हुआ चयन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- कन्या महा विद्यालय (स्वायत्त) की बीबीए एयरलाइंस और एयरपोर्ट मैनेजमेंट कार्यक्रम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *